herzindagi
bollywood actress deepika padukone comes in glamours world know her life journey main

Happy Birthday Deepika Padukone: बॉलीवुड की इस एक्ट्रेस को देखकर दीपिका पादुकोण ने सीखी मॉडलिंग की ABC

दीपिका पादुकोण भले ही बॉलीवुड की सुपरस्टार हों लेकिन उन्होंने एक्टिंग से पहले मॉडलिंग की ABC बॉलीवुड की एक एक्ट्रेस से चुपके-चुपके सीखी थी।
Her Zindagi Editorial
Updated:- 2019-01-04, 20:00 IST

रणवीर सिंह से शादी के बाद दीपिका पादुकोण इस साल अपना पहला बर्थ डे सेलिब्रेट कर रहे हैं। बॉलीवुड की मस्तानी दीपिका पादुकोण आज भले ही सुपरस्टार हों लेकिन उनके फैंस शायद ये नहीं जानते होंगे कि फिल्मों में आने से पहले दीपिका पादुकोण ने जिस मॉडलिंग करियर को चुना है दरअसल में वो उसमें भी फिट नहीं हो रही थी। दीपिका पादुकोण मॉडलिंग करना चाहती थी। उनकी हाइट और उनका फिगर परफेक्ट था लेकिन बावजूद इसके दीपिका मॉडलिंग नहीं कर पा रही थी। मौके पूरे मिले लेकिन कैमरा के सामने पोज़ कैसे देना चाहिए ये उन्हें आता ही नहीं था।

स्कूल गर्ल दीपिका पादुकोण कैसे बनीं मॉडल

deepika padukone teenage pictures

11th क्लास में पढ़ रही दीपिका पादुकोण ने 16 साल की उम्र में अपना पहला मॉडलिंग कॉन्ट्रैक्ट साइन किया फिर बैंगलौर से मुंबई आना-जाना ऐसा शुरु हुआ कि दीपिका के स्कूल में उनके सभी टीचर्स उनकी अटेंडेंस को लेकर शिकायत करने लगे। दीपिका तो बचपन से ही हीरोइन और मॉडल बनने के सपने देखती थी इसलिए वो अपना काम इन्जॉय कर रही थी।

Read more: दीपिका पादुकोण की शादी की रस्मों से लेकर उनकी वेडिंग रिसेप्शन तक देखें उनके सारे लुक्स

16 साल की उम्र से ही रैम्पवॉक और एड फिल्म शूट करने में दीपिका को बड़ा मज़ा आ रहा था। दीपिका पादुकोण ने किसी तरह काम के साथ-साथ बड़ी मुश्किल से अपने स्कूल की पढ़ाई भी खत्म की और उसके बाद ग्रेजुएशन के लिए दीपिका ने इंदिरा गांधी ओपन युनीवर्सिटी में एडमिशन भी लिया लेकिन वो काम में इस कदर मसरूफ़ हो गई कि उन्होने अपनी ग्रेजुएशन कभी पूरी नहीं की और इस उम्र में दीपिका को ये मौका मॉडलिंग गुरु प्रसाद बिदपा की वजह से मिला था।

यह विडियो भी देखें

 

बॉलीवुड की इस एक्ट्रेस को देखकर दीपिका ने पोज़ करना सीखा

deepika padukone photoshoots

मॉडलिंग शुरु कर चुकी दीपिका पादुकोण जब 18 साल की उम्र में पहली बार मशहूर फोटोग्राफर अतुल कसबेकर से मिली तब अतुल कसबेकर ने दीपिका को देखते ही कहा कि तुम कहां छुपी हुई थी, अगर तुमने मेरी बात सुनी तो मैं तुम्हे स्टार बना दूंगा। इतना ही नहीं अतुल कसबेकर तो दीपिका को देखते ही ये जान गए थे कि दीपिका को खुद भी अपनी खुबसूरती का एहसास नहीं है।

Read more: 2018 Bridal Lehenga: प्रियंका चोपड़ा से लेकर दीपिका पादुकोण तक इन बॉलीवुड एक्ट्रेस के ब्राइडल लहंगे इस साल हुए पॉपुलर

अतुल कासबेकर जानते थे कि दीपिका पादुकोण वो हीरा है जिसे थोड़ा तराशने की जरुरत है। उन्होंने दीपिका से कहा कि वो मलाइका अरोड़ा के साथ फोटोशूट करने वाले हैं, मलाइका से बेहतर कैमरा को कोई नहीं समझता इसलिए मैं चाहता हूं कि जब मैं फोटोशूट करुं तो तुम बैठकर मलाइका को देखना और उससे सीखने की कोशिश करना। दीपिका पादुकोण ने अतुल कासबेकर के कहने पर मलाइका को फोटोशूट के समय ऑब्जर्व किया।

 

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।