Funny Husband And Wife Jokes In Hindi: आजकल के भागदौड़ भरी जिंदगी में इंसान इतना व्यस्त हो गया है कि दो पल बैठकर हंसी-ठिठोली तक नहीं कर पाता है। आज कई ऐसे पति-पत्नी भी हैं जो एक दूसरे को पूरा समय नहीं दे पाते हैं।
व्यस्त भरी की जिंदगी में जब अपनों के चहरे पर थोड़ी बहुत मुस्कान आ जाती है, तो दिन बन जाता है। इसलिए आपको भी अपनों के चेहरे पर मुस्कान लाने के लिए कुछ फनी मैसेज और कोट्स भेजते रहना चाहिए।
अगर फनी अंदाज में पति-पत्नी एक दूसरे से मोहब्बत का इजहार करना चाहते हैं, तो हम आपके लिए कुछ चुनिंदा फनी शहरी लेकर आए हैं, जिन्हें आप भेज सकते हैं।
फनी हस्बैंड एंड वाइफ कोट्स इन हिंदी (Funny Husband And Wife Quotes In Hindi)
1. पत्नी: जब मैं गाने लगती हूं
तो आप गैलरी में क्यों चले जाते हो?
पति: ताकि लोगों को भ्रम ना हो कि
मैं तुम्हारा गला दबा रहा हूं !
2. महिला- बाबा, मेरे और मेरे पति के बीच प्रेम कम हो गया है.
कोई उपाय बताओ.
बाबा - बेटा, शनिवार को फेसबुक और
रविवार को व्हाट्सएप का उपवास रखो
पहले जैसा प्रेम हो जाएगा !
3. बीवी बनाते समय भगवान बोले,
अच्छी और समझदार बीवी
दुनिया के हर कोने में मिलेंगी,
और फिर भगवान ने दुनिया ही गोल बना दी,
ढूंढते रहो कोना।
फनी हस्बैंड एंड वाइफ स्टेटस इन हिंदी (Funny Husband And Wife Status In Hindi)
4. पत्नी- आप मुझे बार-बार सॉरी मत बोला करो!
पति- क्यों ?
पत्नी- क्योंकि मेरा लड़ने का सारा मूड ही खराब हो जाता है !
इसे भी पढ़ें:Funny Quotes For Family: इन शानदार Funny कोट्स और मैसेज के माध्यम से अपने परिवार में आप भी बांटे खुशियां
5. पत्नी- तुम प्यार करते हो मुझे ?
पति- हां, बिल्कुल शाहजहां की तरह
पत्नी- मतलब मेरे मरने के बाद ताजमहल बनवाओगे?
पति- मैं प्लाट ले चुका हूं पगली, देर तो तू ही कर रही है !
6. पति-पत्नी से: काश तुम शक्कर होती,
कभी तो मीठा बोलती..
पत्नी: काश तुम अदरक होते,
कसम से.. जी भर के कूटती !
7. पत्नी: आपको मेरी सुंदरता ज्यादा
अच्छी लगती है या मेरे संस्कार?
पति: मुझे तो तेरी ये मजाक करने की
आदत बहुत अच्छी लगती है !
फनी हस्बैंड एंड वाइफ मैसेज इन हिंदी (Funny Husband And Wife Messages In Hindi)
8. शादीशुदा व्यक्ति डर-डर के पत्नी से-
सब्जी की शिकायत कर रहा है,
क्या कमाल की सब्जी बनाई, लव यू.
बस थोड़ा नमक ज्यादा है,
मुझे लगता है मार्केट में नमक ही ठीक नहीं आ रहा !
9. पत्नी पति से- मैंने नए डिटर्जेंट से अपना नया सूट धोया
और वो छोटा हो गया. अब क्या करूं?
पति- उसी डिटर्जेंट से नहा भी लो, सूट फिट आ जाएगा !
10. पत्नी- पहले मेरा फिगर पेप्सी की बोतल की तरह थी
पति-वो तो अब भी है
पत्नी खुश होकर-सच
पति- हां, पहले 300 ML की थी
अब 2 लीटर की है !
इसे भी पढ़ें:Funny Quotes In Hindi: इन फनी मैसेज और कोट्स के जरिए अपनों के बीच आप भी बांटे खुशियां
11. पत्नी-पति से-पूरा दिन बस क्रिकेट, क्रिकेट, क्रिकेट,
मैं घर छोड़ कर जा रही हूं,
पति (कमेंट्री करते हुए)- पहली बार कदमों का बेहतरीन इस्तेमाल !
अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो, तो इसे फेसबुक पर जरूर शेयर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
Image@freepik
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों