herzindagi
image

Google Gemini से मां दुर्गा की फोटो के साथ खुद को भी एड कर सकती हैं आप, इन AI Prompt की मदद से नवरात्रि पर माता के साथ अलग-अलग पोज में बनाएं तस्वीरें

Gemini Navratri AI Prompt इस समय ट्रेंड में है। हर कोई इस तरह की फोटो बनाने के लिए गूगल पर प्रोम्पट सर्च कर रहे हैं। सोशल मीडिया इस समय मां दुर्गा की इस तरह की फोटो से भर गया है।
Editorial
Updated:- 2025-09-25, 11:45 IST

Gemini पर मां दुर्गा की फोटो के साथ अपनी तस्वीर कैसे एड करें? या फिर दुर्गा पूजा पंडाल में अपने आप को दिखाने के लिए आप अलग-अलग AI Prompt यूज करके फोटो बना सकती हैं। इस समय हर कोई इस तरह के नवरात्रि AI प्रोम्पट्स सर्च कर रहा है। अगर आप भी जेमिनाई पर नवरात्रि फोटो बनाने के लिए अच्छे प्रोम्पट्स सर्च कर रही हैं, तो यह आर्टिकल आपके काम आएगा। अपनी फोटो के साथ बनाने के लिए आपको फोटो अपलोड करनी होगी। तभी वह आपकी तस्वरी के साथ नई फोटो बना कर देगा।अक्सर लोगों को शिकायत रहती है कि वह AI Prompts डालते हैं, लेकिन फोटो बन नहीं पाती। कभी चेहरा बदल जाता है, तो कभी कार्टून फोटो बन जाती है। ऐसा इसलिए, क्योंकि प्रोम्पट्स सही नहीं होते। अगर आप भी सही फोटो गूगल जेमिनाई से नहीं बना पा रही हैं, तो यह आर्टिकल आपके काम आएगा। आज के इस आर्टिकल में हम आपको कुछ ऐसे प्रोम्प्टस बताएंगे, जिससे आपकी फोटो एकदम रियल लगेगी। किसी को भरोसा भी नहीं होगा कि यह आपने AI से जनरेट की है।

दुर्गा पूजा लुक के लिए AI Prompts (Google Gemini Navratri Photo Editing Prompts)

इस तरह का प्रॉम्प्ट इस्तेमाल करने पर आप एक फिल्मी सीन जैसी तस्वीर बना पाएंगी। फोटो में आपका चेहरा बिलकुल रियल रहेगा। खुले बालों की कुछ लटें हवा में लहराती हुई और हल्की-सी मुस्कान भी होगी। गहरे लाल रंग की नाजुक फूलों की कढ़ाई वाली साड़ी का यह लुक आपकी तस्वीर को खूबसूरत बना देगी। हवा में खूबसूरती से उड़ती हुईं एक 90s बॉलीवुड-स्टाइल लुक आपकी फोटो को आकर्षक बनाएगा।

A retro vintage grainy yet bright cinematic portrait of a young woman, her own face kept fully intact and realistic, with a subtle soft smile that adds warmth.Her gentle expression, loose hair strands moving slightly, and the dreamy golden glow create a serene, poetic, romantic, and magical feel. She is draped in a perfect crimson Pinterest-aesthetic delicate flower embroidery saree, pleats flowing elegantly in the wind, evoking a 90s Bollywood red-baddie aura. A small delicate flower is tucked visibly into her hair, enhancing femininity. The setting is dramatic and artistic — she stands against the looming shadows of Durga Puja idols, their presence creating depth, contrast, and mystery. The atmosphere feels windy, romantic, and nostalgic, with high-contrast lighting, shadows, and grain that makes the moment look like a still from an old romantic film. style raw --upbeta --face detail

Google Gemini Navratri Photo Editing Prompts

दुर्गा पूजा में बंगाली लुक AI Prompt (AI Prompt for Dhunuchi Dance Look)

इस प्रॉम्प्ट से आप एकदम दुर्गा पूजा के असली जश्न में नजर आएंगी। फोटो में आप अपने आपको क्लासिक लाल-साड़ी में दिखा सकती है। खुले बाल हवा में लहराते हुए तस्वीर को और भी खूबसूरत बना देंगे। इसमें आप अपने आपको हाथ में धुनुची लेकर नाचती हुई दिखा सकती हैं।

A vintage-styled cinematic shot of a woman dancing in front of Durga Maa’s idol inside a grand pandal, her saree pleats flowing as she performs a classical mudra. The background has flickering oil lamps, grainy textures, and high-contrast shadows that add a devotional, timeless feeling.

इसे भी पढे़ं- Google Gemini पर कपल्स प्री वेडिंग शूट की तस्वीरें बनाने के लिए AI Prompt पढ़ें यहां, सिंगल इमेज से भी बना लेंगी कपल्स फोटो

AI Prompt for Dhunuchi Dance Look

पूजा की थाली के साथ फोटो के लिए AI Prompt (Google Gemini Photo Editing Prompts)

दुर्गा पूजा पंडाल में आपको कोई आरती करने नहीं देगा, इसलिए ऐसी तस्वीरें आप करवा नहीं पाएंगी। इसलिए आप आपकी ऐसी तस्वीर का सपना Gemini पूरा कर रहा है। आप मां दुर्गा के पंडाल में अपने आपको आरती की थाली के साथ इस प्रोम्पट से दिखा सकती हैं।

Generate a cinematic Durga Puja look. Woman wearing a saree with red and gold patterns, styled hair, and festive makeup. The background should have a DurgaPuja pandal with warm, glowing lights. Add soft film grain and slight blur for realism. Aarti thali in her hands.

Google Gemini Photo Editing Prompts

बंगाली साड़ी लुक के लिए AI Prompt (Google Gemini Navratri Prompts)

अगर आप इस प्रॉम्प्ट का इस्तेमाल करेंगी तो आप अपनी फोटो में खुद को बंगाली साड़ी में धुनुची लिए दिखा पाएंगी। आप पारंपरिक लाल बॉर्डर वाली सफेद कॉटन साड़ी में सजी नजर आएंगी। हाथों में सोने की चूड़ियां, कानों में बड़े झुमके और माथे पर बड़ा लाल बिंदी खूबसूरती को और निखार देगा।

A beautiful Bengali woman wearing a traditional red-bordered white cotton saree draped in authentic Bengali style (aatpoure drape), adorned with ornate gold bangles, large gold earrings, and a big red bindi, smiling gracefully while performing dhunuchi dance. Incense smoke swirls around her in the air, creating a mystical festive atmosphere. Several other Bengali women in similar sarees are also dancing joyfully with dhunuchi in their hands. The background shows a grand Durga Puja pandal decorated with glowing fairy lights, marigold garlands, and a majestic Durga idol, all bathed in warm golden festive lighting — vibrant, energetic, and celebratory mood.

इसे भी पढे़ं- Google Gemini Nanno Banana Saree लुक तैयार करने के लिए इन AI Prompts का करें इस्तेमाल, इससे बदल सकती हैं अपनी साड़ी का रंग और डिजाइन

Google Gemini Navratri Prompts

दुर्गा मां को गले लगाते हुए AI Prompt (Hugging Durga Maa Photo Prompt) 

माता को गले लगाने वाली तस्वीर चाहती हैं, तो आप इस तरह के AI Prompt का यूज करके बना सकती हैं। फोटो में आपकी फोटो एकदम रियल लगेगी, जिसमें मां दुर्गा को गले लगाते हुए आप नजर आएंगी। इसमें मां दुर्गा को को भी पारंपरिक गहनों और लाल साड़ी में दिखाया जाएगा।

Create a Navratri scene with a person hugging Durga Maa. Show bright orange and red colours, flowing saree or dhoti, traditional jewellery, lamps and flowers around. Make the scene look calm, happy, and devotional with soft lighting and a peaceful temple feel. Keep facial features 100% intact.

Hugging Durga Maa Photo Prompt

नवरात्रि फोटो AI Prompt (Navratri AI Photo Prompt)

इस प्रोम्पट से आप अपनी फोटो को को एक क्लासिक लाल और सफेद साड़ी पहनकर, सोने के पारंपरिक गहनों से सजी हुई दिखा सकती हैं। चेहरे पर मेकअप और माथे पर बिंदी उसकी खूबसूरती को और बढ़ा देगा। इसमें आप खुले बालों के साथ धुनुची के साथ नाचती हुए दिखा पाएंगी।

Generate a high-resolution festive portrait of a woman dressed in a classic red and white saree, paired with traditional gold jewellery and elegant Durga Puja makeup, while dancing with Dhunuchi with open hair.

इसे भी पढे़ं- Google Gemini पर AI Nano Banana 3D फोटो हर पोज में बना सकती हैं आप, यहां से कॉपी करें अलग-अलग AI Prompt

Navratri AI Photo Prompt

मां दुर्गा की मूर्ति के साथ अपनी फोटो के लिए AI Prompt (Ma Durga Ai Prompts)

ये प्रॉम्प्ट इस्तेमाल करके फोटो बनाएंगी, तो तस्वीरें बिल्कुल दुर्गा पूजा के खास पल जैसी नजर आएंगी। इसमें आप सफेद कुर्ता पहने नजर आएंगी, जिस पर सुनहरी कढ़ाई का बारीक डिजाइन बना होगा। पूरा लुक बेहद रियल और ट्रेडिशनल लगेगा। इसके साथ ही हाथ में धुनुची होगी, जिससे धुआं उठ रहा होगा।

Generate a 4K HD portrait of a man wearing a white kurta with intricate golden embroidery, paired with a traditional dhoti. In one hand, he should have a dhunuchi, with smoke rising in the air. Background should feature a beautifully decorated Durga Puja pandal with soft golden lighting.

gemin iMa Durga Ai Prompts

अगर हमारी स्टोरी से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो आप हमें आर्टिकल के ऊपर दिए गए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे।

साथ ही आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से।

image credit- Gemini


यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।