herzindagi
what things use to make homemade colours

लड्डू गोपाल को रंगने के लिए घर पर रखी इन फ्री की चीजों से बनाएं सुगंधित रंग

होली का त्योहार भगवान श्री कृष्ण का प्रिय त्योहार है, इसलिए भक्त भगवान के साथ रंग और गुलाल से होली खेलते हैं। <div>&nbsp;</div>
Editorial
Updated:- 2024-03-18, 14:41 IST

होली का यह पर्व ब्रजधाम यानी मथुरा, वृंदावन, गोकुल, बरसाना और नंदगांव में बहुत धूमधाम से खेली जाती है। भगवान श्री कृष्ण को यह त्योहार बहुत प्रिय है इसलिए भक्त घर पर अपने लड्डू गोपाल के साथ होली के दिन रंग, गुलाल और पिचकारी से होली खेलते हैं। बता दें कि ज्यादातर भक्त बाजार में मिलने वाले रंग और गुलाल से ही लड्डू गोपाल के साथ होली खेलते हैं। ऐसे में यदि आप अपने लल्ला को बाजार से खरीदा हुआ रंग नहीं लगाना चाह रहे हैं, तो हम आपको घर पर ही ऑर्गेनिक तरीके से रंग-गुलाल बनाना सिखाएंगे। घर पर लड्डू गोपाल के लिए कलर बनाना आसान है और यह शुद्ध और खुशबूदार भी है। तो चलिए बिना देर किए घर पर ही हमारे लड्डू गोपाल के लिए शुद्ध रंग बनाने की विधि जानते हैं।

फूलों से बनाएं सूखे रंग

holi colours for laddu gopal

फूलों की मदद से आप लड्डू गोपाल के लिए रंग बना सकते हैं। इसके लिए आप गेंदा, गुलाब, अपराजिता,टेसू और दूसरे रंग के फूलों को धूप में सुखाकर रख लें। फूलों की पंखुड़ियों को अलग करें और उसे मिक्सी में पीसकर पाउडर बना लें। सभी अलग-अलग रंग के फूलों की पंखुड़ियों को अलग-अलग पीसकर बाउल में रखें। फूलों के पाउडर में अब कॉर्न फ्लोर या मैदा मिलाकर और चिकना बना लें। अब फूलों से बने इन अलग-अलग रंग के फूलों में खुशबूदार एसेंशियल ऑयल की कुछ बूंदें मिलाएं और मिक्स कर एयरटाइट कंटेनर में स्टोर करें।

इसे भी पढ़ें: क्या लड्डू गोपाल को बाजार से खरीदा हुआ रंग लगा सकते हैं?

लाल रंग बनाने के लिए अपनाएं ये तरीका

यदि आप लाल रंग बनाना चाह रहे हैं, तो किचन में जाएं और मिक्सी के जार में 5-6 चम्मच हल्दी पाउडर डालें। अब हल्दी में 2 चम्मच नींबू का रस, गुलाब जल या कोई भी एसेंशियल ऑयल ऐड करें। सभी को मिक्स करें और आखिर में एक छोटा चम्मच बेकिंग सोडा डालकर मिक्स करें। थोड़ी ही देर में लाल रंग आपके सामने होगा, चिकनाई और खुशबू के लिए 2 चम्मच कॉर्न फ्लोरऔर ऐसेंशियल ऑयल ऐड करें और सभी को मिक्स कर एयर टाइट कंटेनर में स्टोर करें।

आटे से बनाएं लड्डू गोपाल के लिए रंग

homemade holi colours for laddu gopal

फूड कलर खाने लायक होता है, इसलिए आप इसका उपयोग रंग बनाने के लिए कर सकते हैं। अपने पसंद का फूड कलर लें और उसे कॉर्न फ्लोर, मैदा या फिर बेसन के साथ मिक्स करें। अच्छी खुशबू के लिए खुशबूदार एसेंशियल ऑयल भी डालें। आटे से तैयार ऑर्गेनिक कलर तैयार है, इसकी खुशबू और रंग न उड़े इसके लिए इसे एयर टाइट कंटेनर में स्टोर करें।

इसे भी पढ़ें: इस होली आप भी अपने घर को दें कलरफुल लुक, ट्राई करें ये खास डेकोरेशन आइडिया

 

अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह के और भी आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से। अपने विचार हमें आर्टिकल के ऊपर कमेंट बॉक्स में जरूर भेजें।

Image Credit: Freepik (Instagram-_kanhaji_lover, _laddu_gopal___)

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।