Homemade Ant Killing Solution For Plants: आजकल गार्डनिंग करना कई लोगों को बहुत शौक होता है। इसलिए जब भी किसी को समय मिलता है, वो अपने-अपने गार्डन में खूबसूरत और औषधि प्लांट लगाते रहते हैं।
गर्मी से लेकर मानसून और सर्दी के मौसम में भी कई लोग प्लांट लगाते हैं। अन्य मौसम की तरह सर्दी के मौसम में भी देखा जाता है कि पौधे में चीटियां लग जाती हैं, जिसकी वजह से पौधे खराब होने लगते हैं या मर भी जाते हैं।
पौधे में चीटियां लगती हैं, तो कई लोग चीटियों को भगाने के लिए केमिकल लिक्विड का इस्तेमाल करते हैं, जिकसी वजह से पौधे धीरे-धीरे खराब होने लगते हैं। इसलिए चीटियों को भगाने के लिए होममेड सॉल्यूशन का इस्तेमाल बेस्ट ऑप्शन माना जाता है।
इस आर्टिकल में हम आपको कुछ ऐसे होममेड सॉल्यूशन के बारे में बताने जा रहे हैं, जिनके इस्तेमाल से पौधे में विंटर में लगने वाली चीटियों को चंद मिनटों में भगा सकते हैं और पौधे खराब भी नहीं होंगे।
नीम की खली का इस्तेमाल करें
अगर विंटर में इंडोर प्लांट से लेकर अन्य पौधे में चीटियां लगती हैं, तो उन्हें चंद मिनटों में दूर के लिए नीम की खली एक बेस्ट ऑप्शन हो सकता है। नीम की खली आप किसी भी खाद भंडार से खरीद सकते हैं। फॉलो करें ये स्टेप्स-
- सबसे पहले 4-5 चम्मच नीम खली को 1 लीटर पानी में डालकर अच्छे से मिक्स कर लें।
- अब मिश्रण को स्प्रे बोतल में भर लीजिए।
- इसके बाद इस घोल को पौधों की जड़, तनों, मिट्टी और पत्तों पर स्प्रे करें। इस प्रक्रिया को सप्ताह में कम से कम 2 बार जरूर करें।
- नीम खली स्प्रे की गंध से चीटियां दूर भगाने लगती हैं। इस स्प्रे के छिड़काव से पौधे खराब भी नहीं होते और मिट्टी के लिए फायदेमंद भी होती है।
- नोट: नीम खली का घोल नॉर्मल पानी में ही तैयार करें।
बोरेक्स पाउडर से चीटियों को दूर करें
बोरेक्स पाउडर पौधों को किसी भी किट से सुरक्षित रखने के लिए एक बेस्ट उपाय माना जाता है। इसके इस्तेमाल से पौधे में लगे कीड़े से लेकर जड़ में लगी चीटियों को चंद मिनटों में भगाया जा सकता है। बोरेक्स पाउडर को आप किसी भी कीटनाशक या खाद की दुकान से खरीद सकते हैं। फॉलो करें ये स्टेप्स-
- सबसे पहले 3-4 चम्मच बोरेक्स पाउडर को 1 मीटर पानी में अच्छे से मिक्स कर लीजिए।
- मिश्रण तैयार करने के बाद उसे स्प्रे बोतल में भर लीजिए।
- इसके बाद पौधे की जड़, मिट्टी और पत्तों पर अच्छे से छिड़काव कर दें। इस प्रक्रिया को सप्ताह में कम से कम 2 बार करें।
- सप्ताह में 2 बार मिश्रण का छिड़काव करने से मिश्रण की तेज गंध से पौधों में लगी चीटियां भाग जाएंगी।
- नोट: इस मिश्रण के छिड़काव से पौधे खराब भी नहीं होंगे।
दालचीनी पाउडर का इस्तेमाल करें
दालचीनी एक ऐसी चीज है, जिसका इस्तेमाल लगभग हर भारतीय घरों में होता है। खासकर, खाना यह चाय बनाने में दालचीनी पाउडर का इस्तेमाल खूब किया जाता है। आपको बता दें कि दालचीनी सिर्फ खाने में ही नहीं, बल्कि पौधों में लगी चीटियों को भी भगा सकते हैं। फॉलो करें ये स्टेप्स-
- सबसे पहले 3-4 चम्मच दालचीनी पाउडर को 1-2 मग पानी में डालकर अच्छे से मिक्स कर लें।
- मिश्रण तैयार करने के बाद उसे स्प्रे बोतल में भर लीजिए।
- इसके बाद पौधे की मिट्टी, जड़ और पत्तों पर अच्छे से छिड़काव करके छोड़ दें। इस प्रक्रिया को सप्ताह में दो बार जरूर करें।
- वीक में करीब दो बार मिश्रण का छिड़काव करने से घोल की तेज गंध से पौधों में लगी चीटियां भाग जाएंगी।
- नोट: दालचीनी पाउडर का घोल नॉर्मल पानी में ही तैयार करें।
इसे भी पढ़ें:Gardening Tips: कमरे में ही बनाना चाहती हैं छोटा सा गार्डन? फोलो करें ये अमेजिंग टिप्स
बेकिंग सोडा का इस्तेमाल करें
बेकिंग सोडा एक ऐसी चीज है, जिसके इस्तेमाल से आप किसी भी मौसम में पौधों में लगाने वाली चींटियों को चंद मिटों में भगा सकते हैं। इसके लिए आपको अधिक मेहनत भी करने की जरूरत नहीं है। फॉलो करें ये स्टेप्स-
- इसके लिए सबसे पहले 2-3 चम्मच बेकिंग सोडा को 1 लीटर पानी में डालकर अच्छे से मिक्स कर लें।
- इसके बाद मिश्रण को स्प्रे बोतल में भरकर पौधों पर अच्छे से छिड़काव कर दें।
- सप्ताह में करीब दो बार भी मिश्रण का छिड़काव करते हैं, तो पौधों से चीटियां भाग जाएंगी या मर जाएंगी।
- नोट: इस मिश्रण के छिड़काव से पौधे भी खराब नहीं होते हैं।
अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो, तो इसे फेसबुक पर जरूर शेयर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
Image@freepik
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों