दिवाली का पावन पर्व नजदीक है, जो भगवान राम के अयोध्या लौटने की खुशी में दीपक जलाने और विधिवत पूजा करने का उत्सव है। इस खास मौके पर हम नए कपड़े पहनकर और घर सजाकर तो तैयार होते ही हैं, लेकिन अपने करीबी जनों को प्यार भरे संदेश और शुभकामनाएं भेजना भी इस त्योहार का अभिन्न अंग है। आप इस शुभ अवसर पर उन्हें कुछ खूबसूरत शायरियां भेजकर भी अपनी भावनाएं व्यक्त कर सकती हैं, और सुख-समृद्धि तथा अपार स्नेह से भरी इस दिवाली की खुशियों को उनके साथ बांट सकती हैं।
1. मां लक्ष्मी का साथ हो,
सरस्वती का हाथ हो,
घर में गणेश का निवास हो,
और मां दुर्गा के आशीर्वाद से,
आपके जीवन में प्रकाश ही प्रकाश हो।
शुभ दिवाली!
2. दीप जगमगाते रहें,
सबके घर झिलमिलाते रहें,
साथ हों सब अपने,
सब यूं ही मुस्कुराते रहें।
3. दीये की रोशनी और अपनों का प्यार,
पटाखों की आवाज से गूंज रहा संसार ,
आपको और आपके परिवार को मुबारक हो दिवाली का त्योहार!
4. दिवाली आए तो दीप जलाएं,
धूम धड़ाका, छोड़ा पटाखा,
जली फुलझड़िया सबको भाए
आपको दिवाली की हार्दिक शुभकामनाएं।
5. गुल ने गुलशन से गुलफाम भेजा है
सितारों ने गगन से पैगाम भेजा है
शुभ हो आपको ये दिवाली
हमने तहे दिल से ये पैगाम भेजा है
हैप्पी दिवाली!
6. आंगन में रंगोली बनाएं
घर के द्वार पर दीये जलाएं
सुख-समृद्धि आपके घर को आए
आपको और आपके परिवार को दीपावली की शुभकामनाएं!
7. दीपक की रौशनी, पटाखों की आवाज
सूरज की किरणे, खुशियों की बोछार
चन्दन की खुशबु, अपनों का प्यार
रोशन हो दीपावाली का त्योहार
हैप्पी दिवाली!
8. खुशियां आपके घर को आएं
दीपो का उत्सव है
आपको बुराइयों से बचाए
आपको दिवाली की शुभकामनाएं!
9. जीवन का अंधेरा दूर हो,
हर खुशियां द्वार पर दस्तक दे,
छा जाए रौनक आपके घर,
यह शुभ दिवाली ऐसी हो।
मेरे दोस्त को दिवाली की दिल से बधाई!
10. दिवाली आई, संग खुशियां लाई
मैसेज का हमारे अब कर दो रिप्लाई
क्योंकि इसी में है आपकी भलाई
देखो आपके चेहरे पर अब है मुस्कान आई।
11. दीपवाली का त्योहार है आया
संग अपने खुशियों की सौगात लाया
बनी रहे जीवन में सुख-शांति
घर में खुशियों का वास हो
आपके परिवार के लिए यह दिवाली खास हो!
हैप्पी दिवाली!
13. घर में दीपक जलाना है
खुशियों को घर में लाना है
सुख-समृद्धि रहे बनी
अपनों के संग बीते ये त्योहार
हैप्पी दिवाली!
14.दीपावली का है त्योहार
खूब पटाखे छोड़ो यार
खाकर मिठाइयां
हो जाये जुबान मीठी
खुशी भर जाए जीवन में हजार
Happy Diwali 2025!
15.जलाओ दिए पर रहे ध्यान इतना
अँधेरा धरा पर कहीं रह न जाए।
Happy Diwali 2025!
16. आपको आशीर्वाद मिले गणेश से
विधा मिले सरस्वती से
धन मिले लक्ष्मी से
प्यार मिले सबसे
दिवाली के अवसर पर यही दुआ है दिल से
Happy Diwali
17दिवाली त्योहार मिलन का है
घर-घर मिलने जाएंगे
दिवाली की शुभकामनाएं
मुस्कुराते हंसते दीप तुम जलाना
जीवन में नई खुशियां हमेशा लाना
Happy Diwali
अगर आपको दिवाली के शुभ अवसर पर अपनों को भेजने के लिए ये प्यार भरी शायरी पसंद आई हों तो इस आर्टिकल को शेयर करना न भूलें। साथ ही, इस आर्टिकल पर अपनी राय हमें ऊपर दिए गए कमेंट सेक्शन में जरूर बताएं। ऐसे अन्य आर्टिकल पढ़ने के लिए हरजिंदगी को फॉलो करें।
Image Credit: Shutterstock, Freepik
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।