
शिक्षक दिवस लगभग हम सब के लिए खास होता है क्योंकि, हर किसी के जिंदगी में एक न एक कोई ऐसा व्यक्ति ज़रूर होता है जो प्रिय गुरु यानि शिक्षक होता है। 5 सितंबर एक ऐसा दिन है जिस दिन अपने शिक्षकों के मार्ग दर्शन को लोग याद करते हैं और इस दिन फ़ोन, जाकर मिलना या सन्देश भेजकर शिक्षक दिवस की बधाई देते हैं। ऐसे में अगर आप भी अपने शिक्षक को कुछ बेहतरीन सन्देश भेजना चाहते हैं, तो इस लेख में हम आपको कुछ बेहतरीन शुभकामनाएं सन्देश के बारे में बताने जा रहे हैं। इनमें से किसी भी सन्देश को अपने प्रिय शिक्षक को भेंज सकते हैं, तो आइए जानते हैं।
1-दिया ज्ञान का भंडार हमें
किया भविष्य के लिए तैयार हमें
है आभारी उन गुरूओं के हम
जो किया कृतज्ञ अपार हमें
शिक्षक दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं।

2-गुरु का स्थान सबसे उंचा,
गुरु बिन कोई ना दूजा
गुरु करें सबकी नाव पार,
गुरु की महिमा सबसे अपार।
हैपी टीचर्स डे 2021!
3-इन कमल चरणों में हमको स्थान दो
ले शरण अपनी हमें सम्मान दो
तुम तलक आने की हमको राह दो
ऐसा गुरुवर ही हमें भगवान दो
शिक्षक दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं!

4-आपके जैसा टीचर पाना किसी आशीर्वाद से कम नहीं है,
मेरी दुनिया बदलने के लिए थैंक्यू टीचर।
शिक्षक दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं!
इसे भी पढ़ें:टीचर और स्टूडेंट के रिश्ते को खूबसूरती से दर्शाती हैं बॉलीवुड की ये 10 फिल्में
5-अज्ञान को मिटा कर,
ज्ञान का दीपक जलाया है।
गुरु कृपा से मैंने
ये अनमोल शिक्षा पाया है।
हैप्पी टीचर्स डे!

6-सही क्या है, गलत क्या है, ये सबक पढ़ाते हैं आप,
सच क्या है, झूठ क्या है, ये समझाते हैं आप,
जब सूझता नहीं कुछ तो राहों को सरल बनाते हैं आप।
शिक्षक दिवस की शुभकामनाएं!
7-जीने की कला सिखाते शिक्षक,
ज्ञान की कीमत बताते शिक्षक,
पुस्तकों के होने से कुछ नहीं होता,
अगर मेहनत से नहीं पढ़ाते शिक्षक!!
हैप्पी टीचर्स डे!

8-आप ही मेरे मार्गदर्शक हैं,
आप ही जीवन का प्रकाश स्तंभ हैं।
शिक्षक दिवस की शुभकामनाएं!
इसे भी पढ़ें:नहीं रहे सिद्धार्थ शुक्ला, देखें रश्मि देसाई और सिद्धार्थ शुक्ला की Lovey-Dovey Pictures
9-गुरु तेरे उपकार का,
कैसे चुकाऊं मोल,
होवे है कीमत हीरे-मोती की,
पर गुरु होवे है अनमोल,
टीचर्स डे की शुभकामनाएं!

10-गुरुर्ब्रह्मा गुरुर्विष्णुः गुरुर्देवो महेश्वरः।
गुरुः साक्षात् परं ब्रह्म तस्मै श्री गुरवे नमः
शिक्षक दिवस की शुभकामनाएं!
अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
Image Credit:(@freepik)
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।