
गुरु गोविंद सिंह जयंती सिख धर्म के दसवें गुरु, गुरु गोविंद सिंह जी के जन्मोत्सव के रूप में मनाई जाती है, जो साल 2025 में 27 दिसंबर, शनिवार को पड़ रही है, और इसे 'प्रकाश पर्व' के रूप में श्रद्धापूर्वक मनाया जाता है, जिसमें गुरुद्वारों में विशेष प्रार्थनाएं, नगर कीर्तन और लंगर आयोजित किए जाते हैं, साथ ही खालसा पंथ और 'वाहेगुरु जी का खालसा, वाहेगुरु जी की फतेह' के सिद्धांतों का स्मरण किया जाता है। आप इस दिन गुरू गोविंद सिंह के संदेशों को अपने खास लोगों को भी भेज सकते हो, ताकि वो भी इनके संदेशों से प्रेरणा और सीख प्राप्त कर सके।

1. सिख धर्म के दसवें गुरु की शिक्षाएं हमें साहस, धर्म और कर्तव्य का मार्ग दिखाती रहें।
गुरु गोविंद सिंह के पद चिन्हों पर आगे बढ़ाती रहे।
गुरु गोविंद सिंह जयंती की हार्दिक शुभकामनाएं
2. धर्म की रक्षा और न्याय के मार्ग पर चलने की प्रेरणा हमें हमेशा मिलती रहे।
उनकी शिक्षाओं से जीवन में साहस और आदर्शों का प्रकाश हमेशा फैलता रहे।
Guru Gobind Singh Jayant 2025
3. वीरता और ज्ञान हमेशा हमें धर्म की ओर प्रेरित करे।
साहस और शिक्षाओं से हमारा जीवन सदैव समृद्ध और धर्मपूर्ण बना रहे।
गुरु गोविंद सिंह जयंती की हार्दिक शुभकामनाएं
4. उनकी सीख हमें हमेशा ईमानदारी, साहस और न्याय का मार्ग दिखाती रहे।
उनके आदर्श और प्रेरणा हमारे जीवन में हमेशा रोशनी की तरह चमकाते रहे।
गुरु गोविंद सिंह जयंती की हार्दिक शुभकामनाएं

5. साहस, धर्म और न्याय की राह पर चलें।
गुरु गोविंद सिंह की जयंती पर उनके किए गए कामों को याद करें।
गुरु गोविंद सिंह जयंती की हार्दिक शुभकामनाएं
6. आशीर्वाद मिले गुरु का
जिंदगी बने निराली
गोबिंद सिंह की कृपा हो
हर घर में छाए खुशहाली
हैप्पी गुरु गोविंद सिंह जयंती 2025
यह भी पढ़ें- महिला सिख योद्धा माई भागो कौन थीं? मुगल सेना को अकेले चटाई थी धूल...इतिहास के सुनहरे पन्नों में दर्ज है नाम
7. वाहे गुरु का आशीष सदा मिले
ऐसी है कामना मेरी
गुरू की कृपा से आएगी
घर-घर में खुशहाली
गुरू गोविंद सिंह जयंती की शुभकामनाएं
8. सर पर मेरे रहे गुरुवर का हाथ
हरपल हरदम वो मेरे साथ
है विश्वास वही राह दिखाएंगे
मेरे सारे बिगड़े काम बनाएंगे
Guru Gobind Singh Jayant 2025

9. चिड़िया नाल मैं बाज लड़ावां
गीदड़ां नू मैं शेर बणावा
सवा लाख ते एक लड़ावां
तां गोबिंदसिंह नाम धरावां
Guru Gobind Singh Jayant 2025
10. जब आप अपने भीतर बैठे अहंकार को मिटा देंगे आप
वास्तविक शांति होगी प्राप्त
गुरू गोविंद सिंह जयंती की शुभकामनाएं
11. परमपिता परमेश्वर के नाम के अलावा कोई नहीं
ईश्वर के सेवक इसी का चिंतन, सबसे ऊपर
हमेशा रहेगा उनका सिर ऊपर
Guru Gobind Singh Jayant 2025

12. राज करेगा खालसा
बाकी रहे न कोए
वाहे गुरु जी का खालसा वाहे गुरु जी की फतेह
Guru Gobind Singh Jayant 2025
13. भै काहू को देत नहीं, नहीं भय मानत आन
गुरु के बिना किसी भी व्यक्ति की
नहीं मिलती इश्वर की प्राप्ति
गुरु गोविंद सिंह जयंती की बधाईयां
14. खुशियां और आपका जन्म जन्म का साथ हो,
हर किसी की जुबां पर आपकी ही बात हो
जीवन में कभी कोई मुसीबत आए तो
आपके सिर पर गुरु गोबिंद सिंह जी का हाथ हो
Guru Gobind Singh Jayant 2025
15. तेरे किए गए कामों से चलती है जिंदगी मेरी
जब भी आए कोई मुशकिल
तू ही दिखाए मुझको मंजिल
गुरु गोविंद सिंह जयंती की बधाईयां
अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।
Image Credit-Freepik
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।