herzindagi
How To Grow Hibiscus Plant In Pot

गमले में ही लगाना चाहते हैं गुड़हल का पौधा...सिर्फ 1 कटिंग से ही लग जाएगा प्लांट, माली ने बताया सबसे बेस्ट तरीका

How To Grow Hibiscus Plant In Pot: क्या आप भी अपने गार्डन में गुड़हल का पौधा कटिंग के जरिए लगाना चाहते हैं? आप बहुत ही आसान तरीके से घर पर खुद ही गुड़हल का पौधा लगा सकते हैं। आइए जानें, कलम से गुड़हल का पौधा कैसे लगाएं?
Editorial
Updated:- 2025-04-04, 11:51 IST

How Do You Care For A Potted Hibiscus Plant: गुड़हल के फूल बहुत ही खूबसूरत होते हैं। गुड़हल के फूल कई रंगों के होते हैं। ये फूल गार्डन की शोभा बढ़ा देते हैं। इन फूलों का इस्तेमाल आयुर्वेदिक और ब्यूटी प्रोडक्ट्स में भी होता है। इस पौधे को आप स्टेम कटिंग की मदद से भी लगा सकते हैं। इसे कटिंग की मदद से लगाना जितना मुश्किल लगता है, उतना है नही। आप माली की बताई आसान ट्रिक की मदद से अपने गलमे में ही गुड़हल का पौधा लगा सकते हैं। अगर आप भी अपने गार्डन में गुड़हल का पौधा लगाने के बारे में सोच रहे हैं, तो आपको इसकी आसान ट्रिक जाननी चाहिए। गुलाब हाउस पार्क हरी नगर के माली नरेंद्र कुमार से जानिए गुड़हल का पौधा कटिंग से कैसे लगाते हैं? 

यह भी देखें- गुड़हल के पौधे में नहीं खिल रहे हैं फूल, तो इन टिप्स की लें मदद

पौधे से काटें तना

cut stem from plant

कटिंग से गुड़हल का पौधा लगाने के लिए सबसे पहले एक हेल्दी पौधे से तने की कटिंग करें, जिससे आप गुड़हल की कटिंग तैयार करना चाहते हैं। इसके लिए एक सेनेटाइज किए हुए कटर की मदद से पौधे से कटिंग निकाल लें। ध्यान रहे, जिस तने को आप काट रहे हैं, वह पत्तियों से भरा हुआ होना चाहिए। इसके लिए आपको 6-7 इंच की कटिंग लेनी है। इसे हमेशा तिरछा ही काटना चाहिए। 

मोम या हल्दी लगाएं

अब कटिंग के खुले हुए हिस्सों पर आपको हल्दी या फिर मोम लगानी है। इससे पौधा खराब नहीं होगा। 

मिट्टी तैयार करें

अब पौधे के लिए मिट्टी तैयार करें। इसके लिए 4 भाग मिट्टी और आधा भाग कंपोस्ट को अच्छे से मिक्स करके गमले में भरना है। अब कटिंग के निचले हिस्से में मौजूद पत्तियों को काटकर हटा लें। सभी कटिंग्स के निचले हिस्से को एलोवेरा जेल से भिगो लें। इससे जड़ें जल्दी बनने में मदद मिलती है। 

पानी कितना दें

यह विडियो भी देखें

how much water to give

कटिंग को हमेशा ओवरवॉटरिंग से बचाना चाहिए। पानी ज्यादा डालने की वजह से जड़े बनने से पहले ही खराब होने लगेंगी। ध्यान रहे, इन्हें बार-बार मिट्टी के निकालकर नहीं देखना है। इससे जड़े नहीं बन पाएंगी। जड़े बनने में कम से कम 1 महीने का समय लगेगा। जब जड़ें बन जाएंगी, तो कटिंग पर नए पत्ते भी उगने लगेंगे। ऐसे में आपको खुद ही पता लग जाएगा कि जड़े बन चुकी हैं। इसके बाद आप इसे बड़े गमले में रिपॉट कर सकते हैं। 

यह भी देखें- शुक्रवार को करें गुड़हल के फूल के ये उपाय, हो सकते हैं मालामाल

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो, तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ।

Image Credit: Freepik

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।