herzindagi
ai image editing for couples

Google Gemini से करवा चौथ पर चांद देखते हुए कपल फोटो बनाने के लिए AI Prompt देखे यहां, इन से अपने पार्टनर के साथ रोमांटिक पोज देकर खूबसूरत तस्‍वीरें बना सकती हैं आप

करवा चौथ 2025 पर अपने पार्टनर के साथ रोमांटिक कपल फोटो बनाना अब आसान है। जानें Google Gemini AI Prompts से कैसे सिर्फ 2 मिनट में तैयार करें खूबसूरत, सिनेमैटिक और रियलिस्टिक करवा चौथ इमेज बिना कैमरा या फोटोशूट के।
Editorial
Updated:- 2025-10-06, 21:46 IST

करवा चौथ के पावन त्‍योहार पर अपने पति संग खूबसूरत और रोमांटिक इमेज क्लिक कराने के लिए अब आपको बैकग्राउंड तलाशने में या फिर एक अच्‍छा सा पोज देने के लिए टाइम नहीं वेस्‍ट करना होगा। आप यह काम अब केवल 2 मिनट में Google Gemini के 3डी इमेज क्रिएटर से कर सकती हैं। इसके लिए आपको आसान से और अपने पसंद के AI Prompt देने होंगे। इन AI Prompt को बनाने में हम आपकी मदद करें। तो चलिए देर किस बात की हम आपको करवा चौथ के दिन तस्‍वीर को रोमांचक अंदाज देने के लिए कुछ बहुत ही साधारण, मगर खूबसूरत AI Prompt बताते हैं।

Gemini से बनाएं खूबसूरत करवा चौथ पर चांद देखते हुए तस्‍वीर

  • अपनी तस्वीर को एक भव्य शाही टैरेस पर सेट करें, जहां रात का चांद चमक रहा हो।
  • महिला ने लाल और गोल्ड सीक्विन लहंगा, पारंपरिक ज्वेलरी और खूबसूरत मेहंदी लगाई हो। वह थाली में दिया जलाए चांद को छलनी से देख रही हो।
  • पति पारंपरिक कुर्ता-पायजामा में उसके पास खड़ा मुस्कुरा रहा हो।
  • सारा सीन गर्म सुनहरी रोशनी और चांदनी में नहाया हुआ, बेहद रोमांटिक और रॉयल माहौल लिए हो।

Transform this image into a high-quality, cinematic shot of a young, stylish Indian couple celebrating Karwa Chauth on a luxurious royal terrace at night. Preserve their original facial features realistically.

The woman is dressed in an ornate, traditional gold-sequined red lehanga with a matching blouse and dupatta. She has detailed mehndi on her hands and is adorned with intricate 90s-style gold jewelry — a choker necklace, large earrings, and multiple bangles. Her hairstyle is dark brown, long, wavy-curly with a small white gajra tucked at the back, giving a romantic festive look.

She is holding a traditional Karwa Chauth thali decorated with a lit diya, laddoo, and other festive items. In the front side pose, she lifts a large chalni (sieve) and looks through it toward the bright full moon in the sky, performing the Karwa Chauth ritual.

The man is beside her, wearing a royal-style kurta pajama set in a rich fabric and festive color, looking towards her with a warm smile.

The background shows a royal terrace with carved textured walls, hanging lights, and a glowing full moon in the night sky. The entire scene is illuminated with warm golden festive lighting, creating dramatic shadows and a dreamy, vintage cinematic atmosphere.

Make the outfits, jewelry, and props look luxurious and detailed while maintaining their real facial likeness. The overall aesthetic should be elegant, romantic, and festive.

इसे भी पढ़ें- Google Gemini से मां दुर्गा की फोटो के साथ खुद को भी एड कर सकती हैं आप, इन AI Prompt की मदद से नवरात्रि पर माता के साथ अलग-अलग पोज में बनाएं तस्वीरें

WhatsApp Image 2025-10-05 at 11.41.29 PM

Google के इस AI Prompts से बनेगी रोमांटिक करवा चौथ की तस्‍वीर

  • तस्वीर को एक भव्य महल के आंगन में सेट करें, जहां झूमर, दीये और नक्काशीदार मेहराब हों।
  • महिला गहरे मरून मखमली लहंगे और सोने के भारी आभूषणों में सजी हो, और विंटेज जालीदार खिड़की से चांद देख रही हो।
  • पुरुष रॉयल शेरवानी में, उसके पीछे खड़ा प्रेम भरी नजरों से देख रहा हो।
  • पूरा सीन दीपों और चांदनी से जगमगाता, शाही और आकर्षक लगे।

Transform the image into a cinematic scene set in a grand palace courtyard at night, decorated with antique lanterns and intricate arches.

The woman is wearing a deep maroon velvet lehenga with heavy zardozi embroidery, royal gold jewelry including a layered haar, nath, and passa, and her hair is tied in a low bun with gajra. She holds a beautifully crafted silver thali and looks at the moon through a vintage jaali window.

The man is dressed in an elegant sherwani with a stole, standing slightly behind her, watching lovingly. The palace is lit with warm lamps and moonlight, creating a regal, timeless festive aura.

WhatsApp Image 2025-10-05 at 11.44.33 PM

Karwa Chauth पर बनाएं क्‍यूट कपल AI तस्‍वीर

  • तस्वीर को एक ऊँची इमारत की बालकनी में बदलें, जहां पीछे शहर की रोशनी झिलमिला रही हो।
  • महिला पेस्टल पिंक इंडो-वेस्टर्न लहंगे में हो, सॉफ्ट कर्ल हेयरस्टाइल और मिनिमल ज्वेलरी के साथ।
  • वह छलनी और थाली लेकर चांद को देख रही हो, जबकि पति नेहरू जैकेट में पास खड़ा पानी का गिलास पकड़े हो।
  • सीन रोमांटिक और मॉडर्न वाइब लिए हुए हो।

Convert the scene to a romantic night on a modern high-rise apartment balcony, with city lights twinkling in the background.

The woman wears a stylish pastel pink Indo-western lehenga with subtle mirror work, minimalistic jewelry, and soft curls with a floral hairpin. She holds a decorated sieve and thali, gazing at the moon over the city skyline.

The man is in a modern kurta set with a Nehru jacket, standing close to her, holding a glass of water for the ritual. The atmosphere is urban, romantic, and contemporary.

Keep their faces the same.

इसे भी पढे़ं- Google Gemini पर कपल्स प्री वेडिंग शूट की तस्वीरें बनाने के लिए AI Prompt पढ़ें यहां, सिंगल इमेज से भी बना लेंगी कपल्स फोटो

WhatsApp Image 2025-10-05 at 11.49.53 PM

Google 3D इमेज प्रॉम्‍प्‍ट्स से बनाएं करवा चौथ की मनभावन तस्‍वीरें

  • तस्वीर को एक खूबसूरत बगीचे में सेट करें, जहां रात के समय झूमर, फूल और फेयरी लाइट्स टंगी हों।
  • महिला पेस्टल ग्रीन लहंगे और फ्लोरल ज्वेलरी में हो, सिर पर फूलों का ताज हो, और चांद को छलनी से देख रही हो।
  • पुरुष क्रीम कलर कुर्ते में उसके पास खड़ा उसका हाथ थामे हो।
  • पूरा माहौल शांत, रोमांटिक और जादुई लगे।

Convert the photo into a magical outdoor garden scene at night, decorated with hanging lanterns, fairy lights, and flowers.

The woman is wearing a flowy pastel mint green lehenga with floral embroidery, delicate pearl jewelry, and open soft wavy hair with a floral tiara. She holds a sieve and thali, looking at the glowing moon through the trees.

The man is wearing a cream-colored kurta with embroidered collar and pajama, standing beside her holding her hand. The atmosphere is dreamy, serene, and romantic.

Keep their faces the same.

WhatsApp Image 2025-10-05 at 11.54.16 PM

करवा चौथ पर Google Gemini से बनाएं कपल गोल्‍स वाली तस्‍वीरें

  • तस्वीर को छत पर मनाई जा रही करवा चौथ पार्टी में बदलें, जहां दोस्त, फेयरी लाइट्स और छोटे पटाखे हों।
  • महिला मैजेंटा लहंगे में छलनी उठाए मुस्कुरा रही हो, जबकि पति उसके पास पानी का गिलास लिए खड़ा हो।
  • यह सीन उत्सव, खुशियों और प्यार से भरा हुआ हो।

WhatsApp Image 2025-10-05 at 11.52.20 PM

Transform the image into a rooftop Karwa Chauth party scene with friends in the background, fairy lights, and small fireworks lighting up the sky.

The woman is dressed in a magenta lehenga with mirror work, statement earrings, and half-tied hairstyle. She holds a glowing sieve and decorated thali, smiling towards the moon.

The man wears a festive kurta with subtle embroidery, holding a glass of water for the ritual. The mood is joyful, vibrant, and celebratory.

Keep their faces the same.

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।