Mango Tree Fertilizer For Flowering: आम के पेड़ों पर फूल और फल बनने का समय शुरू होने वाला है। इसमें पेड़ पर आमतौर पर बौर फरवरी के महीने में लगने लगते हैं। लेकिन कुछ आम के पेड़ों पर हर साल फल नहीं आते हैं। ऐसा कहा जाता है कि अगर पिछले साल जिस पेड़ का फल ज्यादा आते हैं उस पर आने वाले साल में कम या न केवल बराबर बौर लगते हैं। अगर आपने अपने बगीचे में आम का पेड़ लगा रखा है और उसके साथ भी कुछ ऐसी ही समस्या आ रही है, तो बता दें, कि अभी से अपने प्लांट का ध्यान रखना शुरू कर दिया है। इस लेख में आज हम आपको कुछ ऐसे खाद के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसे आप पेड़ की मिट्टी में मिलाने के बाद अच्छी बौर पा सकते हैं। इन उर्वरकों का इस्तेमाल फरवरी के महीने करना ज्यादा लाभकारी हो सकता है।
हर एक पौधे के लिए गोबर की खाद किसी जादू से कम नहीं होती है। इसमें नाइट्रोजन, फास्फोरस, पोटाश और बोरॉन जैसे तमाम पोषक तत्व पाए जाते हैं। बता दें कि आम के पेड़ को नाइट्रोजन और फास्फोरस की अधिक जरूरत होती है क्योंकि ये तत्व पौधे पर फल लगने में मदद करते हैं। अगर फास्फोरस की कमी है, तो पेड़ की ग्रोथ कम होगी और फल भी कम आएंगे। वहीं पोटाश युक्त खाद आम के पेड़ में लगने वाले फल की उत्पादन और गुणवत्ता को बढ़ाने में मदद करता है।
इसे भी पढ़ें- पौधा लगाते वक्त कम पड़ गई है मिट्टी, इस देसी जुगाड़ से भर जाएगा बड़े-से बड़ा गमला
आम में बौर लगने का सीजन शुरू हो चुका है। ऐसे में पेड़ को खास देखभाल की जरूरत होती है। अच्छी ग्रोथ और बौर की वृद्धि के लिए सबसे पहले मिट्टी की गुड़ाई कर इसमें 8 से 10 किलो गोबर की खाद डालकर अच्छे से मिक्स करें। अब इसके ऊपर केले के छिलके को कैंची से काटकर उसे मिट्टी में डाल दें।
यह विडियो भी देखें
आम के पेड़ पर बौर पाने के लिए सरसों की खली का इस्तेमाल कर सकती हैं। इसके लिए एक बाल्टी में पानी लें और उसमें सरसों की खली डालकर उसे 24 घंटे के लिए छोड़ दें। अब इस घोल को अच्छे से मिक्स कर छानकर पेड़ में डालें। सरसों की खली में मौजूद नाइट्रोजन, फास्फोरस, पोटैशियम, और सल्फर जैसे पोषक तत्व पौधे की ग्रोथ में मददगार साबित हो सकते हैं।
आम के पेड़ पर बौर पाने के लिए आप लकड़ी की राख का इस्तेमाल कर सकते हैं। लकड़ी की राख का उपयोग करते समय बहुत सावधानी से करना चाहिए, क्योंकि अधिक मात्रा में इसे डालने से मिट्टी में क्षारीयता बढ़ सकती है। आमतौर पर, 1 से 2 किलो राख प्रति पेड़ की जड़ों के पास डालना पर्याप्त होता है। सबसे पहले पेड़ के आसपास की मिट्टी को हल्का गीला करें, ताकि राख आसानी से मिट्टी में समा जाए। फिर,राख को पेड़ के चारों ओर समान रूप से फैलाएं। यह सुनिश्चित करेगा कि पौधे को सभी जड़ों से समान मात्रा में पोषण मिले।
इसे भी पढ़ें- मिट्टी में एल्युमिनियम फॉयल दबाने से क्या सच में होता है पौधों को फायदा? जानें
इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
Image credit- Freepik
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।