Hartalika Teej Wishes 2025: सनातन धर्म में तीज-त्योहारों का बेहद महत्वपूर्ण माना जाता है। इन्हीं में से एक हरतालिका तीज व्रत भी है, जो कि आज यानी 6 सितंबर को है। इस दिन सुहागिन महिलाएं और कुंवारी कन्याएं भी हरतालिका तीज व्रत का पालन करती हैं। पूजा के साथ-साथ महिलाएं भगवान से सदा सुहागन रहने का वरदान भी मांगती हैं।
ऐसे में, इस त्योहार के मौके पर अगर आप अपनी सखी-सहेलियों, रिश्तेदारों या करीबियों को हरतालिका तीज की शुभकामनाएं देना चाहती हैं, तो इस आर्टिकल से आइडिया ले सकती हैं। यही नहीं, आप यहां संकलित विशेज, मैसेज और कोट्स को अपनी इंस्टा या व्हाट्सएप स्टोरी के कैप्शन में भी इस्तेमाल कर सकती हैं।
हरतालिका तीज विशेज इन हिंदी (Hartalika Teej Wishes in Hindi)
1. आपकी जोड़ी को हमेशा खुशियों की मिठास मिले!
तीज के इस शुभ अवसर पर,
आपके जीवन में सुख-शांति मिलती रहे।
2. मेहंदी से सजे इन हाथों में हरी चूड़ियां खनकती है
तीज के पावन मौके पर सुहागिनें रूप रंग से सजती हैं !
हरतालिका तीज की शुभकामनाएं !
3. आपका तप रंग लाए
मां अपना आर्शीवाद बरसाए
घर आपके खुशहाली आए
आप पिया का ढेर सारा प्यार पाएं
हरतालिका तीज की शुभ कामनाएं।
हरतालिका तीज कोट्स इन हिंदी (Hartalika Teej Quotes in Hindi)
4. सोलह श्रृंगार कर मां गौरी की तरह रखें उपवास
मन में होगी श्रद्धा तो मिलेगा भगवान शिव जैसा परिवार !
हरतालिका तीज की शुभकामनाएं!
5. दिल की श्रद्धा और सच्चे विश्वास का
तीज का त्यौहार है मधुर प्यार का !
Happy Hartalika Teej 2025!
6. कठिन तपस्या कर गौरी
ने तब शिव को पाया था
इस कठिन व्रत में गौरी
ने वर्षों ध्यान लगाया था।
इसे भी पढ़ें-हरतालिका तीज के दिन राशि अनुसार पहनें इन रंगों की चूड़ियां, मिलेगा सौभाग्य का आशीर्वाद
हरतालिका तीज मैसेज इन हिंदी (Hartalika Teej Message in Hindi)
7. सखी तेरी चुनरी रहे लाल हमेशा
सदा रहे होंठों पर मुस्कान
हमेशा बरसे घर में शिव-पार्वती का आशीर्वाद
यही है दिल से दुआ
Happy Hartalika Teej 2025!
8. हरतालिका तीज पर मांगो शिव-पार्वती से अखंड सुहाग का वरदान,
भगवान शिव जी पूरी करेंगे तुम्हारी आस
हरतालिका तीज 2025 की शुभकामनाएं…!
9. सब का करते हैं बेड़ा पार,
शिव-पार्वती की भक्ति में डूबा सारा संसार
मुबारक हो आपको हरतालिका तीज का त्योहार
इसे भी पढ़ें-हरतालिका तीज के दिन क्या करें और क्या न करें?
हरतालिका तीज की हार्दिक शुभकामनाएं (Hartalika Teej ki Hardik Shubhkamnaye)
10. पेड़ों पर झूले, हंसी की फुहार
मुबारक हो आपको, तीज का त्यौहार।
11. मेहंदी से सजे हाथ
नव-विवाहित की खनकती चूड़ियों
और घेवर की मिठास
मुबारक हो आपको हरियाली तीज का त्यौहार !
12. आज हरतालिका तीज पर मांगो
शिव-पार्वती से अखंड सुहाग का वरदान
भगवान शिव जी पूरी करेंगे तुम्हारी आस !
13. मेहंदी की महक से, हरे रंग की खुशबू छाई,
तीज के इस पावन अवसर पर, दिल में नई उमंग आई।
झूले पर बैठी सखियां, गीत गाती जाएं,
तीज की इस मस्ती में, सबके दिल झूम जाएं।
हरतालिका तीज 2025 की शुभकामनाएं !
इसे भी पढ़ें-हरतालिका तीज के शुभ अवसर इन मैसेज से अपनों को दीजिए शुभकामनाएं
इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही,अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ
Image credit- Freepik
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों