
नकली जीएसटी चालान की पहचान करना मुश्किल हो सकता है, लेकिन कुछ सावधानियां और सूचना की मदद से आप असली और नकली चालान में अंतर कर सकते हैं। देश में GST यानी गुड्स एंड सर्विस टैक्स लागू हुए तकरीबन 7 साल से ज्यादा हो चुका है। लेकिन आज भी कई दुकानदार इसका गलत फायदा उठा रहे हैं। अक्सर खबरों में जीएसटी चोरी और फेक जीएसटी बिल के मामले आते रहते हैं।
दरअसल, बहुत से कारोबारी फेक GST दिखाकर ग्राहकों से टैक्स के नाम पर पैसे वसूलते हैं। जो सरकार के खाते में ही नहीं बल्कि सीधे दुकानदार की जेब में जाता है। इस बात पर गौर करें कि कहीं आप भी तो इस फर्जीवाड़े का शिकार नहीं हो रहे? इन आसान तरीकों से आप इसका पता लगा सकते है। यहां कुछ तरीके बताए गए हैं:

जीएसटी बिल एक दस्तावेज़ है जो एक सप्लायर द्वारा एक खरीदार को बेचे गए सामान या सर्विस के लिए जारी किया जाता है। यह दस्तावेज विक्रेता और खरीदार दोनों के लिए जरूरी होता है, क्योंकि इसमें वित्तीय जानकारी शामिल होती है, जो दोनों पक्षों को अपने टैक्स पेमेंट को निर्धारित करने में मदद करती है।
इसे भी पढ़ें: होटल और रेस्तरां जबरदस्ती नहीं वसूल सकते सर्विस टैक्स, जाने नई गाइडलाइंस
चालान पर दिए गए GSTIN नंबर को GST पोर्टल पर जाकर वेरीफाई कर सकते हैं। अगर नंबर सही नहीं है या निष्क्रिय है, तो चालान संदिग्ध हो सकता है।
प्रत्येक वैध चालान के लिए एक खास तरह का चालान नंबर होता है। चालान पर दिए गए नंबर को चालान जारी करने वाले कारोबार के रिकॉर्ड से मिलान करें।

कई चालानों में क्यूआर कोड होते हैं। क्यूआर कोड को स्कैन करें और यह आपको चालान की डिटेल्स तक ले जाने में मदद करेगा। अगर डिटेल्स मेल नहीं खाती हैं, तो चालान संदिग्ध हो सकता है।
इसे भी पढ़ें: Service Charge: रेस्टोरेंट जबरन आपसे नहीं वसूल सकते हैं सर्विस चार्ज, ग्राहक होने के नाते जानें अपने अधिकार
अगर शिकायत दर्ज करना है तो आप जीएसटी के आधिकारिक पोर्टल पर जा कर कंप्लेंट फाइल कर सकते हैं। इसके अलावा आप cbecmitra.helpdesk@icegate.gov.in पर भी मेल कर के कंप्लेंट कर सकते हैं।
अगर आपको हमारी स्टोरी से जुड़े सवाल हैं, तो आप हमें आर्टिकल के ऊपर दिये गए कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे अपने सोशल मीडिया हैंडल पर शेयर करना न भूलें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए हर जिंदगी से जुड़े रहें।
Image credit: Freepik
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।