रणवीर सिंह से शादी के बाद दीपिका पादुकोण इस साल अपना पहला बर्थ डे सेलिब्रेट कर रहे हैं। बॉलीवुड की मस्तानी दीपिका पादुकोण आज भले ही सुपरस्टार हों लेकिन उनके फैंस शायद ये नहीं जानते होंगे कि फिल्मों में आने से पहले दीपिका पादुकोण ने जिस मॉडलिंग करियर को चुना है दरअसल में वो उसमें भी फिट नहीं हो रही थी। दीपिका पादुकोण मॉडलिंग करना चाहती थी। उनकी हाइट और उनका फिगर परफेक्ट था लेकिन बावजूद इसके दीपिका मॉडलिंग नहीं कर पा रही थी। मौके पूरे मिले लेकिन कैमरा के सामने पोज़ कैसे देना चाहिए ये उन्हें आता ही नहीं था।
स्कूल गर्ल दीपिका पादुकोण कैसे बनीं मॉडल
11th क्लास में पढ़ रही दीपिका पादुकोण ने 16 साल की उम्र में अपना पहला मॉडलिंग कॉन्ट्रैक्ट साइन किया फिर बैंगलौर से मुंबई आना-जाना ऐसा शुरु हुआ कि दीपिका के स्कूल में उनके सभी टीचर्स उनकी अटेंडेंस को लेकर शिकायत करने लगे। दीपिका तो बचपन से ही हीरोइन और मॉडल बनने के सपने देखती थी इसलिए वो अपना काम इन्जॉय कर रही थी।
16 साल की उम्र से ही रैम्पवॉक और एड फिल्म शूट करने में दीपिका को बड़ा मज़ा आ रहा था। दीपिका पादुकोण ने किसी तरह काम के साथ-साथ बड़ी मुश्किल से अपने स्कूल की पढ़ाई भी खत्म की और उसके बाद ग्रेजुएशन के लिए दीपिका ने इंदिरा गांधी ओपन युनीवर्सिटी में एडमिशन भी लिया लेकिन वो काम में इस कदर मसरूफ़ हो गई कि उन्होने अपनी ग्रेजुएशन कभी पूरी नहीं की और इस उम्र में दीपिका को ये मौका मॉडलिंग गुरु प्रसाद बिदपा की वजह से मिला था।
बॉलीवुड की इस एक्ट्रेस को देखकर दीपिका ने पोज़ करना सीखा
मॉडलिंग शुरु कर चुकी दीपिका पादुकोण जब 18 साल की उम्र में पहली बार मशहूर फोटोग्राफर अतुल कसबेकर से मिली तब अतुल कसबेकर ने दीपिका को देखते ही कहा कि तुम कहां छुपी हुई थी, अगर तुमने मेरी बात सुनी तो मैं तुम्हे स्टार बना दूंगा। इतना ही नहीं अतुल कसबेकर तो दीपिका को देखते ही ये जान गए थे कि दीपिका को खुद भी अपनी खुबसूरती का एहसास नहीं है।
अतुल कासबेकर जानते थे कि दीपिका पादुकोण वो हीरा है जिसे थोड़ा तराशने की जरुरत है। उन्होंने दीपिका से कहा कि वो मलाइका अरोड़ा के साथ फोटोशूट करने वाले हैं, मलाइका से बेहतर कैमरा को कोई नहीं समझता इसलिए मैं चाहता हूं कि जब मैं फोटोशूट करुं तो तुम बैठकर मलाइका को देखना और उससे सीखने की कोशिश करना। दीपिका पादुकोण ने अतुल कासबेकर के कहने पर मलाइका को फोटोशूट के समय ऑब्जर्व किया।
Recommended Video
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों