image

Google Gemini पर अपने बच्‍चे संग बनाएं Cute तस्‍वीरें, इन AI Prompts से दें तस्‍वीरों को मनपसंद बैकग्राउंड ...स्टूडियो से भी अच्‍छी क्वालिटी में मिलेंगी फोटो

Google Gemini पर अब मां और बच्‍चे की प्‍यारी-प्‍यारी AI तस्‍वीरें बनाना बेहद आसान है। जानें कैसे आप Cute 3D Photos बना सकती हैं, साथ ही बेहतरीन Prompts जो आपकी तस्‍वीरों को स्‍टूडियो से भी ज्‍यादा खूबसूरत बना देंगे।
Editorial
Updated:- 2025-09-17, 17:20 IST

जब से Google Gemini का Nano Banana 3D फोटो ट्रेंड शुरू हुआ है, तब से सोशल मीडिया पर इसकी खूब चर्चा हो रही है। कोई अपनी सोलो पिक्चर बना रहा है तो कोई कपल फोटो, लेकिन इन दिनों सबसे ज्यादा ध्यान खींच रही हैं मां और बच्चों की AI तस्वीरें। ये तस्वीरें इतनी खूबसूरत लगती हैं कि अगर कोई फोटो स्टूडियो जाकर पैसे खर्च करके भी फोटो खिंचवाए, तो भी इतने प्यारे और आकर्षक बैकग्राउंड के साथ तस्वीरें नहीं मिल पाएंगी।

हमने भी कुछ अलग-अलग AI Prompts का इस्तेमाल करके शानदार फोटो बनाई हैं। इन्हें देखकर आपका भी मन करेगा कि आप अपने बच्चे के साथ ऐसी ही तस्वीरें तैयार करें। तो आइए, हम आपको आसान स्टेप्स में बताते हैं कि ये तस्वीरें कैसे बनाई जा सकती हैं और साथ ही कुछ बेहतरीन Prompts भी शेयर करते हैं, जिन्हें इस्तेमाल करके आप अपनी DP या सोशल मीडिया फोटो को और भी खास बना सकती हैं।

AI Image बनाने के लिए कैसी इमेज चुनें?

  • एआई इमेज बनाने के लिए आपको तस्‍वीर चुनने से पहले कुछ बातों का विशेष ध्‍यान रखना चाहिए-
  • आपको ऐसी तस्‍वीर का चुनाव करना है जिसमें आपका और आपके बच्‍चे का चेहरा बिल्‍कुल साफ नजर आ रह हो।
  • ऐसी तस्‍वीर का चुनाव करें, जिसमें आप दोनों के अलावा ऑब्‍जेक्‍ट्स कम हों।
  • आप अपनी और बच्‍चे की अलग-अलग फोटोज डालकर भी प्रॉम्प्ट तैयार कर सकती हैं और नई-नई तस्‍वीरें बना सकती हैं।
  • आपको इस बात का भी ध्‍यान रखना है कि आपने जैसी ड्रेस पहनी है, वैसी ही आपने प्रॉम्प्ट भी डालने चाहिए।

real mother child pictures

 

मां और बच्‍चे का फन करते हुए AI Prompts

अपने बच्‍चे के साथ गार्डन में एक सुंदर सा पोज देते हुए तस्‍वीर भी आप AI Prompts के माध्‍यम से बना सकती हैं। यह इतनी सुंदर आएगी आप इसे फ्रेम करा कर घर की दीवार पर लगवा लेंगी। आपको बता दें कि एक ही तस्‍वीर से आप कई सारी AI 3डी इमेज बना सकती हैं।

"Create aphotorealistic, high-definition, and sharp-focus image of mother and daughter sitting together with pro, all smiling with joy. The final image should be a realistic photograph combining the two reference photos provided. The setting is a The mother is carrying the daughter on her lap and they are playing with toys positioned in a way that highlights their fun, close relationship. The background is a real garden of society and they are wearing casual and light-colored clothing, a red salwar suit for the mother and a light white colored frock for the daughter. The family radiates warmth and love."

यह विडियो भी देखें

garden image

मां और बच्‍चे के साथ के AI Prompts

आप अपनी पसंद के अनुसार प्रॉम्‍प्‍ट्स तैयार कर सकती हैं। यह प्रॉप्‍ट्स अंग्रेजी में कैसे तैयार करने है और किस प्राम्‍प्‍ट को डालने से आपको क्‍या मिलेगा, चलिए हम आपको बताते हैं-

स्‍पेस वाला प्रॉम्‍प्‍ट

आजकल थीम बेस्‍ड फोटो शूट का बड़ा ट्रेंड चल रहा है। स्‍टूडियों में इस तरह के फोटोशूट करवाने के लिए आपको काफी पैसे खर्च करने होंगे, मगर AI पर आप फ्री में इन तस्‍वीरों को क्रिएट कर सकती हैं, नीचे दी गई तस्‍वीर ही देख लीजिए। इसमें मां को बच्‍चे के साथ स्‍पेस थीम में दिखाया गया है। यह बहुत ही यूनिक तस्‍वीर लग रही है।

AI Prompt : A mother and child floating in outer space, wearing futuristic suits, stars and planets surrounding them, glowing nebula, soft reflections, realistic skin with detailed expressions, ultra sharp 3D modeling

इसे जरूर पढ़ें - Google Gemini पर बना सकती हैं अलग-अलग स्टाइल में Nanno Banana Saree लुक, इन AI Prompts से बदल सकती हैं अपनी साड़ी का रंग और डिजाइन

gemini ai photo download

गार्डन वाला प्रॉम्‍प्‍ट

इस तस्‍वरी में हमने ऐसा प्रॉम्‍प्‍ट किया है जिससे मां और बच्‍चे दोनों साथ में एक खूबसूरत से गार्डन में नजर आ रहे हैं। हालांकि, यह तस्‍वीर थोड़ी कम रियलिस्टिक नजर आ रही है, मगर देखने में बेहद आकर्षित लग रही हैं।

AI Prompt : A mother holding her child in a lush green garden, sunlight piercing through tall trees, vibrant flowers surrounding them, sparkling dew drops on leaves, realistic ultra-detailed 3D art with warm emotional expressions. child wearing barby dress and mother wear while frock standing image

google gemini AI trending prompts

मॉल वाला प्रॉम्‍प्‍ट

Google Gemini AI Prompts की मदद से आप किसी भी तस्‍वीर को कैसा भी बैकग्राउंड दे सकती हैं। जैसा आप नीचे की तस्‍वीर में देख सकती हैं। इसमें एक मॉल में मां-बेट को फन करते हुए दिखाया गया है। इस तस्‍वीर को बनाने के लिए 2 अलग इमेजेस दी हैं।

AI Prompt :a mother playing and running behind her child at mall please create one realistic image

इसे जरूर पढ़ें - Google Gemini पर बनाएं अपने पेट डॉग की Cute तस्‍वीरें, इन AI Prompt का करें इस्‍तेमाल

cute AI family photoshoot ideas

तो अगर आपने अभी तक इस ट्रेंड को नहीं अपनाया है, तो एक बार आप इसे जरूर अपनाकर देखें और अपने बच्‍चे संग प्‍यारी-प्‍यारी फोटोज बनाएं। इस लेख को शेयर और लाइक करें। इसी तरह और भी आर्टिकल्‍स पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।

;