इन हैक्स की मदद से गार्डन की मिट्टी को मुफ्त में बनाएं बेहतर

अगर आप गार्डन की मिट्टी को इंप्रूव करना चाहती हैं तो इन आसान हैक्स की मदद ले सकती हैं।

hacks to improve garden soil

जब भी गार्डनिंग की बात होती है, तो उसका सबसे पहला स्टेप होता है मिट्टी की गुणवत्ता की जांच करना। अगर आपकी मिट्टी की क्वालिटी अच्छी है तो आपके प्लांट्स की ग्रोथ भी अच्छी होती है। वहीं, अगर मिट्टी की क्वालिटी उतनी अच्छी नहीं होती है, तो प्लांट की पर्याप्त केयर करने के बाद भी उनकी वह ग्रोथ दिखाई नहीं देती है, जो वास्तव में होनी चाहिए। हालांकि, अगर आप चाहें तो कुछ आसान हैक्स अपनाकर गार्डन की मिट्टी की गुणवत्ता को बेहतर बना सकती हैं।

लेकिन इससे पहले कि आप अपनी मिट्टी में सुधार करने के बारे में सोचें, उससे पहले इसका परीक्षण किया जाना बेहद आवश्यक है। आप फॉस्फोरस, नाइट्रोजन, पोटेशियम और पीएच के लिए एक बेसिक टेस्ट कर सकते हैं। इसके लिए बाजार में सस्ते में आसान तरीके उपलब्ध हैं जिन्हें आप घर पर आजमा सकते हैं। वहीं, अगर आप चाहें तो सॉयल लैब में भी मिट्टी की जांच करवा सकते हैं। तो चलिए आज इस लेख में हम आपको कुछ ऐसे आसान हैक्स के बारे में बता रहे हैं, जो आपकी गार्डन की मिट्टी को बेहतर बनाने में मदद कर सकते हैं-

किचन स्क्रैप का करें इस्तेमाल

garden soil

किचन में बेकार समझी जाने वाली कई चीजें आपके प्लांट व मिट्टी के लिए वरदान साबित हो सकती है। केले के छिलके से लेकर अंडे के छिलके, चाय की पत्ती, सब्जियां और अन्य फलों के टुकड़े आपकी मिट्टी में मुफ्त में पोषक तत्व जोड़ सकते हैं। बस आपको इतना करना है कि आप प्लांटिंग के समय कुछ स्क्रैप्स को प्लांटिंग होल्स के बीच रख दें या फिर अगर आप चाहें तो उन्हें मिट्टी के ऊपर फैला सकते हैं और उन्हें प्राकृतिक रूप से डिकंपोज होने दे सकते हैं।

कॉफी ग्राउंड्स का करें इस्तेमाल

garden soil tips

आपको शायद पता ना हो लेकिन कॉफी ग्राउंड्स भी मिट्टी के लिए काफी अच्छे होते हैं। जब आप उन्हें मिट्टी में मिलाते हैं, तो यह मिट्टी की संरचना में सुधार करता है और कुछ कीड़ों को दूर करने में भी मदद करता है। वहीं, अगर आप चाहें तो कॉफी ग्राउंड्स को लीफ मोल्ड में एड करें और इससे अपने गार्डन के लिए एक बेहतरीन मल्च तैयार करें।

इसे जरूर पढ़ें:बीजों के अलावा पत्तों से भी उगा सकते हैं यह पौधे, जानिए

कटी हुई घास

बगीचे से कटी हुई घास को बेकार न जाने दें। वे खनिजों से भरे हुए हैं और लाभकारी रोगाणुओं और केंचुओं को भोजन प्रदान करते हैं। कटी हुई घास भी कार्बन का एक बड़ा स्रोत है, जो आपकी मिट्टी को मुफ्त में बूस्ट अप करने में मदद करती है।(बगीचे की जंगली-घास को इन तरीकों से हमेशा के लिए हटाएं)

लकड़ी की राख

improve garden soil

लकड़ी को जलाने के बाद उसकी राख बच जाती है, जिसे हम बेकार समझते हैं, लेकिन यह मिट्टी के लिए बेहद ही लाभकारी होती है। लकड़ी की राख में पर्याप्त कैल्शियम, पोटेशियम और कई सूक्ष्म पोषक तत्व होते हैं। बता दें कि लकड़ी की राख आपके बगीचे की मिट्टी के पीएच स्तर को बेहतर बनाने में मदद करती है और इसे थोड़ा अधिक एल्केलाइन बना सकती है। हालांकि, आपको इसका उपयोग उन मिट्टी के लिए नहीं करना चाहिए, जिसमें आपने एसिड लवर प्लांट्स जैसे ब्लूबेरी आदि प्लांट किए हों।(मिट्टी तैयार करते समय इन बातों का ध्यान रखें)

इसे जरूर पढ़ें:मुड़ने लग जाती हैं पौधों की पत्तियां तो इस तरह करें देखभाल

यूरिन का किया जा सकता है इस्तेमाल

सुनने में आपको थोड़ा अजीब लगे, लेकिन मनुष्य का यूरिन भी आपके गार्डन की मिट्टी को फर्टिलाइज करने में मदद कर सकता है। मानव मूत्र नाइट्रोजन से भरपूर होता है और इसमें पोटेशियम, फॉस्फोरस और अन्य ट्रेस पोषक तत्व होते हैं। हालांकि, यहां आपको इस बात का ध्यान रखना चाहिए कि आप यूरिन को सीधे प्लांट में शामिल ना करें, बल्कि पहले इसे डायलूट करना अच्छा रहता है। आप इसे समान मात्रा में पानी के साथ मिलाकर उसे पतला करें।

अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

Recommended Video

Image Credit- freepik

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP