herzindagi
anyone use petrol pump washroom

Petrol Pump Free Services: देश के सभी पेट्रोल पंप पर फ्री में उठा सकते हैं इन 6 सुविधाओं का लाभ

बहुत कम लोग होते हैं, जिन्हें इस बात की जानकारी होती है कि पेट्रोल पंप (Petrol Pump) पर फ्री में ही इन सुविधाओं का लाभ उठाया जा सकता है।
Editorial
Updated:- 2024-01-03, 10:30 IST

Petrol Pump Free Services: देश के सभी पेट्रोल पंपों पर न सिर्फ पेट्रोल और डिजल जैसी ईंधन भरवाने की सुविधा ही नहीं मिलती है बल्कि इसके अलावा भी कई किस्म की सुविधाएं उपलब्ध होती हैं, जिन्हें आप फ्री में भी हासिल कर सकते हैं, जिसके लिए आपको पैसे भी नहीं देने पड़ते हैं। आइए जानते हैं, इसके लिए आपको क्या करना होगा? कैसे इन सुविधाओं का लाभ उठा सकते हैं?

दरअसल, हर महिने पेट्रोल और डिजल जैसी ईंधनों के दाम बढ़ने की जानकारी तो लगभग सभी के पास होती है, लेकिन बहुत कम लोग होते हैं, जिन्हें इस बात की जानकारी होती है कि पेट्रोल पंप (Petrol Pump) पर फ्री में ही इन सुविधाओं का लाभ उठाया जा सकता है। 

free services that are available in every petrol pump in india

इसे भी पढ़ें: पेट्रोल पंप पर क्यों फोन पर नहीं कर सकते बात, जानें

देश के सभी पेट्रोल पंप पर फ्री में उठा सकते हैं इन 6 सुविधाओं का लाभ:

फर्स्ट एड किट: 

अक्सर सड़क पर चलते वक्त हादसे हो जाते है, इसलिए हर पेट्रोल पंप पर फर्स्ट एड किट रखी जाती है। अगर आपको किसी तरह की चोट लग जाती है या फिर आप किसी को दुर्घटना से पीड़ित पाते हैं, तो आप पेट्रोल पंप पर मौजूद फर्स्ट एड किट की मांग कर सकते हैं। इसके लिए जरूरी नहीं है कि आपने उस पेट्रोल पंप से ईंधन लिया हो, यह सुविधा सार्वजनिक तौर पर सभी राहगीर के लिए उपलब्ध रहती है।

टॉयलेट और वॉशरूम: 

हर पेट्रोल पंप पर पुरुषों और महिलाओं के लिए टॉयलेट की सुविधा होती है। आप इन टॉयलेट का उपयोग फ्री में कर सकते हैं। एक खास बात यह है कि अगर आप यात्रा करते वक्त किसी पेट्रोल पंप पर मौजूद टॉयलेट का इस्तेमाल करते हैं और यहां साफ-सफाई या फिर दरवाजे के लॉक को खोलने या बंद करने में किसी तरह की समस्याओं का सामना करना पड़ता है, तो उस फ्यूल एजेंसी के ऑफिशियल वेबसाइट पर जा कर शिकायत दर्ज कर सकते हैं।

यह विडियो भी देखें

पीने का पानी: 

हर पेट्रोल पंप पर पीने के पानी की सुविधा होती है। देश के सभी फ्यूल एजेंसी को पानी की सुविधा उपलब्ध करना अनिवार्य है। आप यहां से फ्री में पानी ले सकते हैं। अगर आप चाहें तो वाटर बॉटल भी भर सकते हैं।

which service are free at petrol pumps

हवा भरवाना: 

हर पेट्रोल पंप पर हवा भरवाने की सुविधा होती है। आप अपने वाहन के टायरों में हवा फ्री में भरवा सकते हैं। भले ही आपने पेट्रोल पंप से ईंधन लिया है या नहीं लिया, आप अपनी गाड़ी में फ्री में हवा भरवा सकते हैं, अगर इसके लिए आपसे पैसे मांगे जाते हों, तो आप पेट्रोल पंप पर मौजूद संबंधित मैनेजमेंट से शिकायत कर सकते हैं या फिर फ्यूल एजेंसी के ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर शिकायत दर्ज कर सकते हैं। 

फोन कॉल: 

हर पेट्रोल पंप पर फोन कॉल करने की सुविधा होती है। अगर आपके पास मोबाइल नेटवर्क नहीं है, तो आप यहां से अपने परिवार या किसी दोस्त से मदद के लिए इमरजेंसी कॉल कर सकते हैं।

इसे भी पढ़ें: पेट्रोल पंप पर मुफ्त में मिलती हैं ये सुविधाएं, जानिए कैसे उठाएं फायदा

फायर एक्सटिंग्विशर और क्वालिटी टेस्ट: 

हर पेट्रोल पंप पर फायर एक्सटिंग्विशर होता है। अगर किसी वाहन में आग लग जाती है, तो आप फायर एक्सटिंग्विशर का उपयोग कर सकते हैं। वहीं, अगर आप पेट्रोल पंप से ईंधन लेने पर क्वालिटी या क्वांटिटी पर संदेह है, तो आप फिल्टर टेस्ट और क्वॉन्टिटी टेस्ट की मांग कर सकते हैं। इसके लिए आपको अलग से पैसे देने की जरूरत नहीं होगी, आप फ्री में इन सुविधाओं का लाभ उठा सकते हैं।

Is air free at petrol pump

यह सभी सुविधाएं हर पेट्रोल पंप पर उपलब्ध होती हैं। अगर पेट्रोल पंप इन बुनियादी सेवाओं को फ्री में देने से इनकार करता है, तो लाइसेंस रद्द किया जा सकता है।

अगर आपको हमारी स्टोरी से जुड़े सवाल हैं, तो आप हमें आर्टिकल के ऊपर दिये गए कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे अपने सोशल मीडिया हैंडल पर शेयर करना न भूलें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए हर जिंदगी से जुड़े रहें।

Image credit: Freepik

 

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।