Diwali Cleaning Hacks: घर को साफ-सुथरा रखने के लिए हम सभी अलग-अलग प्रकार के फ्रेगनेस वाले क्लीनिंग प्रोडक्ट का इस्तेमाल कर पोछा लगाते हैं। पोछा लगाने में फर्श पर मौजूद गंदगी को साफ करने में आसानी होती है। इसके साथ ही गहम में अधिकतर पौछा वाले पानी में क्लीनिंग प्रोडक्ट डालते हैं, जिससे कमरा और घर पूरे दिन महकता रहता है। लेकिन क्या आपको पता है कि आप बिना इन प्रोडक्ट और रूम फ्रेशनर के भी घर को महका सकती हैं। इस लेख में आज हम आपको तीन ऐसी चीजों के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसे पानी डालकर पोछा लगाने से आप खूशबूदार कमरा पा सकती है। खासकर त्योहार के मौके पर जब आपके यहां मेहमान आने वाले हो।
पानी में क्या डालकर पोछा लगाना चाहिए
अगर आप अपने घर की फर्श को चमकदार रखने के साथ ही कमरे को खुश्बूदार बनाना चाहती हैं, तो इसके लिए आप किचन में मौजूद बेकिंग सोडा और सिरका डालें। सिरका और बेकिंग सोडा एक प्राकृतिक डिओडराइज़र है। यह किसी भी तरह की बदबू को दूर करने में मदद करता है। अब इसमें लेमन ग्रास, लैवेंडर या यूकेलिप्टस जैसे खुशबूदार तेलों की कुछ बूंदें पानी में मिलाकर फर्श पर पोछा लगाएं।
नींबू और अंगूर के छिलके का करें इस्तेमाल
घर को महकाने के लिए हमें हमेशा महंगे रूम फ्रेशनर पर निर्भर रहने की जरूरत नहीं है। आप घर में मौजूद कुछ आसान और प्राकृतिक तरीकों से फ्रेश और खुशबूदार बना सकते हैं। इसके लिए नींबू, नारंगी या अंगूर के छिलकों को भी पानी में उबालकर उस पानी से फर्श पोछ सकती हैं। इससे आपका घर खुश्बूदार पूरा दिन बना रहेगा।
लौंग-दालचीनी का करें इस्तेमाल
फर्श को साफ करने और कमरे को खुश्बूदार बनाने के लिए लौंग-दालचीनी को पानी में डालकर उबाले। अब इस पानी को नॉर्मल पानी में मिक्स कर पोछा लगाएं। ऐसा करने से फर्श की पूरी गंदगी साफ हो जाएगी। साथ ही कमरे से मक्खियों और बदबू भी दूर हो जाएगी।
मिंट पत्तियों का करें इस्तेमाल
अगर आप हल्की भीनी-भीनी सी खुश्बू से अपने घर को महकाना चाहती हैं, तो इसके लिए पानी में मिंट यानी पिपरमिंट की पत्तियों को पीसकर उनका रस निकालकर मिलाएं। अब इस पानी की मदद से पूरे कमरे में पोछा लगाएं। इसके अलावा आप इसे पानी में उबालकर भी पोछा लगा सकती हैं।
इसे भी पढ़ें-Diwali Sofa Cleaning Hacks: दिवाली की सफाई के बीच गंदे हो गए हैं सोफा कुशन? घर पर इन तरीकों से करें ड्राई क्लीन
इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
Image credit- Freepik
HerZindagi Video
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों