Google Gemini से करवा चौथ ऐआई प्रॉम्प्ट इस समय हर कोई सर्च कर रहा है। लोग पहले ही अपनी फोटो के साथ करवा चौथ लुक वाली फोटो बना रहे हैं। इससे वह आइडिया लगा रहे हैं कि उनके ऊपर किस तरह की ड्रेस और स्टाइल अच्छा लगेगा। इसके अलावा Gemini से AI Photo बनवाने से उन्हें अलग-अलग पोज का भी आइडिया मिल रहा है। ऐसे में वह करवा चौथ के दिन उसी पोज में फोटो क्लिक करेंगे। करवा चौथ की रात आप उम्मीद लगा सकती हैं कि लोग जेमिनाई से तरह-तरह की फोटो बनाकर अपलोड करेंगे। सोशल मीडिया महिलाओं की खूबसूरत AI Images से भरा रहने वाला है। अगर आप भी कुछ यूनिक करना चाहती हैं, तो पहले ही फोटो बनाकर सेव कर लें। आज के इस आर्टिकल में आपको Karwa Chauth Ai Prompts बताएंगे, जिससे आप 3D फोटो भी तैयार कर सकती हैं।
आप करवा चौथ के लिए फोटो बनवा रही हैं, तो आपको प्रोम्प्टस में हाथों में पूजा की थाली, छलनी और दीपक जैसी चीजें डालनी होगी। इस प्रोम्पट्स से आप फोटो में एथनिक लुक में नजर आएंगी। लाल रेशमी साड़ी (crimson silk saree) पहने आपके हाथ में पूजा की थाली होगी। जमीन पर रंग-बिरंगी रंगोली बनी होगी, जिसके बीच में आप खड़ी होंगी। इस प्रॉम्प्ट को डालते हुए आप अपनी फोटो अपलोड करें। इससे आपकी फोटो के साथ ऐसी इमेज बन जाएगी। फोटो में लटकते लालटेन और हल्की धुंधली चांदनी इसकी खूबसूरती और बढ़ा देगी। फोटो में आप जरी की किनारी वाली लाल रेशमी साड़ी पहने हुए दिखेगी।
करवा चौथ AI Prompts- ऐसी फोटो बनाओ जिसमें वह रात में एक सुंदर हवेली के आंगन में खड़ी हो। उसने लाल रेशमी साड़ी पहन रखी हो, जिसमें ज़री का काम हो। वह मुस्कुराते हुए चाxद की ओर देख रही हो और हाथ में दीया और छलनी वाली पूजा थाली पकड़े हो। फर्श पर रंगोली, झूलते हुए लालटेन और हल्की चांदनी हो। उसके असली चेहरे को वैसे ही रखें और पूरी तस्वीर में सपनों जैसा और रोमांटिक माहौल हो। मेरी फोटो के साथ बनाना है।
करवा चौथ ब्राइडल फोटो प्रॉम्प्ट उनके लिए है, जिनका इस साल पहला करवा चौथ होने वाला है। इस फोटो में आप एकदम रॉयल मूड और बॉलीवुड सीन में नजर आएंगी। फोटो में आप आप चांद को छलनी से देखते हुए नजर आएंगी, आपके चेहरे पर हल्की सी मुस्कान होगी। मोटे झुमके, चौड़ा हार, मांग टीका और चूड़ियां भी आपने पहनी होंगी। इसमें एक महिला आलीशान शाही महल की छत पर करवा चौथ मना रही होगी। 90s लुक में फोटो होगी, थाली पकड़े हुए है और छलनी से चांद को देख रही है। आप साड़ी का रंग प्रॉम्प्ट में डालकर बदल सकती हैं। आप जिस तरह की साड़ी चाहती हैं, उसी तरह की डिटेल्स डालें।
Karwa Chauth AI Prompts in Hindi- मेरी फोटो के साथ ऐसी फोटो बनाओ जिसमें इंडियल दुल्हन करवा चौथ मना रही हो, और वह रात में एक शानदार शाही महल की छत पर खड़ी हो। उसके हाथों में 90 के दशक की स्टाइल के सोने के गहने, चूड़ियां और मेहंदी हो। वह सजाए हुए करवा चौथ की थाली पकड़ रही हो और छलनी के से चांद को देख रही हो। फोटो के पीछे हल्की पीली फेयरी लाइट्स, और चांद भी हो। चेहरा असली लगना चाहिए।
आउटडोर करवा चौथ फोटो प्रॉम्प्ट डालने के लिए यह बेस्ट होगा। करवा चौथ की रात इस फोटो में आप पूरे दिल से चांद को निहार रही है। इसमें आपने पेस्टल रेड लहंगा पहना होगा, जिस पर बहुत ही नाजुक कढ़ाई और फूलों का डिजाइन बना होगा। आस-पास फूलों का नजारा और गार्डन होगा, जिस पर लाइटिंग होगी। ये फूलों की खुशबू और रंग तस्वीर में एक अलग ही ताजगी और नर्मी लाएंगे। फोटो पूरी तरह से रियलिस्टिक होगी, यानी ऐसा लगेगा कि यह कोई एडिटेड फोटो नहीं, बल्कि सच में आप वहीं खड़ी हैं। अगर आप इस बार आपके पति आपको कहीं बाहर नहीं लेकर जा रहे हैं या आप नए कपड़े नहीं खरीद पा रही हैं, तो इस तरह से प्रॉम्प्ट बना कर डाल सकती हैं। इस तरह आप कपड़े का रंग भी बदल सकती हैं।
Hindi AI Prompts- इस फोटो को ड्रीमी आउटडोर करवाचौथ सेलिब्रेशन की तस्वीर में बदलें। जिसमें वो ऐसे गार्डन में खड़ी होंगी जिसमें फेयरी लाइट्स लगी हों। उन्होंने हाथ में थाली ली हो और लहंगे का रंग हल्का लाल हो। लहंगे में एम्ब्रॉयडरी भी होनी चाहिए। इस तस्वीर में उसका चेहरा बिल्कुल असली होना चाहिए और स्किन टेक्सचर रियल लगना चाहिए।
रात में किसी शांत नदी किनारे आप इस फोटो में नजर आएंगी। यह एक जादुई करवा चौथ का तरह रहने वाला है। फोटो में आपने गहरे लाल रंग का लहंगा पहना होगा, जो बेहद खूबसूरत होगा। लहंगे पर जिस पर शीशे का काम होगा, इसपर आपने खूबसूरत गहने भी पहने होंगे। आप इसमें नदी के किनारे खड़ी होगी पानी पर चमकते हुए चांद की रोशनी भी होगी। आपका पल्लू उड़ रहा होगा और आप छलनी से चांद को देख रही होंगी। नदी पर तैरते दीये, हल्की धुंध और टिमटिमाते तारे इस फोटो को और भी ज्यादा खूबसूरत बना देंगे। अगर आप करवाचौथ पर कहीं बाहर नहीं जा पा रही हैं, तो आप इस तरह से फोटो बनाकर सोशल मीडिया पर डाल सकती हैं। किसी को भरोसा भी नहीं होगा कि यह AI जनरेटेड है।
Karwa Chauth Hindi AI Prompts- एक करवा चौथ की फोटो बनाओ, जिसमें लड़की रात के समय एक शांत नदी के किनारे पर हो। उसने गहरे मैरून रंग की लहंगा पहना हो, जिसमें मिरर वर्क और हो। वह नदी के किनारे खड़ी हैं और चांदनी को छलनी में पकड़कर चांद को ओर देख रही हो। नदी पर तैरते हुए दीये, हल्की धुंध और झिलमिलाते सितारे जोड़ें हों।चेहरा रियल लगे, स्कीन टोल भी असली लगना चाहिए।
90 रेट्रो लुक करवा चौथ छलनी फोटो आइडिया आपको पसंद आएगा। इसमें आप हल्के मेकअप के साथ सिंपल प्लेन साड़ी में नजर आएंगी। चटक लाल शिफॉन की साड़ी आप के ऊपर सुंदर लगने वाली है। भारी सोने के गहने, बालों में गजरा और हाथों में मेहंदी इस फोटो की खूबसूरती और बढ़ा देगी। इस फोटो में आप पूर्णिमा के चांद के साथ एक महल के आंगन के सामने खड़ी होंगी। आप छलनी में से देख रही होंगी और फोटो आकर्षित लगेगी। इसमें आपकी साड़ी हवा में उड़ रही होगी, जो और भी ज्यादा फोटो को स्टाइलिश बनाएगी।
Google Gemini Prompts- ऐसी फोटो बनाओ जिसमें वह 90 के दशक की बॉलीवुड हीरोइन स्टाइल में करवा चौथ मना रही हो। उसने चमकदार लाल चिफॉन साड़ी, भारी सोने के गहने, बालों में गजरा और हाथों में मेहंदी लगी हो। वह महल के आंगन के सामने खड़ी हो, चांद को छलनी के जरिए देख रही हो, जैसे पुराने फिल्म पोस्टर में दिखता था। तस्वीर में ग्रेनी विंटेज सिनेमैटिक टेक्सचर हो। उसके असली चेहरे को वैसे ही रखें, त्वचा रियल लगनी चाहिए। पूरे दृश्य में रेट्रो बॉलीवुड का माहौल हो।
इसे भी पढे़ं- Google Gemini पर कपल्स प्री वेडिंग शूट की तस्वीरें बनाने के लिए AI Prompt पढ़ें यहां, सिंगल इमेज से भी बना लेंगी कपल्स फोटो
हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से।
IMAGE CREDIT- gemini
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।