Gardening Tips: कमरे में ही बनाना चाहती हैं छोटा सा गार्डन? फोलो करें ये अमेजिंग टिप्स

जलती-चुभती गर्मी में घर से बाहर निकलकर पौधे की देखभाल करना एक मुश्किल टास्क है। ऐसे में अगर आप कमरे में ही गार्डन बनाने की सोच रही हैं, तो चलिए हम आपकी इसमें मदद करते हैं।

how to build a mini garden in room

Gardening Tips: गार्डनिंग करना लगभग हर महिलाओं को पसंद होता है। मगर, घर के बाहर खाली जगह न होने के कारण वे चाहकर भी गार्डनिंग नहीं कर पाती हैं। इसके अलावा, गर्मियों में कमरे से बाहर निकलकर पौधे लगाना और उसकी देखभाल करना भी काफी चैलेंजिंग होता है। ऐसे में, कुछ के मन में तो कमरे में ही छोटा सा गार्डन बनाने ख्याल आता है।

क्या आप भी आजकल ऐसा ही सोच रही हैं कि काश मेरे कमरे में ही एक गार्डन होता? अगर हां, तो चलिए आज हम आपको कुछ अमेजिंग टिप्स बताते हैं, जिसे फॉलो करके आप अपने कमरे में ही एक गार्डन बना सकती हैं।

कमरे को कैसे बनाएं छोटा सा गार्डन?

room gardening tips

सबसे पहले कमरे को करें खाली

अगर आप घर के किसी एक कमरे को गार्डन में बदलना चाहती हैं, तो इसके लिए सबसे पहले उस कमरे में मौजूद सारे सामान को निकाल दें। ध्यान रहे आपका कमरा ऐसा होना चाहिए जहां पर्याप्त प्राकृतिक रोशनी आती हो। क्योंकि पौधे की अच्छी ग्रोथ के लिए उन्हें सूरज की रोशनी की आवश्यकता होती ही है।

सही पौधे करें सेलेक्ट

how to make a mini garden

कमरे में गार्डन बनाने से पहले आपको यहां रखने वाले सही पौधों का चुनाव करना जरूरी है। ऐसे में, छोटे साइज के पौधे और कम रोशनी वाले पौधों को सेलेक्ट करना बेस्ट ऑप्शन हो सकता है। इसके लिए अफ्रीकी वायलेट, आर्केड, बोनसाई, और फर्न आदि के पौधे बेस्ट हो सकते हैं।

इसे भी पढ़ें-Garden में लगाएं सफेद फूलों वाले ये खूबसूरत पौधे, फ्रेंड्स और रिश्तेदार भी करेंगे तारीफें

प्लांट स्टैंड की करें व्यवस्था

कमरे में गार्डन बनाने के लिए आपको इसे सजाकर रखने की जरूरत पड़ेगी। इसके लिए आप प्लांट स्टैंड को बाजार से पहले ही खरीद लें। इसपर पौधों को सजाकर रखने से यह पूरी तरह से व्यवस्थित और यूनिक दिखेगा। इससे गंदगी भी कम फैलेगी।

इसे भी पढ़ें-अपने गार्डन को फूलों से महकाने के लिए लगाएं ये 5 पौधें

आकर्षक और हल्के गमले को रखें

plants for room gardening

कमरे में अगर आप गार्डन बना रही हैं,तो आपको यह सोचना पड़ेगा कि आपको हल्के और आकर्षक गमले का चुनाव करना चाहिए। यह देखने में भी बेहद खूबसूरत लगेगा और अगर पौधे को उठा कर दूसरे स्थान पर रखना होगा, तो भी प्लास्टिक के गमले को उठाना काफी आसान होगा।

इसे भी पढ़ें-खूबसूरती बढ़ाने के लिए अपने गार्डन में लगाएं ये 4 बॉर्डर फ्लावर प्लांट्स

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही,अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ

आपकी राय हमारे लिए महत्वपूर्ण है! हमारे इस रीडर सर्वे को भरने के लिए थोड़ा समय जरूर निकालें। इससे हमें आपकी प्राथमिकताओं को बेहतर ढंग से समझने में मदद मिलेगी। यहां क्लिक करें

Image credit- Herzindagi, Freepik

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP