मोबाइल कवर हो गया है गंदा तो 5 मिनट में ऐसे करें साफ

मोबाइल कवर अगर गंदा हो जाता है, तो उसे साफ करने के लिए बहुत मेहनत करने की जरूरत नहीं है। चलिए हम आपको बताते हैं कि आप मोबाइल कवर कैसे कुछ मिनटों में ही साफ कर सकती हैं। 

 
easy tips to clean mobile cover within five minutes in hindi

फोन की खूबसूरती बढ़ाने के लिए हम कई तरह के कवर यूज करते हैं। ज्यादातर लोग ट्रांसपेरेंट फोन कवर इस्तेमाल करना ज्यादा पसंद करते हैं। अगर आप 5 मिनट में फोन कवर को साफ करना चाहती हैं तोइन टिप्स को फॉलो करें।

आखिर क्यों गंदा हो जाता है मोबाइल कवर?

आमतौर पर फोन के हीट होने की वजह से फोन कवर का रंग पीला पड़ जाता है, जो सफाई के बावजूद भी पीला नजर आता है। ऐसी स्थिति में आपको फोन कवर बदल देना चाहिए। इसके अलावा, दूसरी वजहों से भी मोबाइल कवर गंदे हो जाते हैं। ऐसी स्थिति में हमें इन तरीकों से इसे साफ करना चाहिए।

1)डिशवॉशिंग लिक्विड से करें सफाई

how to clean mobile cover within five minutes

मोबाइल कवर को साफ करने के लिए आपको सबसे पहले एक स्क्रब पर डिशवॉशिंग लिक्विड की कुछ बूंद डालनी होंगी और उसके बाद फोन कवर पर स्क्रब करना होगा।

इसके बाद मोबाइल कवर को पानी से साफ कर दें और एक कपड़े से इसे पोछ दीजिए।

इसे भी पढ़ेंः शैम्पू की खाली बोतल को फेंके नहीं, ऐसे करें इस्तेमाल

2) टूथब्रश से करें सफाई

टूथब्रश से फोन कवर की सफाई करने के लिए सबसे पहले मोबाइल कवर कोपानी से भरे किसी बर्तन में रखकर भिगो दें। इसके बाद, टूथब्रश से फोन कवर की गंदगी को साफ करें। अगर फोन कवर अधिक गंदा है, तो डिटर्जेंट का घोल बनाकर इसे उसमें भिगो दें और फिर जब आप कवर को घोल से निकालेंगी तो यह बिल्कुल साफ दिखेगा।(दांत साफ करने के अलावा टूथपेस्ट से कर सकते हैं कई काम, ट्राई करें ये हैक्स)

3)पीले दाग को ऐसे करें साफ

बेकिंग सोडा का इस्तेमाल करके भी मोबाइल के बैक कवर को साफ कर सकती हैं। कवर को साफ करने के लिए किसी बॉउल में दो छोटे चम्मच बेकिंग सोडा डालें।इसके बाद, ब्रश की मदद से फोन कवर पर लगे पीले दाग को घिसकर साफ दें।(हैंड वॉश के लिक्विड को ऐसे करें इस्तेमाल)

इन टिप्स की मदद से आप गंदे मोबाइल कवर को आसानी से साफ कर सकती हैं। अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो, तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

image credit- freepik

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP