हमारे आस-पास कुछ ऐसी चीजें या घटनाएं घटित होती हैं जो हमारे आने वाले समय के बारे में कुछ संकेत देती हैं। जैसे अगर आपके घर में कौआ बोले तो समझिए कि घर में अतिथि का आगमन होने वाला है। कभी राह चलते अगर बिल्ली रास्ता काट जाए तो समझो कुछ अपशगुन होने के संकेत हैं। ऐसे ही हम दिनभर में ऐसी गतिविधियों से गुजरते हैं जो किसी न किसी तरह आपके भविष्य की ओर इशारा करते हैं।
ज्योतिष के अनुसार हमारे जीवन में कुछ ऐसे संकेत होते हैं जो घर में माता लक्ष्मी के आगमन का संकेत देते हैं। अगर आपको भी अपने घर में कुछ ऐसे संकेत दिखें तो समझें कि आपके घर में धन की वर्षा होने वाली है और आप जल्द ही मालामाल हो सकते हैं। आइए Life Coach और Astrologer Sheetal Shapaira से जानें धन प्राप्ति के कुछ संकेतों के बारे में।
दाहिनी हथेली में लगातार खुजली होना
वैसे तो खुजली होना एक आम प्रक्रिया है जो किसी भी कारण से हो सकती है। लेकिन अगर आपकी दाहिनी हथेली में लगातार खुजली हो रही है तो समझ लीजिए कि आपके घर में जल्द ही माता लक्ष्मी की कृपा होने वाली है। दाहिने हाथ में खुजली धन के संकेत देती है। ज्योतिष की मानें तो ये आपके लिए शुभ संकेत हो सकते हैं।
इसे जरूर पढ़ें:Expert Tips: घर में इन चीजों का आगमन देता है शुभ संकेत, धन धान्य से भर जाएगा घर
काली चींटियों का घर में आना
अगर आपके घर में अचानक से काली चींटियां आने लगेंऔर वो कुछ खाती हुई नजर आएं तो ये आपके लिए शुभ संकेत हो सकते हैं। अगर आपको ऐसा कुछ भी दिखाई देता है तो आपके घर में धन की वर्षा होने वाली है।
उल्लू का दिखना
उल्लू को माता लक्ष्मी का वाहन माना जाता है और इसका दिखना आम नहीं माना जाता है। लेकिन अगर आपको कभी दिन में उल्लू दिख जाए तो आपको समझना चाहिए कि जल्द ही आपके घर में धन की वर्षा होने वाली है।
घर में चिड़िया का घोंसला बनाना
चिड़ियों का घोंसला कई जगह पर होता है लेकिन जब आपको अपने घर के किसी कोने में चिड़िया का घोंसला नजर आए और उसमें अंडे रखें दिखें तो समझिए कि आपको बहुत जल्द ही कहीं से धन की प्राप्ति होने लगती है। यह इस बात का भी संकेत है कि आपका कोई रुका हुआ पैसा आपको वापस मिलने वाला है।
Recommended Video
कोयल की आवाज
जैसे घर में कौए का सुबह बोलना इस बात का संकेत है कि आपके घर में मेहमान आने वाले हैं। उसी तरह से यदि आपको सुबह उठते ही कोयल की मीठी आवाज सुनाई दे तो समझें कि आपके घर में माता लक्ष्मी की कृपा होने वाली है।
इसे जरूर पढ़ें:घर में सुख समृद्धि लाने के लिए मां लक्ष्मी की पूजा के दौरान रखें इन बातों का ध्यान
घर से निकलते ही किसी को झाड़ू लगाते देखना
ज्योतिष में झाड़ू को बहुत ज्यादा शुभ माना जाता है। ऐसा माना जाता है कि इसे न तो कभी गलत दिशा में रखना चाहिए और न ही कभी झाड़ू में पैर मारने चाहिए। वहीं शास्त्रों में शाम के समय झाड़ू लगाने की मनाही होती है। इसी तरह यदि आप घर से बाहर निकल रहे हों और आपको कोई झाड़ू लगाते हुए दिख जाए तो समझें कि जल्द ही माता लक्ष्मी की कृपा बरसने वाली है।
अगर आपके घर में भी इनमें से कोई संकेत दिखें तो समझ लीजिए कि जल्द ही आपकी किस्मत पलटने वाली है और आपके घर में धन की वर्षा होने वाली है। अगर आपको यह आर्टिकल अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ जुड़ी रहें।
Image Credit: Freepik
क्या आपको ये आर्टिकल पसंद आया ?
आपकी स्किन और शरीर आपकी ही तरह अलग है। आप तक अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी लाना हमारा प्रयास है, लेकिन फिर भी किसी भी होम रेमेडी, हैक या फिटनेस टिप को ट्राई करने से पहले आप अपने डॉक्टर की सलाह जरूर लें। किसी भी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।