घर पर अकेला रहना वास्तव में काफी बोरियतभरा लगता है। खासकर इन दिनों जब पूरे देश में कोरोना संक्रमण के बढ़ते खतरे को देखते हुए लोगों को घर में ही रहने की सलाह दी जा रही है तो ऐसे में लोग कहीं पर भी बाहर आने-जाने से परहेज कर रहे हैं। इस स्थिति में घर में अकेले रहना शायद काफी कठिन लग रहा हो। लेकिन आपको वास्तव में परेशान होने की जरूरत नहीं है। सुरक्षा के लिहाज से घर में रहना ही उचित है। इस दौरान अगर आपको बोरियत का अहसास हो रहा हो तो आप कुछ फन एक्टिविटी के जरिए ना सिर्फ अपनी बोरियत को दूर कर सकती हैं, बल्कि इस तरह आपका अतिरिक्त समय भी काफी अच्छा गुजरेगा।
तो चलिए आज इस लेख में हम आपको कुछ ऐसी ही एक्टिविटी के बारे में बता रहे हैं, जिन्हें आप बेहद आसानी से अकेले रहते हुए भी कर सकती हैं और इन एक्टिविटी से आप अपने भीतर की नकारात्मकता और बोरियत को आसानी से दूर कर सकती हैं-
हममें से अधिकतर बाथरूम सिंगर होती हैं। ऐसे में किसी के सामने गाने में हिचक होती है। कई बार ऐसा भी होता है कि हम किसी के सामने गाने की कोशिश करते हैं तो सामने वाला व्यक्ति टोक देता है, जिससे काफी निराशा होती है। लेकिन अगर आपको गाने का शौक है और इन दिनों आप घर पर अकेली हैं तो क्यों ना खुद के लिए एक कान्सर्ट आर्गेनाइज करें। इस दौरान आप बिना किसी हिचक के जोर से भी गाने की प्रैक्टिस करें।
इसे भी पढ़ें: ये 5 फायदे जो सिंगल वुमेन को ही मिलते हैं शादीशुदा को नहीं
डांस भी एक ऐसी चीज है, जो लगभग हर किसी को पंसद आता है। लेकिन जरूरी नहीं है कि हर कोई इसके लिए प्रोफेशनल ट्रेनिंग लें। डांस से मन का सारा तनाव दूर होता है, हालांकि अमूमन महिलाओं के पास इतना समय नहीं होता कि वह डांस करके अपना मन बहला सकें। कई बार समय होते हुए घर में अन्य सदस्यों के कारण आपको डांस करने का मौका नहीं मिलता। लेकिन इन दिनों आपके पास समय भी है और आप घर पर अकेली भी हैं तो क्यों ना टीवी या लैपटॉप में अपनी पसंद के गाने लगाएं और खुलकर डांस करें। इस तरह अकेले होने के कारण आपके मन का तनाव भी दूर होगा। वहीं दूसरी ओर, इससे आपकी काफी अच्छी एक्सरसाइज भी हो जाएगी। वैसे यह एक ऐसा समय है, जब आप डांस को बेहतर तरीके से सीख भी सकती हैं। दरअसल, यूट्यूब पर कई फेमस डांस सॉन्ग के ट्यूटोरियल मौजूद हैं। आप उनकी मदद से डांस के कुछ अच्छे स्टेप्स भी सीख सकती हैं।
अकेले होने के कारण घर में बोरियत का अहसास होना लाजमी है। ऐसे में अगर आपको अकेलापन महसूस हो रहा है तो आप अपनी फैमिली मेंबर्स या फिर किसी फ्रेंड को कॉल करके उनके साथ घंटों बातें कर सकती हैं। बिजी लाइफ और टाइट शेड्यूल के चलते अमूमन पुराने दोस्तों से कनेक्ट होने का मौका नहीं मिलता। लेकिन अब जब आपके पास समय है तो आप अपने पुराने दोस्तों के साथ रिकनेक्ट करें और पुरानी सभी यादों को ताजा करते हुए खुलकर हंसें। इससे आपके मन को काफी अच्छा लगेगा।
महिलाओं के साथ एक समस्या यह होती है कि वह अपना पूरा समय दूसरों का ख्याल रखने में निकाल देती हैं। यकीनन इसे आपको काफी अच्छा लगता होगा। लेकिन इस बीच खुद की अवहेलना करने से उनके मन में एक अजीब सी नकारात्मकता पनपने लगती है। लेकिन अब जब आप घर पर अकेली हैं तो ऐसे में खुद को पैम्पर करें। खुद का ख्याल रखने से मन को काफी अच्छा लगता है और सकारात्मकता का संचार होता है। इसके लिए आप घर पर ही हेयर स्पा करने से लेकर फेस पैक, बॉडी पॉलिशिंग, मेनीक्योर व पेडीक्योर आदि कर सकती हैं। इस तरह खुद को पैम्पर करने में आपका काफी सारा समय आसानी से व्यतीत हो जाएगा।
इसे भी पढ़ें: अगर रहना है खुश तो आज से ही हर सिंगल इंडियन वूमेन को अपना लेनी चाहिए ये आदतें
कहते है कि बदलाव प्रकृति का नियम है। लेकिन हर दिन एक ही लुक में रहते हुए आपके भीतर कोई नयापन नहीं आता। हालांकि आप भी मन ही मन कई बार खुद में बदलाव करने के बारे में सोचती होंगी, पर वह आपको सूट करेगा या नहीं, इसे सोचकर शायद आपने कभी ट्राई ही नहीं किया हो। पर घर पर अकेले रहते हुए आप खुद का मेकओवर करने के बारे में सोच सकती हैं। जैसे आप खुद पर कई तरह के हेयरस्टाइल ट्राई करें या फिर घर में मौजूद कपड़ों से नए-नए स्टाइल्स क्रिएट करने की कोशिश करें। इससे ना सिर्फ आप खुद का न्यू लुक क्रिएट कर पाएंगी, बल्कि आपको यह भी समझ आएगा कि आप पर किस तरह का स्टाइल काफी अच्छा लगता है। वैसे आप नए-नए स्टाइल्स ट्राई करते हुए बेहतरीन लुक्स के फोटो क्लिक करना ना भूलें।
घर पर अकेले रहते हुए अगर फन एक्टिविटी की बात हो तो उसमें क्राफ्ट आइटम का नाम जरूर आता है। हर किसी को कलर करना या फिर नई-नई चीजें बनाना अच्छा लगता ही है। आप भी इस खाली समय में अपनी बोरियत को दूर करने के लिए घर में मौजूद पुराने सामान जैसे न्यूजपेपर, पुरानी बोतल, कलर्स आदि की मदद से कई तरह की क्राफ्ट आइटम जैसे वॉल हैंगिंग, पेन स्टैंड, प्लांट होल्डर, मेकअप ब्रश होल्डर आदि आसानी से तैयार कर सकती हैं। इस तरह घर पर क्राफ्ट आइटम बनाने से आपका समय कहां बीत जाएगा, आपको पता भी नहीं चलेगा। वहीं दूसरी ओर आप बेकार सामान को दोबारा नए तरीके से इस्तेमाल कर पाएंगी। इसके अलावा, जब आप इन तैयार आइटम्स से अपना घर सजाएंगी तो इससे आपके घर को भी एक पर्सनल टच मिलेगा।
अगर आपको यह लेख पसंद आया हो तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी से।
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।