Raksha Bandhan Wishes & Quotes 2025: कभी हंसाता-कभी रुलाता... हर बात पर मुझे चिढ़ाता है मेरा भाई, इस रक्षाबंधन पर इन मैसेज और कोट्स के जरिए आप भी भेजें राखी की बधाई

Happy Raksha Bandhan Quotes 2025: शादी या काम की वजह से आज कई भाई-बहन ऐसे हैं जो एक-दूसरे से दूर रहते हैं। कभी भाई नौकरी में बिजी होने के कारण घर नहीं आ पाता, तो कभी शादी के बाद बहन मायके नहीं पहुंच पाती। ऐसी स्थिति में रक्षाबंधन पर मिलने की जगह सिर्फ कोट्स और शायरी ही रह जाते हैं, जो एक-दूसरे को विश करने और अपने जज्बात जाहिर का तरीका होते हैं।
image

Happy Raksha Bandhan Message 2025:भाई-बहन का रिश्ता बहुत खास होता है। बचपन से लेकर बड़े होने तक, चाहे वे कितनी भी लड़ाई क्यों न करें, उनका प्यार कभी कम नहीं होता। कभी खिलौनों के लिए तो कभी टीवी के रिमोट के लिए, उनकी छोटी-मोटी तकरार चलती रहती है। लेकिन यही नोक-झोंक उनके रिश्ते को और भी गहरा बनाती है। रक्षाबंधन के दिन भी जब बहन भाई को राखी बांधती है, तो तोहफे या मिठाई को लेकर मजाक में झगड़ा हो ही जाता है। यह सब उनके अटूट प्यार का ही एक हिस्सा है।

यह रिश्ता सिर्फ मस्ती-मजाक तक ही सीमित नहीं है। जब भी किसी मुश्किल में भाई-बहन एक-दूसरे का साथ देते हैं। अगर कोई बाहर वाला उनके बीच आए तो दोनों एक-दूसरे की ढाल बनकर खड़े हो जाते हैं। इसी खास और प्यारे रिश्ते का जश्न मनाने के लिए, लोग अक्सर रक्षाबंधन पर खूबसूरत शायरी और कोट्स शेयर करते हैं। अगर आप भी अपने भाई को विश करने के लिए ऐसे ही कोट्स और शायरी की तलाश में हैं, तो आप बिल्कुल सही जगह पर हैं। यहां आपको भाई-बहन के इस प्यारे रिश्ते पर दिल को छू लेने वाली शायरियां और कोट्स मिलेंगे।

रक्षा बंधन विशेज (Raksha Bandhan Wishes 2025)

1- छोटी-सी शैतान-सी, पर दिल से है मेरी जान,
हर वक्त लड़ना-झगड़ना है इसका रोज का काम।
कभी चुपके से मिठाई खा जाए, कभी कर दे किताबें गुम,
फिर भी इस बहन के बिना, लगता है घर पूरा सूना-सुन।
Raksha Bandhanki Shubhkamnaye

happy rakhi wishes and quotes in hindi1

2- नकचड़ी मेरी बहन, स्टाइल में रहती है टॉप,
हर बात पर दिखाए एटीट्यूड नॉन-स्टॉप।
सेल्फी की दीवानी, ड्रामे में नंबर वन,
फिर भी उससे प्यारी नहीं कोई दूसरी बहन
Happy Rakhi 2025

3- हर रोज किसी ना किसी बात पर लड़ता है,
बिना वजह ही गुस्सा दिलाता है।
पर जब आंख में आ जाए एक आंसू भी,
तो सबसे पहले वही पास आता है।
Happy Rakhsha Bandhan 2025

रक्षा बंधन कोट्स 2025 (Happy Raksha Bandhan Quotes 2025)

Raksha Bandhan Quotes 2025

4-.शैतान मेरा भाई, दिनभर करता है तंग,
कभी खींच लेता बाल, कभी छुपा दे मेरा फन।
झगड़ते हैं हम जैसे बिल्ली-चूहे की जोड़ी,
फिर भी उसके बिना सूनी लगे ये दुनिया सारी।
Happy Rakhi Brother

5- गुस्सा दिलाने में माहिर है मेरा भाई,
तंग करना जैसे हो उसकी पढ़ाई।
पर जब कोई दुख दे दे मुझे ज़रा सा,
तो कहता है – 'अब मेरी बहन को छेड़ा किसने भाई!'
Happy Rakhi My Bro..

6- मुझे हर बार फंसा देता है मेरा भाई,
खुद भाग जाए और कहे – ‘इसकी गलती थी मैंने नहीं किया कुछ!’
शरारतों में मास्टर, बातों में बड़ा चालाक,
फिर भी उसके बिना लगता है घर एकदम बोर और शांत
Happy Raksha Bandhan Shaitan Bhai

रक्षा बंधन मैसेज 2025 (Raksha Bandhan Message 2025)

Raksha Bandhan Message 2025

7- . हर सुबह मेरी नींद उड़ाता है शोर मचा कर,
खुद खा जाए चॉकलेट, फिर बोले – 'किसने कहा वो तेरी थी?'
शरारतों में उसका कोई जवाब नहीं,
मगर इस नालायक के बिना जिंदगी लगती है अधूरी।

8- हर बार मम्मी की डांट मुझ पर ही आ जाती है,
क्योंकि मेरा भाई मासूम बनकर बच जाता है।
खुद मचाए तूफान, नाम मेरा ले जाए,
ऐसे मुझे हर बार फंसाए कि इंस्पेक्टर भी धोखा खा जाए!

9- झगड़ा करने के बाद मुझे मनाने आ जाता है,
गुस्से में भी मेरी फिक्र जताता है।
कभी चुपचाप चॉकलेट थमा देता है हाथों में,
तो कभी बिना बोले मेरे पास बैठ जाता है।
शरारती है, जिद्दी भी है थोड़ा,
मगर मेरा भाई है सबसे प्यारा।

इसे भी पढे़ं-Raksha Bandhan Gift Ideas 2025: राखी पर पैसे या चॉकलेट नहीं बल्कि अपनी बहन को दें ये खास गिफ्ट, जेब पर भी नहीं पड़ेगा भारी

रक्षा बंधन स्टेटस (Raksha Bandhan Status 2025)

Raksha Bandhan Status 2025

10-. कभी हंसाता, कभी रुलाता,
हर बात पर मुझे चिढ़ाता।
शैतान है पर दिल का साफ,
भाई मेरा है सबसे खास।

11- मम्मी मुझे डांटती है, तो वो मुस्कुराता है,
पीछे खड़ा होकर चुपके से चिढ़ाता है।
कभी आंखों से इशारा, तो कभी हंसी दबा कर भागता है,
ऐसा है मेरा भाई — हर पल मुझे सताता है।

12-तेरी राखी की डोरी में बंधा है मेरा विश्वास,
हर जन्म में मिले तू, यही है मेरी आस।
तेरे बिना अधूरी सी लगती है हर खुशी,
मेरी प्यारी बहन, तू है सबसे खास।

इसे भी पढ़ें-Raksha Bandhan Shayari for Brother & Sister 2025: रक्षाबंधन के मौके पर अपने भाई-बहन को इन खूबसूरत शायरी के माध्यम से दीजिए बधाई

happy rakhi wishes and quotes in hindi

13-.कभी बहस, कभी तकरार,
हर दिन का है यही व्यवहार।
पर जब कोई दुख दे जाए,
तो सबसे पहले यही गले लग जाए।

14- बचपन की यादें, वो तकरार की बातें,
छोटे-छोटे झगड़े और प्यार की सौगातें।
हर रिश्ते से बढ़कर है ये नाता,
भाई-बहन का रिश्ता सबसे पवित्र और सच्चा।

15- भाई मेरे तुम हमेशा खुश रहना
अपने मन की हर बात मुझसे कहना
मई समझूंगी तुम्हें हर परिस्थिति में
क्योंकि हमारा रिश्ते जैसे कोई अनमोल गहना
हैप्पी रक्षाबंधन!

16-राखी के धागे में बंधा है विश्वास,
हम भाई बहन ही हैं एक दूरे की आस
हमारा रिश्ता है सबसे खास।
रक्षाबंधन की ढेरों बधाई प्यारे बहन भाई

अगर हमारी स्टोरी से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो आप हमें आर्टिकल के कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे।
साथ ही आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से।
image credit- freepik

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP