भगवान गणेश के जन्मोत्सव के इस खास पर्व में जगह-जगह बप्पा की धूम देखने को मिल रही है। घरों और पंडालों में बप्पा की मूरत सज चुकी है। विशेष पूजा और आरती के साथ भगवान गणेश का स्वागत किया गया है। इस साल गणेश उत्सव का जश्न 26 अगस्त से शुरू होगा। माना जाता है कि इस दिन गणपति बप्पा की पूजा करने से व्यक्ति की सभी परेशानियां दूर हो जाती है और सभी विघ्नों से भी छुटकारा मिल जाता है। गणेश चतुर्थी का पर्व विशेष रूप से महाराष्ट्र में खास तौर पर मनाया जाता था। लेकिन अब इसकी धूम पूरे देश में देखने को मिल रही है। अन्य राज्यों में भी यह एक महत्वपूर्ण सांस्कृतिक पर्व बन चुका है।
गणेश चतुर्थी के मौके पर लोग अपनों को मैसेज, कोट्स और शायरी भेजकर बधाई देते हैं। ऐसे में अगर आप भी इस खुशी के जश्न पर अपनों को शुभकामनाएं देना चाहते हैं, तो हम आपके लिए कुछ चुनिंदा कोट्स और शायरी लेकर आए हैं।
गणेश चतुर्थी विशेज इन हिंदी (Ganesh Chaturthi Wishes in Hindi)
1.गणपति बप्पा का आशीर्वाद हमेशा रहे आपके साथ।
हर दिन हो जीवन में खुशियों की बरसात।
गणेश चतुर्थी की हार्दिक शुभकामनाएं!
2. सुखकर्ता जय मोरया,दु:खहर्ता जय मोरया।
कृपा सिन्धु जय मोरया,बुद्धि विधाता मोरया।
गणपति बप्पा मोरया,मंगल मूर्ति मोरया।
3.गणेश चतुर्थी है आई , आओ खुशियां मनाएं,
सुख-समृद्धि की दुनिया में, मिलकर हम सब खुशियां बांटें।
गणपति बप्पा की कृपा से, जीवन में हर मुश्किल हो आसान ,
हर दिल में बसी उनकी मूरत, हर घर में खुशियों का आंगन हो।
Happy Ganesh Chaturthi 2025!
गणेश चतुर्थी कोट्स इन हिंदी (Ganesh Chaturthi Quotes in Hindi)
4. गणेश चतुर्थी की रंगीन शाम आई है,
खुशियों की बारात घर आ लाई है।
बप्पा की कृपा से हर मुश्किल हो आसान,
इस पावन पर्व पर हर दिल बस खुशहाल हो।
Happy Ganesh Chaturthi 2025
5.गणेश चतुर्थी का ये शुभ दिन लाए खुशियों की सौगात,
हर दुख-सकंट हो दूर, जीवन में हो हर दिन मीठी बात।
गणपति बप्पा की कृपा से जीवन में छा जाए उजाला,
खुशियों की इस यात्रा में मिले हर पल सुख और आनंद निराला।
हैप्पी गणेश चतुर्थी 2025।
6.सिद्धिदाता बुद्धिदाता, शक्तिदाता मुक्तिदाता, घर आए हैं भाग्यविधाता।
आप करो आशीर्वाद देकर कल्याण, बप्पा पधारो प्रसन्न होकर।
7.आज हर घर में बप्पा का वास है,
तभी तो यह दिन इतना खास है।
Happy Ganesh Chaturthi 2025!
गणेश चतुर्थी मैसेज इन हिंदी (Ganesh Chaturthi Message in Hindi)
8. ऊं गण गणपतये नमो नमः ! श्री सिद्धिविनायक नमो नमः!
अष्टविनायक नमो नमः! गणपति बप्पा मोरया!
गणेश चतुर्थी की हार्दिक शुभकामनाएं!
9. दुःखों का होगा अंत, खुशियों से भर जाएगा घर,
बप्पा है इस सृष्टि संसार पर कृपा,
जय जय जय जय जय हो बप्पा मोरया।
10. वक्रतुण्ड महाकाय सुर्यकोटि समप्रभ,
निर्विघ्नं कुरु मे देव सर्वकार्येषु सर्वदा।
गणेश चतुर्थी की हार्दिक शुभकामनाएं।
गणेश चतुर्थी की हार्दिक शुभकामनाएं (Ganesh Chaturthi ki Hardik Shubhkamnaye)
11 बप्पा का है रूप निराला, चेहरा है भोला भाला।
आती मुसीबत को संभाला उन्होंने ।
एक, दो, तीन, चार, बप्पा की जय जयकार।
पांच, छः, सात, आठ, बप्पा का है सिर पर हाथ।
Happy Ganesh Chaturthi 2025!
12.होगा तुम्हारा भाग्य अच्छा, मन हो अगर तुम्हारा सच्चा।
मांगो जो भी रखकर श्रद्धा,बप्पा पूरी करेंगे इच्छा।
हैप्पी गणेश चतुर्थी 2025!
13. हे गजानन हे गणराज, तुमसे होते सबके काज।
गौरीसुत हो भालचंद्र हो, तुम्हीं हमारे पालनहार।
गणेश चतुर्थी 2025 की हार्दिक शुभकामनाएं।
14. गणेश जी की वंदना से बढ़े आपका मान,
खुशियों से भरे हर एक दिन और हर एक शाम।
गणेश चतुर्थी की बधाई हो, सजे हर एक पल हर्ष से,
सुख और समृद्धि से चमक उठे जीवन के हर रंग से।
Happy Ganesh Chaturthi 2025
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों