Gemini पर Nano Banana 3D फोटो का ऑप्शन जब से आया है, तब से नए-नए AI Propmts के जरिए महिलाएं कभी अपनी रेट्रो साड़ी लुक, तो कभी स्टेचू लुक बना रही हैं। अब एक नया ट्रेंड सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें लोग अपने ही बचपन को गले लगाते नजर आ रहे हैं। केवल आम लोग ही नहीं बल्कि बॉलीवुड में भी यह ट्रेंड छाया हुआ है। आलिया भट्ट ने तो अपनी AI Hug My Younger Self वाली फोटो पर प्यारा सा कमेंट भी किया है। उन्होंने लिखा है, " इस ट्रेंड के लिए मैं शुक्रिया कहना चाहुंगी। इस स्ट्रेसफुल लाइफ में हमें वास्तव में इसकी जरूरत है कि हम खुद को गले लगाएं।"
वाकई इस भागती दौड़ती लाइफ में हम सभी इतना व्यस्त हो चुके हैं कि हमारे लिए अपने लिए ही बिल्कुल समय नहीं है। ऐसे में Gemini का यह नया ट्रेंड हमें डिजिटली मौका दे रहा है कि एक बार हम अपने बचपन में लौट सकें और खुद को गले लगा सकें। इस ट्रेंड के जरिए ही सही, लोग फ्लैशबैक में जा रहे हैं। घर की संदूकों में धूल खा रहे अपने पुराने एल्बम्स को खोलकर अपने बचपन की तस्वीरें उनमें टटोल रहे हैं। यह ट्रेंड वाकई बहुत प्यारा है। अगर आप भी चाहती हैं खुद के बचपन से मिलना और उसे गले लगाना तो चलिए हम आपको कुछ बेहद अच्छे AI Propmts बता रहे हैं, जिन्हें ट्राई करके आप अपनी अलग-अलग तस्वीरें बना सकती हैं।
हम आपको इसमें पूरा प्रॉम्प्ट बताएंगे, मगर इसकी सेटिंग्स वाली लाइन को आप बार-बार चेंज करके नई-नई तस्वीरें और नए-नए बैकग्राउंड के साथ मना सकती हैं। यकीन मानिए AI Prompts डालने के बाद जो तस्वीरें सामने आएंगी उन्हें देख आप इमोशनल हो जाएंगी।
यह तस्वीर एक मीडिया फर्म में काम करने वाली संविदा तिवारी की है। 24 घंटे में खुद के लिए वो मुश्किल से 1 ही घंटा जगते हुए निकाल पाती हैं। घर और ऑफिस की जिम्मेदारी के साथ-साथ उन्हें अपने दो छोटे बच्चों की भी जरूरतों को पूरा करना होता है। ऐसे में अपना बचपन वो केवल अपने बच्चों में ही देख पाती हैं, मगर Gemini के इस नए ट्रेंड के आने बाद उनकी अपने ही बचपन को गले लगाने की तमन्ना पूरी हो गई है। यदि आप भी संविदा की तरह अपने बचपन को गले लगाने की ख्वाहिश पूरी करना चाहती हैं, तो यह AI Prompt आपके लिए है-
यह विडियो भी देखें
इसे जरूर पढ़ें - Google Gemini पर बनाएं अपने पेट डॉग की Cute तस्वीरें, इन AI Prompt का करें इस्तेमाल
A photorealistic, high-definition, and sharp-focus image of a person's older self hugging their younger self. The final image should be a realistic photograph combining the two reference photos provided. The setting is a serene beach at sunset, with warm orange and pink hues reflecting on the water. Gentle waves and a glowing horizon highlight the tender embrace. The emotion conveyed is one of profound connection, comfort, and nostalgia. The entire image has the nostalgic feel of a polaroid photograph, with its soft focus, classic white border, and slightly faded colors, evoking a feeling of peace and continuity.
अपने घर से दूर दूसरे शहर में नौकरी करने आई प्रियंका को साल में केवल 2 बार ही घर जाने का मौका मिल पाता है। ऐसे में बचपन की यादों के सहारे ही पराए शहर में वो किसी तरह अपने दिन गुजार रही है। ऐसे में Nano Banana 3D इमेज के जारिए अपने बचपन में वापस जाने का जब उन्हें मौका मिला तो उन्होंने अपने बचपन को अपनी बाहों में जकड़ लिया। इस प्रॉम्प्ट के साथ आप भी ऐसी तस्वीर पा सकती हैं।
A photorealistic, high-definition, and sharp-focus image of a person's older self hugging their younger self. The final image should be a realistic photograph combining the two reference photos provided. The setting is a quiet garden filled with blooming flowers, butterflies, and soft sunlight streaming through leaves, surrounding the embrace with natural beauty The emotion conveyed is one of profound connection, comfort, and nostalgia. The entire image has the nostalgic feel of a polaroid photograph, with its soft focus, classic white border, and slightly faded colors, evoking a feeling of peace and continuity.
दो बहनों में बड़ा होना जहां एक अलग शान देता है, वहीं जिम्मेदारियां भी बढ़ा देता है और जिम्मेदारियां लाती हैं बड़प्पन। वैभवी शर्मा ने भी बड़प्पन वाली फीलिंग जिल्दी ही महसूस कर ली थी। छोटी बहन को प्यार और प्रोटेक्शन देने में वह इतना बिजी रहीं कि बचपन बीत गया पता ही नहीं चला। अब Google Gemini के इस AI Prompt से उन्हें अपनी ही जीवन दोबारा जीने का मौका मिला। आप भी एक बार इस प्रॉम्प्ट को ट्राई करके देखें।
A photorealistic, high-definition, and sharp-focus image of a person's older self hugging their younger self. The final image should be a realistic photograph combining the two reference photos provided. The setting is a bustling city rooftop at twilight, with glowing lights in the distance and a gentle breeze adding depth to the emotional embrace. The emotion conveyed is one of profound connection, comfort, and nostalgia. The entire image has the nostalgic feel of a polaroid photograph, with its soft focus, classic white border, and slightly faded colors, evoking a feeling of peace and continuity.
1- Gemini 2.5 ओपन करें।
2- अपनी दो फोटो अपलोड करें , एक अपने बचपन की और दूसरी अपनी वर्तमान उम्र की।
3- यह प्रॉम्प्ट डालें - A photorealistic, high-definition, and sharp-focus image of a person's older self hugging their younger self. The final image should be a realistic photograph combining the two reference photos provided. The setting is a bustling city rooftop at twilight, with glowing lights in the distance and a gentle breeze adding depth to the emotional embrace. The emotion conveyed is one of profound connection, comfort, and nostalgia. The entire image has the nostalgic feel of a polaroid photograph, with its soft focus, classic white border, and slightly faded colors, evoking a feeling of peace and continuity.
4- AI को प्रोसेस करने दें और आपका Gemini Hug My Younger Self फोटो तैयार हो जाएगा।
5- जब फोटो बन जाए तो उसे डाउनलोड कर लें।
6- टिप: अगर पहली बार में पोज़ या मूड सही न आए तो आप इमेज को 2–3 बार री-जेनरेट कर सकते हैं।
तो देर किस बात की। अपने पुराने एल्बम को योलिए और उसमें से अपने बचपन की तस्वीरें निकालिए। फिर क्या इस वायरल ट्रेंड के जरिए आप भी अपने बचपन को गले लगाइए। यह जानकारी अच्छी लगी हो तो लेख को शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह और भी आर्टिकल्स पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।