herzindagi
is homemade pepper spray legal

DIY: अपनी सुरक्षा के लिए घर पर बना यह Pepper Spray जरूर करें इस्तेमाल

महिलाओं के साथ हो रही सैक्शुएल एब्यूज की घटनाओं से परेशान होकर मेरी कलीग की मददर ने एक ऐसा सेफ्टी टूल बनाया जो बेहद मददगार है। आप भी जानें वो क्या है। 
Editorial
Updated:- 2019-12-16, 10:30 IST

16 दिसंबर 2012 को हुए निर्भया केस के बाद से देश की राजधानी की लगभग हर लड़की खुद को अनसेफ फील करती है। राजधानी ही क्यों अब तो तेलंगाना और उन्नाव में हुए दिल दहला देने वाले केस के बाद से तो देश के हर कोने में महिलाएं खुद को अनसेफ महसूस करने लगी हैं। मैं भी उन्हीं में से हूं। एक मीडिया प्रोफेशनल होने के बाद भी मुझे अपनी सेफ्टी को लेकर काफी डर लगने लगा है। खासतौर पर ऑड टाइमिंग्स में जब मुझे किसी जरूरी काम से घर या ऑफिस से बाहर निकलना पड़ता है तो एक बार मैं संकोच जरूर करती हूं। हालाकि मैं आत्मनिर्भर हूं और मुझमें साहस की भी कोई कमी नहीं मगर देश में आए दिन हो रही सैक्शुयल एब्यूज की घटनाओं ने मुझे भी डर की जंजीरों में बांध दिया है।

वैसे तो बाजार में बहुत सारे सेफटी टूल्स आते हैं मगर, मेरी कलीग ने मुझे एक ऐसा सेफ्टी टूल दिया जो उसकी मदर ने उसे घर पर ही बना कर दिया। यह बेहद मददगार हो सकता है। मैं बात कर रही हूं पेपर स्प्रे की। जी हां, मिर्ची वाला स्प्रे आपको बाजार में मेहंगे दामों में मिलेगा। यह कई ब्रांड्स में उपलब्ध है मगर, मेरी कलीग की मदर ने इसे घर में ही बेहद आसानी और थोड़े से समय में बनया है। चलिए हम आपको उनके घर में बने इस खास पेपर स्प्रे को बनाने की विधि बताते हैं। 

इसे जरूर पढ़ें: घबराहट, चिंता या परेशानी की स्थिति में ये Exercise होगी सबसे अच्छी, 2 मिनट में मिलेगा आराम

how to make pepper spray with chili powder

सामग्री 

  • अच्छे प्लो में स्प्रे करने वाली स्प्रे बॉटल 
  • 1 बड़ा चम्मच लाल मिर्च, सबसे तीखी वाली 
  • 1 बड़ा चम्म्च काली मिर्च 
  • पानी 
  • 1 कीप पेपर स्प्रे को बोतल में डालने के लिए 

इसे जरूर पढ़ें: लॉन्च हुआ ‘Sexual Abuse Survivors’ के लिए अनोखा सेफ्टी टूल

 

homemade pepper spray uk

विधि 

  • सबसे पहले थोड़ी मात्रा में पानी लें। इसमें लाल और काली मिर्च डालें और उसे अच्छे से मिला लें। 
  • इसे तबतक मिलाएं जब तक यह पूरी तरह पानी में न घुल जाए। इसके बाद आप इस सामग्री में और पानी मिलाएं। 
  • अगर आप ज्यादा तीखा स्प्रे बनाना है तो आप कम पानी में ही यह मिर्च घोल लें। ऑफिस से निकलने में हो गई है देर रात तो 5 बातों का रखें खास ख्‍याल

यह विडियो भी देखें

  • ध्यान रखें कि यह काम आपको हाथों में ग्लव्ज और आंखों में चश्मा पहन कर करना है। मिर्च से आपके हाथों में जलन हो सकती हैं और अगर यह धोखे से भी आपकी आंखों में चली गई तो आपको बहुत सारी दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है। 
  • अपने साथ टिशु पेपर जरूर रखें। अगर यह स्प्रे थोड़ा सा भी कहीं गिरे तो इसे तरंत ही साफ करें। अगर यह आपके हाथों या शरीर के किसी भी भाग में लगेगा तो आपको जलन हो सकती है। 

 

  • इतना कुछ करने के बाद आपको इस सामग्री को गैस पर रख कर तब तक गरम करना है जब तक इसमें उबाल न आए तब आपको इस सामग्री को गरम करना होगा। इसके बाद आप इसे कीप की मदद से स्प्रे बॉटल में डाल सकती हैं। रेप का एक ऐसा मामला जिसमे रक्षक ही बन गया भक्षक, देखें वीडियो
  • इसे आप टेस्ट जरूर करें कि यह स्प्रे बॉटल से फ्लो में बाहर आ रहा है या नहीं। इस स्प्रे को आप 1 साल तक यूज कर सकती हैं इसके बाद आपको इसे चेंज करना होगा। 

 

आप इसे आसानी से अपने बैग में कैरी कर सकती हैं। यह पूरी तरह से लीगल है आप इसे पब्लिक कंनवेंस में भी कैरी कर सकती हैं।

 

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।