गुड़हल और गुलाब के पौधे में फूल खिलने बंद हो गए हैं, तो आपको इसकी अच्छी केयर करने की जरूरत है। पौधे में फूल आने तभी रुकते हैं, जब इसकी मिट्टी में पोषक तत्वों की कमी हो या फिर पौधों को सही तरीके से धूप, पानी और खाद न मिल रहा हो। कई दफा लोग अपने गुलाब-गुड़हल पौधों के लिए मार्केट से फर्टिलाइजर खरीद कर लाते हैं और उनका इस्तेमाल करते हैं। हालांकि, इससे भी पौधे में कुछ खास फर्क नजर नहीं आता है। ऐसे में, आप घर पर ही चावल के पानी की मदद से पौधे के लिए होममेड खाद बना सकते हैं। आइए इस लेख में हम आपको एक ऐसे आसान और प्राकृतिक खाद के बारे में बताएंगे, जिसे मिट्टी में डालते ही पौधे अनेक फूलों से लद जाएंगे। यही नहीं, यह घोल कीटनाशक का भी काम करेगा।
गुड़हल और गुलाब के पौधों की अच्छी ग्रोथ और इसे कीटों से बचाने के लिए आप चावल के पानी में नीम का तेल और प्याज का छिलका डालकर मिश्रण तैयार कर सकती हैं। दरअसल, चावल के पानी में कुछ पोषक तत्व जैसे कार्बोहाइड्रेट, प्रोटीन, विटामिन बी आदि होते हैं, जो पौधों के विकास को बढ़ावा दे सकते हैं। यह मिट्टी में लाभकारी सूक्ष्मजीवों को भी बढ़ावा दे सकता है। इतना ही नहीं, यह घोल पौधों में रोग प्रतिरोधक क्षमता को भी बढ़ा सकता है।
इसे भी पढ़ें- इन 4 चीजों से गुड़हल के पौधे में खिलेंगे फूल ही फूल, माली की बताई ये ट्रिक्स आएंगी काम
यह विडियो भी देखें
इसे भी पढ़े- गमले में ही लगाना चाहते हैं गुड़हल का पौधा...सिर्फ 1 कटिंग से ही लग जाएगा प्लांट, माली ने बताया सबसे बेस्ट तरीका
इसे भी पढ़ें-12 महीने गुड़हल में खिलेंगे फूल, बस पौधे की जड़ के पास डालें 10ml यह 1 घोल
इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही,अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ
Image credit- Freepik
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।