घर में रखें इन सामानों से बनाएं कार क्लीनिंग स्प्रे, नहीं पड़ेगी बाजार जाने की जरूरत

गाड़ी साफ करने के लिए अब महंगे सामानों की जरूरत नहीं होगी। आप चाहे तो कुछ घरेलू चीजों की मदद से भी अपने कार के लिए क्लीनिंग स्प्रे आप बना सकती हैं। 

 

how to make car cleaning spray

गाड़ी खरीदने के बाद उसकी साफ- सफाई में भी काफी ज्यादा खर्च आता है। ऐसे में अगर आप भी घर में अपने कार की सफाई करती हैं तो आपको हम बताएंगे कि कैसे आप खुद से कार के लिए क्लीनिंग स्प्रे बना सकती हैं। क्लीनिंग स्प्रे बनाना इतना भी मुश्किल नहीं है। चलिए जानते हैं कार का क्लीनिंग स्प्रे बनाने का आसान तरीका।

कार क्लीनिंग स्प्रे कैसे बनाएं

homemade cleaner spray for car mirror

  • कार क्लीनिंग स्प्रे बनाने के लिए आपको सबसे पहले एक बोतल पानी लेना होगा।
  • इसमें आपको एक नींबू डालना होगा।
  • इसके बाद इसमें आप डिटर्जेंट पाउडर डालें।
  • इसके बाद आपको इसमें बेकिंग सोडा डालना होगा।
  • इस मिक्षण को अच्छे से मिलाएं।
  • फिर इसे स्प्रे बोतल में डाल दें।

अब आपको जब भी अपनी गाड़ी की सफाई करनी हैं आपको महंगे प्रोडक्ट की नहीं बल्कि इस स्प्रे की जरूरत होगी। इस स्प्रे को आप आसानी से अपनी गाड़ी पर छिड़क सकते हैं। इसके बाद आप माइक्रोफाइबर क्लॉथ की मदद से पूरे कार की सफाई कर सकती है। इससे आपका कार मिनटों में चमकने लगेगा।

स्क्रैच कैसे हटाए

छोटे-मोटे स्क्रैच अगर आपकी कार में लग गई हैं तो आपको उसे रबिंग कंपाउंड की मदद से हटाना चाहिए। ऑनलाइन और ऑफलाइन मार्केट में यह आपको आसानी से मिल जाएगा। यही आप स्क्रैच हटाने के लिए दुकान में अपनी कार को ले जाती हैं तो आपको काफी ज्यादा भुगतान करना होगा।

इसे भी पढ़ें-कार वॉश करते समय इन 3 बातों का जरूर रखें ध्यान

अगर हमारी स्टोरी से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो वो आप हमें आर्टिकल के नीचे दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हरजिंदगी से

आपकी राय हमारे लिए महत्वपूर्ण है! हमारे इस रीडर सर्वे को भरने के लिए थोड़ा समय जरूर निकालें। इससे हमें आपकी प्राथमिकताओं को बेहतर ढंग से समझने में मदद मिलेगी। यहां क्लिक करें

Image Credit - freepik

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP