herzindagi
image

बिग बॉस 19 में टास्क के दौरान हंगामा! अशनूर कौर ने तान्या मित्तल को तख्ती से मारा, सोशल मीडिया पर भड़के यूजर्स, ट्रेंड हुआ 'EvictAshnoorkaur'

बिग बॉस 19 में इन दिनों टिकट टू फिनाले टास्क हो रहा है। हाल ही में एक प्रोमो आउट हुआ है, जिसमें अशनूर प्लाईवुड से तान्या को मारती नजर आ रही हैं हालांकि, उनका ऐसा कहना है कि यह उनसे गलती से हुआ, लेकिन सोशल मीडिया यूजर्स इसे सोचा-समझा मूव बता रहे हैं और अशनूर के एविक्शन की मांग कर रहे हैं।
Editorial
Updated:- 2025-11-27, 16:55 IST

बिग बॉस 19 में इन दिनों हाई-वोल्टेज ड्रामा देखने को मिल रहा है। शो में इस समय 'टिकट टू फिनाले' टास्क हो रहा है। रिपोर्ट्स की मानें तो गौरव खन्ना यह टास्क जीतकर इस सीजन के पहले फाइनलिस्ट बन गए हैं। यह एपिसोड आज ऑनएयर होगा। फिलहाल कल के एपिसोड में दिखाया गया है कि गौरव खन्ना, अशनूर कौर, प्रणित मोरे और फरहाना भट्ट, 'टिकट टू फिनाले' के दावेदार बने हैं। कल आगे के टास्क का एक प्रोमो सामने आया है, जिसमें घरवालों के बीच काफी बहस देखने को मिल रही है और इस प्रोमो के बाद सोशल मीडिया पर अशनूर को घर से बेघर करने की मांग हो रही है। प्रोमो में अशनूर, तान्या मित्तल को मारती नजर आई हैं। चलिए आपको बताते हैं कि प्रोमो में क्या कुछ हुआ है, क्या वाकई अशनूर ने तान्या को मारा है?

क्या 'टिकट टू फिनाले' टास्क में अशनूर कौर ने तान्या मित्तल को मारा?


बिग बॉस हाउस में इन दिनों टिकट टू फिनाले टास्क हो रहा है। इस टास्क में गौरव खन्ना, अशनूर कौर, प्रणित मोरे और फरहाना भट्ट, टिकट टू फिनाले के दावेदार बने हैं। इस टास्क में कल प्रणित और तान्या के बीच जोरदार लड़ाई देखने को मिली। इसके अलावा अशनूर और तान्या के बीच भी कहासुनी हुई। कल जो प्रोमो आउट हुआ, उसमें दिखाया गया है कि टास्क के दौरान अशनूर के हाथ से प्लाईवुड तान्या को लगी। इसके बाद तान्या काफी शॉकिंग तरीके से रिएक्ट करती नजर आईं हालांकि, अशनूर ने इसके बाद कहा कि उनसे यह गलती से हुआ और उन्होंने तान्या को देखा नहीं।

यह भी पढ़ें- स्ट्रॉन्ग गेम के बावजूद बिग बॉस 19 से अभिषेक बजाज बाहर लेकिन अशनूर कौर सेफ? मेकर्स की प्लानिंग या कुछ और वजह, समझिए एविक्शन का पूरा गणित

सोशल मीडिया पर ट्रेंड हो रहा है 'EvictAshnoorkaur'

 

 

 

View this post on Instagram

A post shared by JioHotstar Reality (@jiohotstarreality)

अशनूर ने भले ही प्रोमो में इसे अपनी गलती बताया, लेकिन सोशल मीडिया यूजर्स को यह बिल्कुल रास नहीं आया। सोशल मीडिया पर अशनूर के बर्ताव को लोग पूरी तरह से गलत बता रहे हैं और लोगों का कहना है कि यह सोच-समझकर किया गया फिजिकस वॉयलेंस है और इसके लिए अशनूर को घर से एविक्ट कर देना चाहिए। घर में असल में क्या हुआ है और क्या वाकई अशनूर ने जान-बूझकर तान्या को मारा है या ऐसा गलती से हुआ है, ये तो एपिसोड देखने के बाद ही पता चलेगा, लेकिन फिलहाल सोशल मीडिया पर अशनूर को काफी ट्रोल किया जा रहा है। ऐसे में देखना होगा कि बिग बॉस और सलमान खान एक मुद्दे पर क्या एक्शन लेते हैं?

 

यह भी पढ़ें- Bigg Boss 19: क्या 21 साल की अशनूर कौर कर रही हैं 32 साल के तलाकशुदा अभिषेक बजाज को डेट? बिग बॉस हाउस में दोनों के लिंकअप की खबरों का पेरेंट्स ने बताया सच

 

बिग बॉस 19 का सफर अगले हफ्ते अपने फिनाले तक पहुंचने वाला है और इस वक्त सभी कंटेस्टेंट्स ट्रॉफी जीतने की कोशिश में लगे हैं। अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिंदगी के साथ।
Image Credit: Instagram/Ashnoor Kaur

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।