April Fools' Day 2025 Jokes: 1964 में आने वाली हिंदी की एकमात्र पिक्चर 'अप्रैल फूल' का बड़ा फेमस गाना है...'अप्रैल फूल बनाया तो उनको गुस्सा आया...तो मेरा क्या कसूर, जमाने का कसूर जिसने दस्तूर बनाया'। आज भी जब किसी दोस्त या परिवार वाले को फूल बनाया जाता है, तो इस गाने को गुनगुना दिया जाता है।
आज का दिन इसी तरह बेहद खास है। इस खास दिन को दुनिया भर में मौजूद मस्ती खोरों के लिए चुना गया है। इस दिन को मनाने का इतिहास 16वीं शताब्दी पुराना है।
कहानी है कि अप्रैल फूल डे की शुरुआत 1582 में फ्रांस में हुई थी, जब ग्रेगोरियन कैलेंडर अपनाया गया था। कुछ लोग पहले नया साल 25 मार्च से 1 अप्रैल तक मनाते थे। जब नया साल 1 जनवरी को कर दिया गया, तो जो लोग पुराने कैलेंडर के अनुसार अप्रैल में नया साल मनाते रहे, उन्हें 'मूर्ख' समझा गया और उन पर प्रैंक्स आजमाए गए। बस फिर क्या था, दुनियाभर में इस दिन को इसी तरह मनाया जाने लगा।
आज अगर आप भी अपने दोस्तों पर मजेदार जोक्स या प्रैंक्स आजमाना चाहें, तो हमारे बताए कुछ जबरदस्त प्रैंक्स नोट कर लें।
परिवार वालों पर करें ये प्रैंक्स (Pranks to Pull on Family)
1. TV को "हैक" कर दें
लिविंग एरिया में लगे टीवी रिमोट के IR सेंसर पर टेप लगा दें, ताकि वह काम न करे। अगर स्मार्ट टीवी है, तो आप गूगल होम या एलेक्सा से कमांड देकर चैनल बदलते रहें। उन्हें समझ नहीं आएगा कि हो क्या रहा है और उन्हें लगेगा कि महंगा टीवी हो गया हैंग!
2. टच स्क्रीन को फ्रीज कर दें-
बहन के फोन की "असेसिबिलिटी सेटिंग्स" में जाकर ग्रेस्केल मोड ऑन कर दें। आप स्क्रीन इन्वर्ट सेटिंग भी ऑन कर सकते हैं, जिससे सबकुछ उल्टा दिखेगा! सबसे बढ़िया उनकी लैंग्वेज सेटिंग को चेंज करके रख दें।
इसे भी पढ़ें: Funny Quotes In Hindi: इन फनी मैसेज और कोट्स के जरिए अपनों के बीच आप भी बांटे खुशियां
3. स्पेशल कुकी का सरप्राइज-
ओरियो बिस्किट लें और उसके बीच की क्रीम निकालकर टूथपेस्ट भर दें। इन्हें प्लेट में सजाकर भाई को चाय के साथ सर्व करें। मिंटी टूथपेस्ट खाते ही मौज हो जाएगी।
4. झूठा बिल भेजकर करें सरप्राइज-
अपने मम्मी के नाम से फर्जी ऑनलाइन शॉपिंग का बिल पापा को भेज दें। अमाउंट इतनी रखें जिसे देखकर पापा के होश उड़ जाएं। न मम्मी को पता होगा क्या हुआ और न पापा समझ पाएंगे...बस आखिर में हंसी के ठहाके ही लगेंगे।
5. प्रोटीन को कर दें स्वैप
आपका भाई जिम जाने से पहले या बाद में प्रोटीन शेक लेता होगा। उसे आप स्वैप कर सकते हैं। जब वह प्रोटीन बोतल में भरकर शेक बनाए, तो उसे आइस टी से स्वैप कर दें। पहला घूंट लेते ही उसका सिर चकरा न जाए, तो कहना!
टेक्स्ट करके भेजें ये प्रैंक्स ( Best Pranks to Pull Over Text)
अगर आप घर बैठे ही किसी को उल्लू बनाना चाहते हैं, तो इन मजेदार टेक्स्ट प्रैंक को जरूर ट्राई करें!
1. अरे, भाई टीवी पर तू कैसे आ गया?
अपने दोस्त को मैसेज करें, "अरे, तुम्हारी फोटो वायरल हो गई! अभी ट्विटर पर टॉप ट्रेंड में है!" फिर कोई रैंडम लिंक भेज दें, जो बस मजाक में बनी हो! इससे वह घबरा कर लिंक खोलेंगे जरूर लेकिन फोटो देखते ही हंस पड़ेंगे।
2. तुम्हारा व्हाट्सएप बैन हो जाएगा-
अपने दोस्तों को एक ट्रिक मैसेज करें। "WhatsApp की नई पॉलिसी आ गई है। अगर तुमने अभी तक 'YES' नहीं भेजा, तो तुम्हारा अकाउंट 24 घंटे में बंद हो जाएगा!" दूसरे नंबर से उन्हें ऐसा मैसेज करें। जैसे ही उनका ‘YES’ आए तुम अप्रैल फूल वाला मीम भेज देना।
3. भाई, जल्दी घर आ...
अपने दोस्त को मैसेज करें, "यार, मैं बहुत बुरी हालत में फंसा हूं, जल्दी घर आजा। वह चिंता करके घर तो आएगा, लेकिन तुम्हें देखकर जब वह कंफ्यूज हो जाएं, तो जोर से चिल्लाकर कहना, ‘अप्रैल फूल’ बनाया!
4. गलत नंबर का कंफ्यूजन
अपनी सहेली को मैसेज करें, "दीदी, आपका ब्यूटी पार्लर कितने बजे तक खुला रहेगा। मुझे शाम की पार्टी के लिए ग्लोइंग फैशियल करवाना है"...जब सहेली रिवर्ट करे, तो कुछ देर ऐसे ही बात करना जैसे आपको उनका नंबर न पता हो।
गर्लफ्रेंड/बॉयफ्रेंड को ऐसे करें प्रैंक (April Fool Pranks For Girlfriend/Boyfriend)
गर्लफ्रेंड और बॉयफ्रेंड को भी थोड़ा-सा परेशान करना तो बनता है। उन्हें आप थोड़ा चिढ़ाकर, मजाक करके, प्यार जताना न भूलें-
1. नकली ब्रेकअप (लेकिन प्यार भरा ट्विस्ट)
अपने पार्टनर को एक सीरियस मैसेज भेजें-"अब और नहीं चल सकता...अब हमें एक-दूसरे से..." आधा मैसेज करके उन्हें मैसेज करें। जब उनका रिवर्ट आए, तो कुछ सेकंड मजाक को खींचने के बाद बताएं कि आप उन्हें अप्रैल फूल बना रहे थे।
2. पासवर्ड भूल जाने का ड्रामा
अपने पार्टनर के फोन या लैपटॉप में लॉग इन करें और कहें- "अरे यार, मैंने पासवर्ड बदल दिया था लेकिन अब भूल गया!" जब वे परेशान हों, तो बताएं कि नया पासवर्ड "ILoveYou" है।
3. नकली प्रपोजल प्रैंक
एक रिंग बॉक्स लें, उसमें एक टॉफी या काजू रख दें और घुटनों पर बैठकर प्रपोज करने का नाटक करें। जैसे ही गर्लफ्रेंड एक्साइटेड होकर बॉक्स खोले, तो कहें- "क्या तुम ये टॉफी मेरे साथ बांटना चाहोगी?" आप दोनों ठहाके मारकर हंसने जरूर लगेंगे।
इसे भी पढ़ें: Husband Wife Funny Quotes in Hindi: पति-पत्नी इन फनी मैसेज के माध्यम से करें मोहब्बत का इजहार, एक-दूसरे को भेजें ये कोट्स
4. कन्फ्यूजिंग टेक्स्ट प्रैंक
आपके बॉयफ्रेंड को जो भी चीज न पसंद हो जैसे टिंडे या लौकी, उसे लेकर टेक्स्ट करें, "हेलो, मैंने तुम्हारा फेवरट लौकी का हलवा बनाया है। जल्दी घर आना, ताकि साथ में खा सकें।" जब वह कॉमेंट करें, तो भूलने का नाटक करें, लेकिन बताएं जरूर कि आप मजाक कर रही थीं।
5. नकली टैटू प्रैंक
कहे कि आपने उनके नाम का टैटू बनवा लिया है और एक फेक टैटू मार्कर से हाथ पर नाम लिखकर फोटो भेजें। फिर रिएक्शन के बाद जरूर कहें, "हैप्पी अप्रैल फूल डे"!
ये ट्रिक्स आप भी आजमाएं और अपने अनुभव हमें जरूर बताएं। अगर आपको लेख अच्छा लगा, तो इसे लाइक करें और फेसबुक पर शेयर करना न भूलना। ऐसे ही लेख पढ़ने के लिए जुड़े रहें हरजिंदगी के साथ।
Image Credit: Freepik
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों