गमले में लिटाकर लगाएं टमाटर का पौधा, फल से भर जाएगी टोकरी

टमाटर के पौधों में अगर आप ढेर सारा फल चाहते हैं, तो प्लांट को लंबे स्थान पर लिटाकर लगाएं। चलिए बताते हैं इसे उगाने का तरीका।

 
What is the best method for starting tomato seeds

मानसून का मौसम शुरू हो गया है। इस दौरान लोग अपने बगीचे में सब्जी और फल के पौधे लगाते हैं। अगर आप अपनी बगिया में टमाटर का पौधा लगाने की तैयारी कर रहे हैं, आप इसे खड़ा करके लगाने के बजाय लिटाकर लगाएं। प्लांट को लिटाकर लगाना आपको थोड़ा असामान्य लग सकता है, लेकिन आपको बता दें कि यह विधि ठोस बागवानी विज्ञान पर आधारित है। इसकी मदद से कई गुना फल पा सकते हैं। इस लेख में आज हम आपको इस पौधे को लिटाकर लगाने के फायदे और सही तरीके के बारे में बताने जा रहे हैं।

टोमैटो प्लांट लगाने का सही तरीका

How do you grow tomatoes in  steps

हम सभी अपने घर पर सब्जी के पौधे लगाते हैं ताकि ऑर्गेनिक वेजिटेबल पा सकें। आज के समय अधिकतर घरों में टमाटर, मिर्च, नींबू इत्यादि के पौधे देखने को मिल जाते हैं। इसके पीछे का कारण ये प्लांट कम जगह में भी अच्छे से ग्रो कर लेते हैं। इतना ही अगर गमले में गलती कोई बीज भी पड़ा रह गया है तो यह आसानी से उग आते हैं। अगर आपके घर में थोड़ा बड़ी जगह या बड़ा और चौड़ा कटेंनर है तो आप टमाटर के पौधे को खड़ा रखने के बजाय लिटाकर लगाएं। इस प्रोसेस से टमाटर के पौधों के तने एपिडर्मल परत के ठीक नीचे पैरेन्काइमा कोशिकाओं से बढ़ाते हैं, जो मिट्टी में दबाने पर अपस्थानिक जड़ों में विकसित करने में सक्षम होते हैं।

टमाटर को लिटाकर लगाने के फायदें

बेहतर जड़ प्रणाली-जब टमाटर के पौधे को लेटाकर लगाया जाता है, तो तने के साथ-साथ अतिरिक्त जड़ें विकसित हो सकती हैं, जिससे पौधे की पानी और पोषक तत्वों को अवशोषित करने की क्षमता बढ़ जाती है, जिससे टमाटर का पौधा हेल्दी रहता है। इससे साथ ही हवा की वजह से फल के वजन से नुकसान का जोखिम कम होता है। बढ़ी हुई जड़ें मिट्टी से अधिक पोषक तत्व अवशोषित करती है, जो अधिक उपज में सहयोग करता है।

टमाटर को लेटाकर कैसे लगाएं

growing tomatoes in pots for beginners

सही जगह चुनें

पौधे को लिटाकर लगाने के लिए अपने बगीचे में ऐसी जगह का चुनाव करें जहां प्रतिदिन कम से कम 6-8 घंटे सीधी धूप मिले। धूप पौधे के विकास के लिए काफी फायदेमेंद है।

इस तरह से करे मिट्टी तैयार

मिट्टी में जैविक खाद मिलाकर समृद्ध करें। सुनिश्चित करें कि मिट्टी का PH टमाटर के पौधों के लिए अनुकूल है या नहीं। पौधे के लिए आदर्श पीएच मान 6.0 और 6.8 के बीच होना चाहिए है। इसके साथ ही पौधे की निचली सभी पत्तियों को हटा दें, केवल ऊपर के हिस्से में पत्तियों को छोड़ दें।

इस तरह से लगाएं मिट्टी में पौधा

मिट्टी में पौधे के तने की लंबाई के अनुसार लगभग 6 इंच गहरी उथली मिट्टी में टमाटर के पौधे को लेटाकर रखें। पौधे के ऊपरी हिस्से को ज़मीन से ऊपर रखें और सुनिश्चित करें कि तना थोड़ा ऊपर की ओर मुड़ा हुआ हो। ध्यान रहे ऊपरी पत्तियाँ खुली रहें। अब पौधे के चारों ओर मिट्टी को धीरे से दबाकर पौधे को स्थिर करें। अब चारों तरफ पानी की छिड़काव कर पौधे को लगाएं।

इसे भी पढ़ें- बगीचे में मिलीबग ने कर दिया है अटैक, इन आसान हैक्स से पाएं छुटकाराइस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही,अगर आपको यह लेख अच्छा लगा तो इसे शेयर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़े रहें वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ

आपकी राय हमारे लिए महत्वपूर्ण है! हमारे इस रीडर सर्वे को भरने के लिए थोड़ा समय जरूर निकालें। इससे हमें आपकी प्राथमिकताओं को बेहतर ढंग से समझने में मदद मिलेगी। यहां क्लिक करें

Image Credit-Freepik

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP