इस गमले में लगाएं टमाटर का पौधा, होगी अच्छी ग्रोथ

टमाटर के पौधे में अधिक फल लगे और पौधा जल्दी ख़राब भी न हो तो फिर इसके लिए सही गमला का चुनाव करना बहुत ज़रूरी होता है।

best pots to grow tomato plants at home

टमाटर एक ऐसी सब्जी है जिसका इस्तेमाल लगभग हर घर में होता है। कोई सब्जी में इस्तेमाल करता है तो कोई सलाद में तो कई लोग टमाटर की चटनी भी बहुत पसंद करते हैं। इसलिए कई लोग एक साथ कई किलो टमाटर खरीदकर फ्रिज में रखते हैं।

टमाटर का पौधा कई लोग घर पर ही गमले में लगाना पसंद करते हैं ताकि फ्रेश और केमिकल युक्त टमाटर का सेवन कर सकें। गमले में पौधा लगाना बहुत आसान होता है, लेकिन कई बार ये समझ नहीं आता है कि किस तरह के गमले टमाटर के पौधे के लिए सही होते हैं। कई बार गलत गमले में टमाटर का पौधा लगाने से पौधा मर जाता है या अच्छी ग्रोथ भी नहीं होती है।

इस आर्टिकल में हम आपको बताने जा रहे हैं कि टमाटर का पौधा किस गमले में लगाना चाहिए ताकि पौधा कभी ख़राब भी न हो और फल भी अच्छा हो। आइए जानते हैं।

टमाटर का पौधा लगाने के लिए सही गमला क्या है?

know best pots to grow tomato plants

  • अगर आप चाहते हैं कि टमाटर का पौधा हमेशा हरा-भरा रहे और अच्छी तरह से ग्रोथ भी करें तो फिर आपको गमला या ग्रो बैग का सही चुनाव करना बहुत ज़रूरी है।
  • कहा जाता है कि अन्य पौधे की तरह टमाटर की अच्छी ग्रोथ के लिए मिट्टी का गमला ही इस्तेमाल करना चाहिए। इससे पौधे की जड़ भी मजबूत होती है और फल भी अच्छे खासे होते हैं। मिट्टी का गमला इस्तेमाल करने से पौधे को सभी पोषक तत्व सामान्य रूप से बरक़रार रहते हैं।
  • तापमान के अनुसार मिट्टी के गमले बेस्ट होते हैं। अगर प्लास्टिक का गमला इस्तेमाल करते हैं तो हीट के चलते पौधे बहुत जल्द मर जाते हैं। इससे पौधे की ग्रोथ भी तेजी से नहीं होती है।
  • प्लास्टिक के गमले हवा को जल्दी से से अवशोषित नहीं करते हैं जिकसी वजह से टमाटर के पौधे बहुत जल्द ख़राब हो जाते हैं। इसके इस्तेमाल से पानी ड्रेनेज की भी समस्या होती है।
  • मिट्टी के गमले के मुकाबले प्लास्टिक के गमले की मिट्टी बहुत जल्द सूख जाती है जिसकी वजह से भी टमाटर का पौधा मर सकता है।

टमाटर पौधे के लिए ग्रो बैग का इस्तेमाल करना सही या गलत?

best pots to grow tomato plants in hindi

  • फल या सब्जी के किसी भी पौधे को गमले में लगाना चाहते हैं तो ग्रो बैग एक बेस्ट गमला हो सकता है। जी हां, फैब्रिक ग्रो बैग टमाटर के पौधे के लिए बेस्ट माना जाता है। कपड़े और अन्य मटेरियल से बने ग्रो बैग में इंडोर प्लांट्स बहुत तेजी से ग्रोथ करते हैं।(इंडोर प्लांट्स के लिए बेस्ट खाद)
  • ग्रो बैग का उपयोग करते हैं तो इसमें ड्रेनेज सिस्टम की भी दिक्कत नहीं होती है। यह एक तरह से इको फ्रेंडली गमले होते है।
  • फैब्रिक ग्रो बैग वजन से हल्के होते हैं और हवा भी जल्दी से अवशोषित करते हैं।

मिट्टी का गमला या ग्रो बैग का साइज़ कैसा होना होना चाहिए?

tomato container size

  • टमाटर का पौधा लगाने के लिए गमले का साइज़ भी बहुत मायने रखता है। अगर आपने एक ही गमले में 2-3 बीज लगा दिया है तो फिर पौधा की ग्रोथ नहीं होती है। इसके लिए बड़े साइज़ का गमला इस्तेमाल करना चाहिए।
  • टमाटर की जड़ और लम्बाई समय-समय पर बढ़ती रहती है। ऐसे में सही गमले का इस्तेमाल करना ज़रूरी होता है। टमाटर का पौधा लगाने के लिए लगभग 9 गैलन यानी 10 इंच चौड़ा और लंबा ग्रो बैग का इस्तेमाल करना चाहिए। मिट्टी का गमला भी 10 इंच चौड़ा और लंबा होना चाहिए।

इन बातों का भी रखें ध्यान

Tips for Growing Tomatoes in Pots

  • अगर आप भी अन्य लोगों की तरह एक ही गमले में 3-4 टमाटर का बीज लगाते हैं तो आप ऐसी गलती न करें। इससे पौधे की ग्रोथ बाधित होता है।
  • किसी भी साइज़ का गमला सेलेक्ट करते समय ड्रेनेज का ध्यान ज़रूर रखें।
  • किसी भी पौधे की तरह टमाटर के पौधे की अच्छी ग्रोथ के लिए सही खाद का इस्तेमाल करना और समय-समय पर पानी डालना बहुत ज़रूरी होता है।
  • पौधे को किसी भी कीड़े से बचाने के लिए होममेड कीटनाशक स्प्रे का छिड़काव करते रहे हैं।

अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर जरूर शेयर करें और इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ। लेख के अंत में कमेंट सेक्शन में आप भी ज़रूर कमेंट करें।

Image Credit:(@sndimg,thespruce)

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP