भारत में हर वर्ष 5 सितंबर को शिक्षक दिवस बड़े ही आदर और उत्साह के साथ मनाया जाता है। यह दिन उन शिक्षकों को सम्मान और आभार प्रकट करने का अवसर होता है, जो हमारे जीवन को दिशा देने में अहम भूमिका निभाते हैं। शिक्षक न सिर्फ हमें पढ़ाते हैं, बल्कि हमारे व्यक्तित्व को भी निखारते हैं और हमें बेहतर इंसान बनने की राह दिखाते हैं।
यह दिन भारत के पूर्व राष्ट्रपति डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन की जयंती के उपलक्ष्य में मनाया जाता है। वे एक महान शिक्षक, दार्शनिक और विचारक थे। उनके छात्रों ने उनके जन्मदिन को शिक्षक दिवस के रूप में मनाने का सुझाव दिया था। तब से यह दिन पूरे देश में शिक्षकों के योगदान को याद करने और उनके प्रति कृतज्ञता व्यक्त करने के लिए समर्पित है।
शिक्षक समाज के निर्माण में एक मजबूत नींव की तरह होते हैं। वे हमें न केवल ज्ञान देते हैं, बल्कि सोचने की क्षमता, सही-गलत की पहचान और सामाजिक मूल्यों की समझ भी प्रदान करते हैं। वे हमें जीवन की राह में आगे बढ़ने के लिए प्रेरित करते हैं और हमारे अंदर आत्मविश्वास पैदा करते हैं।
आज के समय में, शिक्षक दिवस पर छात्र अपने गुरुओं को गिफ्ट, ग्रीटिंग कार्ड और शुभकामनाएं देकर उनका आशीर्वाद लेते हैं। यह परंपरा एक भावनात्मक जुड़ाव को दर्शाती है, जो गुरु-शिष्य के रिश्ते को और मजबूत बनाती है।
अगर आप भी अपने शिक्षक को इस दिन विशेष महसूस कराना चाहते हैं, तो एक सुंदर और दिल से बना हुआ टीचर्स डे ग्रीटिंग कार्ड उन्हें जरूर भेंट करें। इससे न केवल उन्हें खुशी मिलेगी, बल्कि यह आपके आभार का भी एक सुंदर तरीका होगा।
गुरु तेरे उपकार का,
कैसे चुकाऊं मैं मोल,
लाख कीमती धन भला,
गुरु हैं मेरे अनमोल
हैप्पी टीचर्स डे!
गुरु ग्रंथन का सार है, गुरु है प्रभु का नाम,
गुरु अध्यात्म की ज्योति है, गुरु है चारों धाम.
शिक्षक दिवस की बधाई!
यह विडियो भी देखें
जीवन को चलते रहना है, लौ इसकी झिलमिल जलती है।
जीवन के हर चौराहे पर, बस कमी तुम्हारी खलती है।
जीवन की कठिन सी राहों पर, मैं तुम्हारा आशीष चाहूँगा।
जो राह तुमने है दिखाई , मैं औरों को दिखलाऊंगा।
शिक्षक दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं!
गुरु वो दीपक हैं,
जो खुद जलते हैं,
दूसरों के जीवन में
प्रकाश भरते हैं।
ज्ञान का सागर,
संस्कारों का संग,
गुरु से ही जीवन में
आती है उमंग।
वो डांट में छुपा प्यार,
हर शब्द में उपकार।
गुरु का ऋण न चुका पाएंगे,
उनकी दी राह पे चलते जाएंगे।
गुरुर्ब्रम्हा गुरुर्विष्णु गुरुर्देवो महेश्वरः
गुरुः साक्षात्परब्रह्मा तस्मै श्री गुरुवे नमः
गुरु गोविन्द दोऊ खड़े, काके लागूं पांय,
बलिहारी गुरू अपने गोविन्द दियो बताय।
गीली मिट्टी अनगढ़ी, हमको गुरुवर जान,
ज्ञान प्रकाशित कीजिए, हम समर्थ बलवान।
इसे जरूर पढ़ें - टीचर और स्टूडेंट के रिश्ते को खूबसूरती से दर्शाती हैं बॉलीवुड की ये 10 फिल्में
टीचर के लिए बुक शेप ग्रीटिंग कार्ड बनाना एक अनूठा और उनकी सराहना और सम्मान प्रकट करने का विशेष तरीका है।
पेपर क्विलिंग की मदद से ग्रीटिंग कार्ड बनाने के लिए यूट्यूब या अपने बड़ों की मदद लें। आप अपने शिक्षक को अतिरिक्त विशेष महसूस कराने के लिए उसके पसंदीदा रंग का उपयोग कर सकते हैं।
अगर आप अपने टीचर को स्पेशल फील कराना चाहते हैं, तो आप एक पेपर लें और वह सब कुछ लिख लें जो आप अपने गुरु के लिए महसूस करते हैं। इससे बेहतर और कुछ नहीं हो सकता है।
इसे जरूर पढ़ें - Teacher's Day: शिक्षक दिवस के अवसर पर अपने प्यारे गुरुजनों को भेजें से शुभकामनाएं सन्देश
अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह के और भी आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से। अपने विचार हमें आर्टिकल के ऊपर कमेंट बॉक्स में जरूर भेजें।
Image Credit- HerZindagi
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।