Shikshak Diwas par Kavita: शिक्षक दिवस एक गुरु और विद्यार्थी के खास रिश्ते का प्रतीक होता है। इस दिन बच्चे अपने शिक्षकों के प्रति आभार व्यक्त करते हैं। हर साल 5 सितंबर को शिक्षक दिवस मनाया जाता है। शिक्षक हमारे केवल स्कूल के टीचर ही नहीं होते, बल्कि माता-पिता भी हमारे लिए शिक्षक के तौर पर ही होते हैं। जब हम जन्म लेते हैं, तो घर में उनसे ही हम कई तरह की चीजें सीखते हैं। गुरु बिना ज्ञान नहीं यह कहावत शिक्षकों के सम्मान के लिए सबसे सही है। टीचर्स केवल ज्ञान ही नहीं देते, बल्कि जीवन जीने का तरीका भी सिखाते हैं। इस मौके पर कहीं छात्र अपने शिक्षकों को कार्ड और गिफ्ट देते हैं, तो कहीं कविताएं सुनाकर उनका सम्मान करते हैं।
1. जीवन के रास्ते पर, आप हमारे मार्गदर्शक,
आपके बताए रास्ते पर, हम चलते हैं निश्चिंत मन से।
आपकी शिक्षा से, हमने जीवन का अर्थ जाना,
आपके आशीर्वाद से, हमने सफलता का शिखर छुआ।
2. कभी डांट कर तो कभी मुस्कुरा कर,
कभी हाथ पकड़ कर लिखना सिखाया
आज हम आपका सम्मान करते हैं,
और आपके योगदान को हमेशा याद रखते हैं।
हैप्पी टीचर डे 2025
3. जैसे दीपक अंधेरे में, प्रकाश फैलाता है,
वैसे ही गुरु, जीवन में ज्ञान जगाता है।
आपकी शिक्षा से, मन हुआ ज्ञानी,
आपके आशीर्वाद से, जीवन बना सुखी।
शिक्षक दिवस पर ढेरों बधाई
4. गुरुवर आप मेरे, ज्ञान के सागर,
आपकी कृपा से, जीवन हुआ उज्ज्वल।
आपने सिखाया, जीने का सही मार्ग,
आपके आशीर्वाद से, मिलता है हर संग।
Happy Teachers Day 2025
5. कदम-कदम पर राह दिखाई, जीवन की सच्चाई सिखाई।
ज्ञान का दीप जलाने वाले, गुरुवर को शत-शत वंदन है।
शिक्षक दिवस की शुभकामनाएं, करते हैं हम बार-बार,
आप ही तो हैं सच्चे शिक्षक, जो देते हमें संस्कार।
शिक्षक दिवस पर ढेरों बधाई
6. शब्द-शब्द में गहरे अर्थ, आपसे ही समझ पाते हैं,
आपसे मिलती शिक्षा ऐसी, जो जीवन को संवारते हैं।
संघर्षों की राह बताकर, आगे बढ़ना सिखलाते,
शिक्षक हो तुम महान, जीवन में रोशनी लाते।
Happy Teachers Day 2025
इसे भी पढ़ें: Teachers Day Shayari: जिन शिक्षकों ने जीवन की राह को बनाया आसान उनके दिन को खास बनाएं, भेजें ये स्पेशल शायरी
7. हर मुश्किल को आसान कर, हमें सही दिशा में चलाते,
आभार आपका, हे गुरुदेव, जो जीवन को सजाते।
आपका साया रहे हमेशा, ये है हम सबकी चाह,
आपके बिना अधूरा है, हमारे जीवन का हर राह।
हैप्पी टीचर डे 2025
8. आपसे मिली है प्रेरणा, सपनों को पंख लगाए,
आप ही तो हमारे सच्चे मार्गदर्शक कहलाए।
शिक्षा की इस ज्योत को हम, हरदम जलाए रखेंगे,
गुरुदेव को जीवन भर हम, हृदय से नमन करेंगे।
Happy Teachers Day 2025
इसे भी पढ़ें: टीचर्स डे पर ये शायरी और कोट्स भेजकर पाएं अपने गुरुओं का आशीर्वाद
9. गुरु बिन ज्ञान न उपजे, गुरु बिन मिलै न मोक्ष।
गुरु बिन लहरे सुमति ना, गुरु बिन मिटे न दोष।।
पढ़ाते हो निस्वार्थ भाव से, देते सदा प्रेरणा।
हे गुरुवर तुम्हें वंदन, शत-शत हो वंदना।।
Happy Teachers Day 2025
10. गुरु की महिमा कहूँ मैं, शब्दों में है अपरम्पार।
शिष्य धन्य हो जाता है, पाकर उनका प्यार।।
शिक्षक दिवस का दिन है, गुरु की महिमा गाओ।
गुरु के बिना ये जीवन, अर्थहीन हो जाओ।।
शिक्षक दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं!
11. गुरु की महिमा से बड़ा, नहीं जग में कुछ और,
गुरु बिना जीवन अधूरा, गुरु ही है सिरमौर।।
ज्ञान का दीपक जला, करते अज्ञान का नाश।
गुरु सरीखे जगत में, कोई नहीं है खास।।
12. गुरुवर के चरणों में, नमन करूं बार-बार।
ज्ञान का अमृत पिलाया, आपने मेरा संसार।
आपकी शिक्षा से, जीवन हुआ प्रकाशित।
आप ही मेरे प्रेरणा स्रोत, आप ही मेरे गुरुजित।
Happy Teachers Day 2025
13. रुदेव आप हमारे मार्गदर्शक,
आपके ज्ञान से हम सफल हुए।
शिक्षक का जीवन पवित्र होता है,
हमारे भविष्य का निर्माण करता है।
14- गुरु वो नहीं जो सिर्फ पढ़ाए,
गुरु वो है जो जीवन बनाना सिखाए।
हर मुश्किल में साथ निभाए,
सही राह पर चलना सिखाए।
15-रोशनी बनकर राह दिखाते हैं,
अंधेरों में दीप जलाते हैं।
शिक्षक ही तो जीवन की पहचान हैं,
जो हमें इंसानियत का पाठ पढ़ाते हैं।
16- गलत राह से बचना सिखाती हैं,
सही मंजिल तक जाना सिखाती हैं।
किताबों से कहीं बढ़कर होती हैं,
मेरी टीचर जो जीना सिखाती हैं।
अगर आपको हमारी स्टोरी से जुड़े सवाल हैं, तो आप हमें आर्टिकल के ऊपर दिये गए कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे अपने सोशल मीडिया हैंडल पर शेयर करना न भूलें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए हर जिंदगी से जुड़े रहें।
Image Credit: Freepik
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।