herzindagi
hardik koffee with karan

हार्दिक पांड्या से खफा हुए लोग, महिलाओं ने बताया शर्मनाक

हार्दिक पांड्या ने महिला-विरोधी कई आपत्तिजनक टिप्पणियां की जिसके बाद उन्हें सोशल मीडिया पर ट्रोल किया जा रहा है। 
Her Zindagi Editorial
Updated:- 2019-01-08, 16:55 IST

Koffee with Karan के हालिया एपिसोड ने कई लोगों को नाराज किया है। शो में मेहमान बनकर आए क्रिकेटर केएल राहुल और हार्दिक पांड्या की बातों से लोग काफी नाराज है। दरअसल इस शो में हार्दिक पांड्या ने महिला-विरोधी कई आपत्तिजनक टिप्पणियां की जिसके बाद उन्हें सोशल मीडिया पर ट्रोल किया जा रहा है। 

इस शो के होस्ट करण जौहर दोनों क्रिकेटरों से उनकी निजी जिंदगी के बारे में बातें करते हैं। इस दौरान हार्दिक पांड्या अपनी महिला मित्रों से नाइट क्लबों में मिलने और उनसे जुड़ी बातें करने लगते हैं जिसमें महिला विरोधी कई आपत्तिजनक बातें होती हैं। 

hardik koffee with karan

हार्दिक ने बताया कि वो नाइट क्लब में महिलाओं की बातों से ज्यादा उन्हें देखने पर फोकस करते थे। साथ ही पांड्या ने इस बारे में भी बात की, कि कैसे उनकी फैमली यौन गतिविधियों को काफी सहज तौर पर लेती हैं।

Read more: “पत्नी के साथ गलत हरकतें हो रही थी और 100 लोग वीडियो बना रहे थे”

हार्दिक ने एक वाकया सुनाया कि जब वे अपने माता-पिता के साथ एक पार्टी में गए थे। वहां उन्होंने पार्टी में मौजूद लड़कियों के साथ उनके ‘सीन’ के बारे में पूछा जिसके बाद हार्दिक ने कुछ लड़कियों की ओर इशारा किया और कहा, "ये वाली, ये वाली और ये वाली।“ 

hardik koffee with karan

हार्दिक पांड्या ने की महिला विरोधी बातें 

करण जौहर ने केएल राहुल से उनके एक शर्मिंदगी भरे पल के बारे में पूछा जब उनके कमरे में उनकी मां को कंडोम मिला था और उन्होंने पिता से उन्हें डांटने के लिए कहा था। पिता ने उनकी खूब पिटाई लगाई थी लेकिन बाद में सुरक्षित यौन संबंध बनाने को लेकर उनकी तारीफ भी की थी। 

Read more: फियरलेस नाडिया, इस हंटरवाली की कहानी जानिए

इसके बाद हार्दिक पांड्या भी इस मामले में कूदे और कहा कि उनकी सेक्स लाइफ को लेकर उनके माता-पिता को कोई आपत्ति नहीं रही। उन्होंने बताया कि वो अपने माता-पिता को बताते थे कि ‘वो आज करके आये हैं’ हार्दिक की बात पर करण को विश्वास नहीं हो रहा था कि ऐसी बातों के लिए एक परिवार इतना सहज भी हो सकता है। 

यह विडियो भी देखें

More For You

 

हार्दिक पांड्या को उनके इस रवैये के लिए सोशल मीडिया पर खरी-खोटी सुनाई जा रही है। हार्दिक पांड्या की टिप्पणियों पर नाराजगी जाहिर करते हुए ज्यादातर ट्वीट्स में उन्हें महिला-विरोधी और शर्मनाक बताया गया है। कुछ यूजर्स ने ना सिर्फ हार्दिक पंड्या की टिप्पणियों पर अपनी निराशा जाहिर की बल्कि इस एपिसोड को प्रसारित करने के लिए शो को भी कोसा। 

 

 

 

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।