गुड़हल के पौधे में आएंगे बड़े-बड़े फूल, मिट्टी में डालें किचन की यह 1 चीज...माली ने बताया फ्री का नुस्खा

How to Increase Flowering in Hibiscus Plants: गुड़हल के लाल-लाल और खूबसूरत फूलों से भरा गमला देखकर दिल खुश हो जाता है, लेकिन अगर फूल ना खिलें, तो मूड भी खराब हो जाता है। अगर आपके गुड़हल के पौधे पर भी फूल नहीं खिल रहे हैं, तो आप आलू वाले तरीके से ढेरों फूल उगा सकते हैं। आइए जानें, गुड़हल के पौधे पर फूल ना खिले, तो क्या करें? 
  • Nikki Rai
  • Editorial
  • Updated - 2025-07-25, 17:00 IST
How to Increase Flowering in Hibiscus Plants

Why is My Hibiscus Plant not Flowering: गुड़हल... ये नाम सुनते ही आंखों के सामने बड़े-बड़े, चमकीले और दिलकश फूलों की तस्वीर उभर आती है। कौन नहीं चाहेगा कि उसका गुड़हल का पौधा ऐसे ही ढेरों फूलों से लदा हो, है ना? पर कई बार ऐसा होता है कि हम अपने पौधे को देखते रह जाते हैं और उस पर फूल उतने नहीं आते जितनी उम्मीद होती है। कई बार तो फूलों की पैदावार रुक सी जाती है। अगर आप भी इस बात से परेशान हैं, तो आज मैं आपके लिए एक ऐसा कमाल का नुस्खा लेकर आई हूं, जो आपकी इस परेशानी हल कर देगा।

यकीन मानिए, आपकी अपनी रसोई में रखा एक मामूली सा कच्चा आलू आपके गुड़हल के पौधे के लिए जादू का काम कर सकता है। जी हां, वही आलू जिससे हम सब्जी बनाते हैं। माली भैया ने हमें फूलों से लदे अपने गुड़हल का पौधा दिखाते हुए इस अद्भुत उपाय के बारे में बताया। उन्होंने बताया कि यह गुड़हल की ग्रोथ बढ़ाने और उसे फूलों से भर देने का एक बेहद आसान तरीका है। आइए जानें, गुड़हल के पौधे पर फूल ना आए, तो क्या करें?

गुड़हल के पौधे के लिए आलू के फायदे

कच्चे आलू में पोटेशियम , फास्फोरस और नाइट्रोजन होता है, जो पौधे की ग्रोथ और फूलों की पैदावार के लिए जरूरी है। वहीं, आलू में स्टार्च भी होता है, जो सूक्ष्मजीवों के लिए भोजन का काम करता है। इससे मिट्टी की क्वालिटी में भी सुधार होता है। पोटेशियम फूलों के उत्पादन और विकास में मदद करता है। वहीं, नाइट्रोजन पत्तों को हरा-भरा और हेल्दी रखता है।

गुड़हल के पौधे में आलू कैसे डालें?

How to add potatoes to hibiscus plant

गुड़हल के पौधे को फूलों से भरना चाहते हैं, तो आपको कच्चे आलू की मदद से लिक्विड फर्टिलाइजर तैयार करना होगा। इसके लिए 2 आलू लें और उन्हें छोटा-छोटा काट लें। इन्हें मिक्सी में पीस लें। पेस्ट की मात्रा का 5 गुना ज्यादा उसमें पानी मिला लें। इस घोल को गुड़हल के पौधे की मिट्टी में डाल दें। इस खाद को आप हर हफ्ते में 1 बार यूज कर सकते हैं।

इन बातों का भी रखें ख्याल

Keep these things in mind for hibiscus flowers

  • गुड़हल के लिए अगर खाद बना रहे हैं, तो हमेशा आपको कच्चे आलू का इस्तेमाल करना चाहिए। पके हुए आलू में पोषक तत्व नष्ट हो जाता है।
  • अगर आपका गुड़हल छोटे से गमले में है, तो उसमें ज्यादा खाद ना डालें। पोषक तत्वों की अति भी पौधे के लिए हानिकारक होती है।
  • 2-4 बार इस खाद का इस्तेमाल करने के बाद ही आपको अच्छे रिजल्ट देखने को मिलेंगे।
यह भी देखें-बगैर मिट्टी और खाद के ऐसे लगाएं गुड़हल की कटिंग, जल्दी उगेगा पौधा

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो, तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ।

Image Credit:Her Zindagi

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP