मानसून का मौसम शुरू हो गया है। इस दौरान लोग अपने बगीचे में सब्जी और फल के पौधे लगाते हैं। अगर आप अपनी बगिया में टमाटर का पौधा लगाने की तैयारी कर रहे हैं, आप इसे खड़ा करके लगाने के बजाय लिटाकर लगाएं। प्लांट को लिटाकर लगाना आपको थोड़ा असामान्य लग सकता है, लेकिन आपको बता दें कि यह विधि ठोस बागवानी विज्ञान पर आधारित है। इसकी मदद से कई गुना फल पा सकते हैं। इस लेख में आज हम आपको इस पौधे को लिटाकर लगाने के फायदे और सही तरीके के बारे में बताने जा रहे हैं।
हम सभी अपने घर पर सब्जी के पौधे लगाते हैं ताकि ऑर्गेनिक वेजिटेबल पा सकें। आज के समय अधिकतर घरों में टमाटर, मिर्च, नींबू इत्यादि के पौधे देखने को मिल जाते हैं। इसके पीछे का कारण ये प्लांट कम जगह में भी अच्छे से ग्रो कर लेते हैं। इतना ही अगर गमले में गलती कोई बीज भी पड़ा रह गया है तो यह आसानी से उग आते हैं। अगर आपके घर में थोड़ा बड़ी जगह या बड़ा और चौड़ा कटेंनर है तो आप टमाटर के पौधे को खड़ा रखने के बजाय लिटाकर लगाएं। इस प्रोसेस से टमाटर के पौधों के तने एपिडर्मल परत के ठीक नीचे पैरेन्काइमा कोशिकाओं से बढ़ाते हैं, जो मिट्टी में दबाने पर अपस्थानिक जड़ों में विकसित करने में सक्षम होते हैं।
इसे भी पढ़ें-मानसून में आउटडोर प्लांट्स को हेल्दी रखना है तो फॉलो करें ये टिप्स
बेहतर जड़ प्रणाली-जब टमाटर के पौधे को लेटाकर लगाया जाता है, तो तने के साथ-साथ अतिरिक्त जड़ें विकसित हो सकती हैं, जिससे पौधे की पानी और पोषक तत्वों को अवशोषित करने की क्षमता बढ़ जाती है, जिससे टमाटर का पौधा हेल्दी रहता है। इससे साथ ही हवा की वजह से फल के वजन से नुकसान का जोखिम कम होता है। बढ़ी हुई जड़ें मिट्टी से अधिक पोषक तत्व अवशोषित करती है, जो अधिक उपज में सहयोग करता है।
यह विडियो भी देखें
पौधे को लिटाकर लगाने के लिए अपने बगीचे में ऐसी जगह का चुनाव करें जहां प्रतिदिन कम से कम 6-8 घंटे सीधी धूप मिले। धूप पौधे के विकास के लिए काफी फायदेमेंद है।
मिट्टी में जैविक खाद मिलाकर समृद्ध करें। सुनिश्चित करें कि मिट्टी का PH टमाटर के पौधों के लिए अनुकूल है या नहीं। पौधे के लिए आदर्श पीएच मान 6.0 और 6.8 के बीच होना चाहिए है। इसके साथ ही पौधे की निचली सभी पत्तियों को हटा दें, केवल ऊपर के हिस्से में पत्तियों को छोड़ दें।
मिट्टी में पौधे के तने की लंबाई के अनुसार लगभग 6 इंच गहरी उथली मिट्टी में टमाटर के पौधे को लेटाकर रखें। पौधे के ऊपरी हिस्से को ज़मीन से ऊपर रखें और सुनिश्चित करें कि तना थोड़ा ऊपर की ओर मुड़ा हुआ हो। ध्यान रहे ऊपरी पत्तियाँ खुली रहें। अब पौधे के चारों ओर मिट्टी को धीरे से दबाकर पौधे को स्थिर करें। अब चारों तरफ पानी की छिड़काव कर पौधे को लगाएं।
इसे भी पढ़ें- बगीचे में मिलीबग ने कर दिया है अटैक, इन आसान हैक्स से पाएं छुटकारा
इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही,अगर आपको यह लेख अच्छा लगा तो इसे शेयर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़े रहें वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ
आपकी राय हमारे लिए महत्वपूर्ण है! हमारे इस रीडर सर्वे को भरने के लिए थोड़ा समय जरूर निकालें। इससे हमें आपकी प्राथमिकताओं को बेहतर ढंग से समझने में मदद मिलेगी। यहां क्लिक करें
Image Credit-Freepik
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।