herzindagi
image

Hindi Diwas Drawing Ideas 2025: हिंदी दिवस पर बनाएं ये शानदार ड्राइंग और पोस्टर, स्कूल कंम्पीटिशन में मिलेगा पहला प्राइज; यहां देखें आइडियाज

Hindi Diwas Easy Drawing Idea: हर साल 14 सितंबर को हिंदी दिवस मनाया जाता है। इस मौके पर स्कूल, शिक्षण संस्थान में ड्राइंग-पोस्टर प्रतियोगिता आयोजित कराया जाता है। अगर आप इस कंपटीशन में हिस्सा ले रहे हैं, तो आप नीचे बताए गए आइडियाज देख सकते हैं, जो आपको पहला प्राइज दिलाने में मदद करेंगे।
Editorial
Updated:- 2025-09-13, 13:58 IST

Hindi Diwas Drawing Ideas For School Student: प्रत्येक वर्ष 14 सितंबर को हिंदी दिवस का आयोजन शिक्षण संस्थानों में किया जाता है। यह वही दिन है, जब आज से करीब 72 साल पहले साल 1949 को संविधान सभा द्वारा देवनागरी लिपि में लिखी हिंदी को राजभाषा का दर्जा मिला था। हिंदी न केवल एक भाषा बल्कि हमारी पहचान और सांस्कृतिक विरासत का प्रतीक है। यह दिन उन सभी लोगों के लिए खास है जो हिंदी भाषा से प्रेम करते हैं। इस खास मौके पर हर साल स्कूल और कॉलेजों में विभिन्न प्रतियोगिताएं आयोजित कराई जाती है, जिनमें भाषण, कविता पाठ और खास तौर पर ड्राइंग व पोस्टर मेकिंग शामिल हैं। अगर आप भी अपने स्कूल में होने वाले ड्राइंग कंपटीशन में हिस्सा ले रहे हैं, तो इस लेख में आज हम आपके लिए हिंदी दिवस पर ड्राइंग व पोस्टर लेकर आए हैं, जिसे देख आप आइडिया ले सकते हैं।  

हिंदी दिवस प्रतियोगिता ड्राइंग आइडियाज (Hindi Diwas Drawing Ideas 2025)

hindi diwas drawing competition

हिंदी दिवस के मौके पर आप अपने पोस्टर में 'हिंदी हमारी पहचान', 'हिंदी से हम, हम से हिंदी' जैसे नारे या स्लोगन का इस्तेमाल कर सकते हैं। ये आपके संदेश को और भी प्रभावी बनाते हैं।

इसे भी पढ़ें- Hindi Diwas Kab Manaya Jata Hai 2025: हिंदी दिवस क्यों मनाया जाता है? जानें इतिहास और महत्त्व

ब्लैक बोर्ड और स्लोगन के साथ बनाएं ड्राइंग

hindi diwas drawing

हिंदी दिवस के मौके पर हो रही प्रतियोगिता में आप ब्लैकबोर्ड और स्लोगन वाला ड्राइंग बना सकते हैं।

  • इसे बनाने के लिए सबसे पहले एक व्हाइट पेपर लें।
  • अब इसके चारों ओर ब्लू या ब्लैक स्केच से आउटलाइन करें।
  • इसके बाद एक किनारे पर ब्लैक बोर्ड और दूसरे किनारे पर एक पेड़ बनाएं।
  • पेड़ पर हिंदी वर्णमाला अलग-अलग कलर के स्केच पेन से लिखें।
  • फिर पेड़ और ब्लैकबोर्ड के बीच में एक लड़की बनाएं।
  • अब इस ड्राइंग में सफेद-काले और हरे कलर के स्केच से रंग भरें।
  • इसके बाद ऊपर अपना मनपसंद या ऊपर ड्राइंग पर लिखा स्लोगन लिखें।  

यह विडियो भी देखें

धरती और हिंदी वर्णमाला ड्राइंग

hindi diwas poster for school

  • हिंदी दिवस प्रतियोगिता के मौके पर हिंदी विश्वव्यापी दिखाने के लिए यह ड्राइंग बना सकते हैं।
  • इसके लिए एक व्हाइट पेपर लेकर स्केच पेन से आउटलाइन करें।
  • इसके बाद बीच में एक गमला बनाकर उसमें पत्ती वाला पौधा बनाएं।
  • इसके बाद गमले के ऊपर सर्कल बनाकर उसमें अर्थ की आकृति बनाएं।
  • ड्राइंग को और सुंदर बनाने के लिए गमले के बगल में हवा में उड़ते गुब्बारा बनाएं।
  • इसके बाद उसमें रंग भर के किनारे पर हिंदी दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं लिखें।

हिंदी दिवस रिबन ड्राइंग

hindi diwas poster making

  • हिंदी दिवस के मौके पर आप हिंदी दिवस रिबन ड्राइंग बना सकते हैं। इसके लिए सबसे पहले एक खुली किताब बनाएं, जिस पर वर्णमाला लिखें।
  • इसके बाद किनारे पर 3 रंग के गुब्बारे बनाकर उसमें रंग भरें।
  • फिर ड्राइंग की सबसे जरूरी चीज रिबन और उसके किनारे पर दो कबूतर बनाएं, जो रिबन को पकड़ रखा हो।
  • इसके बाद इस रिबन पर हिंदी दिवस लिखें।

ब्लैकबोर्ड रिबन ड्राइंग

hindi diwas poster for school

हिंदी दिवस पर आप अगर पहला स्थान पाना चाहते हैं, तो ब्लैकबोर्ड रिबन ड्राइंग बना सकती हैं। यह बेहद ही आसान और सरल ड्राइंग है, जिसे आप 10 मिनट बनाकर तैयार कर सकते हैं।

  • इसे बनाने के लिए व्हाइट पेज पर लकड़ी वाला ब्लैकबोर्ड बनाएं।
  • इसके बाद इस पर तिरंगा आकृति बनाकर ऊपर रिबन बनाएं।
  • फिर ब्लैकबोर्ड पर हिंदी दिवस और 14 सितंबर लिखें।
  • आखिर में रंग भरकर इसे पूरा करें।

हिंदी वर्णमाला ड्राइंग

hindi diwas drawing 2025

अगर आपकी बहुत अच्छी ड्राइंग नहीं है, तो आपके लिए यह ड्राइंग बेस्ट ऑप्शन है। इसे बनाना बेहद आसान है लेकिन बनने के बाद बहुत सुंदर लगेगी। बस इसके लिए केवल रंगों का चयन अच्छा होना चाहिए।

  • इस ड्राइंग को बनाने के लिए व्हाइट पेज पर तिरंगा आकृति में तीन हिस्से करें।
  • फिर ड्राइंग में बनी पत्ती वाली आकृति पेज पर पेंसिल से बनाएं। बनाए
  • इसके बाद सबसे पहले ऊपर ऑरेंज और नीचे हरा रंग भरें।
  • अब पत्ती को ब्लैक रंग से आउटलाइन करके पत्तियों के बीच में रंग भरें।
  • इसके बाद खाली हिस्से पर हिंदी वर्णमाला ब्लैक पेन या स्केच से लिखें।
  • आखिर में पत्ती के बीच में हिंदी लिखें।

हिंदी दिवस हैंगिग बोर्ड ड्राइंग

hindi diwas drawing idea

  • अगर आप हिंदी भाषा को पूरे देश में फैला हुआ दर्शाना है, तो आप कबूतर संग हिंदी दिवस बोर्ड ड्राइंग बना सकते हैं।
  • इसके लिए सबसे व्हाइट पर पर स्केल और पेसिंल की मदद से एक बोर्ड बनाएं।
  • इसके बाद बोर्ड के ऊपर किनारे से हैंग करने के लिए डोरी जैसी आकृति दें।
  • फिर डोरी को पकड़े हुए उड़ता हुआ कबूतर बनाएं जैसा तस्वीर में दिख रहा है।

पंख-दवात हिंदी दिवस ड्राइंग

Hindi Diwas

  • हिंदी दिवस के खास मौके पर आप पंख दवात हिंदी दिवस को लिखते हुए ड्राइंग बना सकते हैं।
  • इस ड्राइंग को बनाने के लिए व्हाइट पेज के बैकग्राउंड में तिरंगा रंग से कलर करें।
  • इसके पेज एक पेज की आकृति बनाते हुए ऊपर कोने से हल्का मुड़ाव आकृति दें।
  • फिर पेज के नीचे दो किताब बनाकर उसके ऊपर दवात की बोतल और बगल में पंख बनाएं।
  • अब ड्राइंग को रंग भरकर पूरा करें और खाली जगह पर हिंदी वर्णमाला लिखें।

इसे भी पढ़ें-  Hindi Diwas Shayari 2025: हमारी आन-बान-शान है हिंदी...हिंदी दिवस के खास मौके पर अपनों को भेजें ये लाजवाब शायरियां

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

Image Credit- freepik


Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।