herzindagi
 hindi diwas shayari 2025

Hindi Diwas Wishes & Shayari 2025: हिंदी जीवन का आधार है, हमें अपनी मातृभाषा से बेहद प्यार है...हिंदी दिवस के मौके पर अपनों को भेजें ये लाजवाब शायरियां

हिंदी दिवस 2025 पर अपनी मातृभाषा हिंदी के गौरव और आत्मीयता का जश्न मनाएं। यह दिन याद दिलाता है कि हिंदी सिर्फ भाषा नहीं, बल्कि हमारी पहचान, संस्कृति और दिलों को जोड़ने वाली मजबूत डोर है। इस खास अवसर पर अपने प्रियजनों को प्यारी-प्यारी हिंदी शायरियां, दिल छू लेने वाली शुभकामनाएं और सुंदर मैसेज भेजकर मातृभाषा के प्रति प्रेम व्यक्त करें।
Editorial
Updated:- 2025-09-14, 05:13 IST

हिंदी सिर्फ हमारी मातृभाषा नहीं है, आत्‍मा की आवाज है, हमारे दिल की धड़कन और हमारी पहचान का आईना भी है। हर साल 14 सितंबर को हिंदी दिवस मानते हैं, ताकि याद रहे कि हमारी मातृभाषा ही हमें एक-दूसरे से जोड़ती है और विश्व में भारत का मान बढ़ाती है। यह दिवस हमें यह संदेश देता है कि भाषा सिर्फ बोलचाल का साधन नहीं, बल्कि संस्कृति, परंपरा और अपनापन का प्रतीक है। हिंदी की मिठास में ऐसा जादू है, जो दिल से दिल को जोड़ देता है।

इस हिंदी दिवस पर आप इन प्यारी शायरियों के जरिए अपने प्रियजनों को हिंदी की खूबसूरती और गर्व का एहसास दिलाएं। इसके अलावा, हिंदी दिवस पर इन अनमोल शब्दों से अपनों को बताएं कि हिंदी हमारी आत्मा की आवाज है और हर भारतीय का अभिमान है।

हिंदी दिवस विशेज (Hindi Diwas Wishes 2025)

hindi diwas shayari shubhkamanye greetings thoughts wishes

1. हर हिंदुस्तानी की पहचान है हिंदी,
हमारी शान है हिंदी,
हर दिल का अरमान है हिंदी,
एकता और भाईचारे का संदेश है हिंदी।
हिंदी दिवस की शुभकामनाएं

2. हमारी जान है हिंदी,
हमारा सम्‍मान है हिंदी,
हिंदी सिर्फ भाषा नहीं,
भारत का अभिमान है हिंदी।
हिंदी दिवस बेहद शुभकामनाएं

3. बिंदी से बिंदी जुड़ती जाए,
ऐसे ही हिंदी से हिंदी जुड़ती जाए,
हम सभी एक हों,
हिंदी को हर तरफ फैलाएं।
हिंदी दिवस की ढ़ेरों शुभकामनाएं

4. हमारी राष्ट्रभाषा है हिंदी,
भारत का गौरव बढ़ाती है हिंदी,
हिंदी का सम्मान करना कर्तव्य है हमारा,
हर दिल में इसे जगाती है हिंदी।
हिंदी दिवस की शुभकामनाएं

यह विडियो भी देखें

5. दिल की गहराइयों को जो बयां कर पाए,
वो भाषा हिंदी कहलाए,
हिंदी हमारी जान और सम्मान है,
हिंदी हमारी शान और अभिमान है।
हिंदी दिवस की बेहद शुभकामनाएं

हिंदी दिवस शायरी (Hindi Diwas Shayari 2025)

Hindi Diwas ki Shayari

1. जैसे मां का प्यार,
वैसे ही हिंदी की मिठास है,
यह सिर्फ जुबान नहीं,
यह हमारी आत्मा की प्यास है।
हिंदी दिवस की शुभकामनाएं

2. हिंदी है तो हम हैं,
हम हैं तो हिंदुस्तान है,
यह सिर्फ एक भाषा नहीं,
यह हमारे दिलों की शान है।
हिंदी दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं

3. हर भाषा का सम्मान करें,
पर हिंदी का गुणगान करें,
यह हमारी पहचान है,
यह हमारी मातृभाषा है।
हिंदी दिवस बेहद शुभकामनाएं

4. जब तक सूरज-चांद रहेगा,
हिंदी का मान रहेगा,
हिंदी हमारी आत्मा है,
हमारी विरासत है।
हिंदी दिवस की ढ़ेरों शुभकामनाएं

5. हिंदी का मान घटने न पाए,
हिंदी की मिठास हर दिल में समाए,
हमारी मातृभाषा ही हमारी शान है,
इसे बचाना हम सबका अभिमान है।
हिंदी दिवस की ढेरों शुभकामनाएं

इसे जरूर पढ़ें: Hindi Diwas Drawing Ideas 2025: हिंदी दिवस पर बनाएं ये शानदार ड्राइंग और पोस्टर, स्कूल कंम्पीटिशन में मिलेगा पहला प्राइज; यहां देखें आइडियाज

हिंदी दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं (Hindi Diwas ki Hardik Shubhkamnaye)

Hindi Diwas Images with Shayari

1. माथे की बिंदी है हिंदी,
भारत की शान है हिंदी,
हर दिल की धड़कन है हिंदी,
हमारा अभिमान है हिंदी।
हिंदी दिवस की ढ़ेरों शुभकामनाएं

2. जन-जन की भाषा है हिंदी,
भारत की आशा है हिंदी,
यह हर भारतीय की पहचान है,
देश का गौरव है।
हिंदी दिवस की शुभकामनाएं

3. दिल की बात जुबां पर आए,
हिंदी ही रंग लाए,
क्योंकि यह हमारे जज्बातों को सबसे अच्छे से समझाए।
हिंदी दिवस की शुभकामनाएं

4. मां की लोरी जैसी मधुर है हिंदी,
गंगा की धारा जैसी पवित्र है हिंदी,
दिलों को जोड़ने वाली डोर है हिंदी,
भारत की शान और गौरव है हिंदी।
हिंदी दिवस की शुभकामनाएं

5. हिंदी है अपनेपन और प्‍यार का रंग
हिंदी है लफ्जों का संगम
दिल से दिल को जोड़ दे,
ऐसी अनमोल धरोहर है हिंदी।
हिंदी दिवस मुबारक

इसे जरूर पढ़ें: Hindi Diwas Poem 2025: 'हिंदी सिर्फ भाषा नहीं, विरासत है हमारी...' हिंदी दिवस के मौके पर छात्रों के लिए बेस्ट हैं ये कविता और दोहे

अगर आपको हिंदी दिवस पर यह शायरी पसंद आई हों तो इस आर्टिकल को शेयर करना न भूलें। साथ ही, इस आर्टिकल पर अपनी राय हमें ऊपर दिए गए कमेंट सेक्शन में जरूर बताएं। ऐसे अन्य आर्टिकल पढ़ने के लिए हरजिंदगी को फॉलो करें।

Image Credit: Shutterstock 

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।