लोक आस्था का महापर्व छठ पूजा बिहार, यूपी के साथ ही देश के कई हिस्सों में बड़े ही उत्साह से मनाया जा रहा है। इसकी शुरुआत 5 नवंबर 2024 से हुई है और इसका समापन 8 नवंबर को होगा। बता दें कि महिलाएं परिवार में सुख-समृद्धि, संतान की दीर्घायु, सौभाग्य और खुशहाली जीवन के लिए 36 घंटे का निर्जला व्रत रखती हैं। यही कारण है कि हिंदू धर्म में छठ पूजा की गिनती सबसे मुश्किल व्रतों में होती है। अगर आप इस मौके पर अपने खास दोस्तों और रिश्तेदारों को शुभकामनाएं, संदेश देना चाहते हैं, तो उन्हें छठ पूजा से जुड़े ये विशेज, कोट्स या मैसेज भेज सकते हैं।
छठ का व्रत देता संतान को दीर्घायु का वरदान,
ये छठ आपके जीवन में भी लाए उमंग।
उल्लास और खुशियां अपार,
मुबारक हो आपको छठ का त्योहार!
छठ का पर्व विशेष रूप से सूर्य उपासना का संदेश देता है।
इसमें हर भक्त चाहता है कि उन्हें छठी मैया का आशीर्वाद मिले और हो जीवन में नव प्रकाश हो।
गेहूं का ठेकुआ, चावल के लड्डू,
खीर,अन्नानास, नींबू और कद्दू,
छठी मैया करें हर मुराद पूरी, बांटे घर-घर लड्डू…
जय छठी मैया शुभ छठ पूजा!
Happy Chhath Puja 2024!
सद्विचार ,सदाचार, प्रेम और भक्ति,
यही है सूर्य देव को, प्रसन्न करने की शक्ति।
छठ पूजा की हार्दिक शुभकामनाएं
कांचे बांस के बहंगिया,
बहंगी लचकत जाए,
गउरा के गोदिया में सूरज भगवान बस जाए,
छठ पूजा की अनगिनत बधाई!
कदुआ भात से होती है पूजा की शुरुआत,
खरना के दिन खाते हैं खीर में गुड़ और भात
सांझ का अर्घ्य करता है जीवन में शुभ शुरुआत,
सुबह के अर्घ्य के साथ पूरी हो आपकी हर मुराद।
छठ पूजा की हार्दिक शुभकामनाएं!
छठ से शक्ति मिले, सूर्यदेव दें तेज,
इस छठ पर जीवन में, नए उजाले का हो प्रवेश।
Happy Chhath Puja 2024!
सबके दिलों में हो सबके लिए प्यार,
आने वाला हर दिन लाए खुशियों का त्योहार,
इस उम्मीद के साथ आओ भुलाकर सारे गम,
छठ पूजा का हम सब करे अभिनंदन।
छठ पूजा की हार्दिक शुभकामनाएं!
छठ मां बहन हैं, सूर्य देव हैं उनके भाई,
हमारी तरफ से आपको, छठ पर्व की बहुत- बहुत बधाई।
उग रहल बा सूरज देव,
आस पूरा करिहें सबके,
छठी मइया के किरिया बा,
सुख-समृद्धि लेके आवे सबके।
छठ पूजा के ढेर सारी शुभकामनाएं!
खुशियों का त्योहार आया है
सूर्य देव से सब जगमगाया है
खेत खलिहान धन और धान
यूं ही बनी रहे आपकी शान
Happy Chhath Puja 2024!
रथ पर होकर सवार, सूर्य देव आएं आपके द्वार,
सुख सम्पत्ति मिले आपको अपार,
छठ पर्व की शुभकामनाएं करें स्वीकार।
जब चिड़िया बाग में चहचहाती है
छठ मैया तब प्यार बरसाती है
सब के जीवन में खुशियां भर जाती है
छठ पूजा की हार्दिक शुभकामनाएं
मंदिर की घंटी, आरती की थाली,
नदी के किनारे सूरज की लाली,
जिंदगी में आए खुशियों की बहार,
आपको मुबारक हो छठ का त्योहार।
छठ का पर्व सब के लिए रहे खास
आप अपने लक्ष्यों को करें प्राप्त।
हमेशा बना रहे आपका जीवन खुशहाल,
परिवार के सभी सदस्यों पर बना रहे
सूर्य देव व छठी मइया का आशीर्वाद..
छठ पूजा की हार्दिक शुभकामनाएं,
बरसे हम सब पर छठ माता का आशीर्वाद।
मुबारक हो सबो छठ पूजा का त्योहार।
छठ पूजा के महापर्व पर
छठ मां की जय हो!
धन और समृद्धि से भरा रहे घर,
हर कार्य में आपकी विजय हो।
Happy Chhath Puja 2024!
सात घोड़ों के रथ पर सवार सूर्य देवता आएं आपके द्वार,
किरणों से भर जाए आपका घर संसार,
मुबारक हो आपको छठ का त्योहार।
छठ पूजा की शुभकामनाएं
निसर्ग को वंदन करें, मन में श्रद्धा और स्नेह भरें
छठ पूजा के शुभ अवसर पर,
आओ दिल से एक दूसरे को याद करें।
छठ पूजा की हार्दिक शुभकामनाएं!
घाट किनारे खड़े हो कर करेंगे हम सूर्य देव को नमन
पूरी हो आपकी हर कामना और दुखों का हो शमन।
छठ पूजा की हार्दिक शुभकामनाएं!
इसे भी पढ़ें- छठी मईया आइल बनके उजाला...खुल जाए रउआ किस्मत के ताला, इस महापर्व पर अपनों को भेजें मजेदार छठ पूजा की शायरी
छठ मैया आशीर्वाद दे इतना कि हर जगह आपका नाम हो,
दिन दोगुना-रात चौगुना काम हो,
घर और समाज में आप करें राज,
ये कामना है मेरी आपके लिए आज,
छठ पूजा की ढेरों शुभकामनाएं।
छठ का है आज पावन दिन,
मिलकर मनाओ प्यारा त्योहार,
आज करो सूर्य देव की पूजा।
Happy Chhath Puja 2024!
इसे भी पढ़ें- Chhath Puja Sandhya Arghya Time 2024: बिहार से लेकर यूपी तक छठ पूजा पर संध्या अर्घ्य का समय है अलग-अलग? जानें अपने शहर का टाइम
सुबह उगा है सूरज, अर्घ्य सांझ को देना है,
पूरे दिन हमें छठ मैया का नाम लेना है,
अगली सुबह जीवन में नई खुशहाली लाएगी,
छठ मैया आपके सब मनोरथ पूरे कर जाएगी।
छठ पूजा की हार्दिक शुभकामनाएं!
उगते सूर्य के पूजन से प्राप्त हो आपको यश कीर्ति,
अस्त होते सूर्य से मिले अच्छे स्वास्थ्य का वरदान,
छठी मैया के आशीर्वाद से आपके परिवार में बनी रहे खुशियां अपार।
आपके पूरे परिवार को छठ पर्व की हार्दिक शुभकामनाएं!
इस छठ पूजा में जो तू चाहे वो तेरा हो,
हर दिन खूबसूरत और रातें रोशन हों।
कामयाबी चूमती रहे तेरे कदम हमेशा,
Happy Chhath Puja 2024!
इसे भी पढ़ें- छठ के पहले दिन नहाए खाए का ऐसा होता है भोग, थाली में शामिल करें ये चीजें
छठ पर्व की यह शुभ घड़ी,
आपके जीवन में नए अवसरों की शुरुआत हो..
सूर्य देव और छठी मैया की कृपा से,
आपकी सभी मनोकामनाएं पूर्ण हों।
गुलशन-गुलशन हो जाती है,
कोयल जब गीत सुनाती है।
हर दिल मधुर हो जाती है,
छठ मां जब प्यार बरसाती है।
सबके जीवन में खुशियां खिल जाती हैं,
छठ पर्व की हार्दिक शुभकामनाएं!
सच्चे दिल से जो करता है सूर्य की आराधना,
उसके जीवन में हमेशा सुख ही सुख बसता है।
छठी मैया करें सबकी रक्षा,
हर मनोकामना को कर दें पूरा।
इसे भी पढ़ें- छठ के मौके पर साड़ी के साथ पहनें ये आर्टिफिशियल गोल्ड ज्वेलरी, लुक लगेगा सुंदर
इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही,अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ
Image credit- Freepik
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।