Washroom की बदबू ने जकड़ रखा है घर? टॉयलेट सीट के पास रख दें ये 5 चीजें

वॉशरूप की बदबू पूरे घर को जकड़ लेती है। ऐसे में इसे दूर करने में कुछ चीजों का इस्तेमाल आपके बेहद काम आ सकता है। जानते हैं, इसके बारे में... 
Washroom smell
Washroom smell

हजारों बार वॉशरूम को साफ करने के बाद भी टॉयलेट सीट से आने वाली बदबू पूरे घर मे फैल जाती है। ऐसे में बता दें कि इसकी बदबू को दूर करने के लिए कुछ आसान तरीके आपके बेहद काम आ सकते हैं। टॉयलेट सीट पर बैक्टीरिया जल्दी लग जाते हैं, जिससे बदबू फैलती है और वो सेहत को नुकसान भी पहुंचा सकती है। इस बदबू के कारण महिलाओं को सांस से संबंधित समस्याएं हो सकती हैं। अगर आप भी इस समस्या से परेशान हैं, तो इस लेख में हम आपको बता रहे हैं कि किन चीजों को टॉयलेट सीट के पास रखने से बदबू को दूर किया जा सकता है। जानते हैं इसके बारे में...

टॉयलेट सीट की बदबू कैसे साफ करें?

  • बता दें कि नींबू के छिलके में सिट्रिक एसिड पाया जाता है, जो बैक्टीरिया को मारने में मदद करता है। इसे छोटे-छोटे टुकड़ों में काटकर रखें और हर 2 दिन में बदलें। ऐसा करने से बदबू को काफी हद तक कम किया जा सकता है।
  • इलायची में एंटी-बैक्टीरियल गुण पाए जाते हैं, जो बदबू को दूर करने में मदद करते हैं। इसे टॉयलेट सीट के पास रखें और दो से तीन दिनों में बदलें। ऐसा करने से फायदा होगा।

washroom smell

  • गुलाब की पत्तियां कमरे को फ्रेश रखने में मदद करती हैं। इन्हें टॉयलेट सीट के पास रखें और बदबू को दूर करें। इससे अलग गुलाब जल का पानी छिड़कने से भी फायदा हो सकता है।
  • कपूर में एंटी-बैक्टीरियल गुण होते हैं, जो बदबू को दूर करने में मदद करते हैं। इसे टॉयलेट सीट के पास रखें और बदबू को दूर करें। ऐसे में आप कपूर को पीस लें और टॉयलेट सीट के पास रख लें।
  • कुछ इनडोर प्लांट्स आसपास के माहौल को फ्रेश रखने में उपयोगी हैं। ऐसे में आप टॉयलेट सीट के पास इन पौधों को रख सकती हैं। इनकी स्पेशल केयर करने की जरूरत नहीं है और ना ही समय-समय पर पानी डालने की जरूरत है।

इन बातों का रखें ख्याल

  • बता दें कि जहां आपकी टॉयलेट सीट है, वहां कोई खिड़की या छोटा सा झरोखा जरूर होना चाहिए।
  • इससे अलग एग्जॉस्ट फैन जरूर लगाना चाहिए। इससे बदबू को काफी हद तक कम किया जा सकता है।

washroom smell remove

अगर हमारी स्टोरीज से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो वो आप हमें कमेंट बॉक्स में बता सकते हैं और अपना फीडबैक भी शेयर कर सकते हैं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।

Image Credit- Freepik

HerZindagi Video

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP