herzindagi
image

कहीं 20 लाख कैश तो कहीं थार की डिमांड पूरी ना होने पर नहीं आई बारात, दहेज से जुड़े ये मामले बताते हैं बेटियों की खुशियों का मोल

यूपी के सहारनपुर और मेरठ में दो दुल्हनें बारात का इंतजार करती रहीं, लेकिन एक जगह गाड़ी और एक जगह कैश डिमांड को लेकर बारात नहीं आई। आखिर दहेज की भूख कब तक बेटियों की खुशियों को निगलती रहेगी?    
Editorial
Updated:- 2025-11-04, 20:50 IST

शादी किसी भी लड़की के लिए एक खूबसूरत ख्वाब होता है, जो जब हकीकत में बदलता है तो उसे उसकी दुनिया रोशनी से भरी महसूस होती है। यहां हम यह बिल्कुल नहीं कह रहे हैं कि शादी ही किसी लड़की की जिंदगी का गोल होना चाहिए या शादी के बिना उनकी जिंदगी पूरी नहीं होती है, लेकिन यह जरूर है कि शादी के दिन का ख्वाब कहीं न कहीं हर लड़की बुनती है। हाथों में चूड़ा, पति के नाम की मेहंदी, सोलह श्रंगार, खूबसूरत सा जोड़ा और नई जिंदगी की राह तकती दुल्हन...अपने हमसफर का इंतजार करती उसकी आंखें, लेकिन जरा सोचिए अगर यह इंतजार पूरा ही न हो तो। अगर कोई लड़की दुल्हन बने, अपनी आने वाली जिंदगी के खूबसूरत सपने आंखों में लिए अपने पति का इंतजार करे लेकिन बारात ही न आए या बारात आकर बिना शादी के लौट जाए तो उसके दिल पर क्या बीतती होगी? ऐसे ही दो मामले पिछले कुछ दिनों में सामने आए हैं और वजह बनी दहेज की मांग। कहीं 20 लाख कैश तो कहीं थार की डिमांड पूरी ना होने के चलते बारात नहीं आई। चलिए, आपको बताते हैं क्या है पूरा मामला?

यूपी के सहारनपुर में थार की मांग को लेकर नहीं आई बारात

how long will daughters happiness remain chained by dowry
यह घटना 1 नवंबर की है। यूपी के सहारनपुर के दौलतपुर गांव में शादी से ठीक पहले दूल्हे पक्ष की तरफ से थार कार की मांग रख दी गई। दूल्हे पक्ष की तरफ से साफ शब्दों में कह दिया गया कि अगर थार नहीं, तो बारात नहीं। बता दें कि दोनों की सगाई इसी साल मई में हुई थी और 1 नवंबर को शादी होना तय हुआ था। लड़की वालों की तरफ से पूरी तैयारी कर ली गई थी और बारात का इंतजार था, लेकिन शादी से ठीक पहले लड़के के चाचा ने फोन करके कहा कि अगर लड़के वालों को थार चाहिए और अगर थार नहीं मिली, तो बारात नहीं आएगी। बता दें कि लड़की पक्ष की ओर से बुलेट देने की तैयारी थी, लेकिन लड़के वाले अपनी बात पर अड़ गए और आखिर में बारात नहीं आई और दहेज की मांग ने एक लड़की और उसके परिवार की खुशियों को मातम में बदल लिया।

यह भी पढ़ें- सांप उसे डसता रहा, वह चीखती रही लेकिन किसी ने नहीं खोला दरवाजा; कानपुर में दहेज की मांग न पूरी होने पर ससुरालवालों ने महिला के साथ किया कुछ ऐसा कि....

मेरठ में 20 लाख कैश की डिमांड पूरी न होने पर तोड़ दी शादी

ऐसा ही एक मामला हाल ही में यूपी के मेरठ से सामने आया है। यहां शादी के दिन दूल्हे के परिवार की ओर से लड़की पक्ष को फोन किया गया कि बारात तभी आएगी, जब 20 लाख रुपये कैश दिया जाएगा। लड़की वालों ने लड़के वालों को समझाने और मनाने की बहुत कोशिश की, लेकिन लड़के के पिता ने उनकी एक न सुनी और आखिर में शादी तोड़ दी।

आखिर कब तक दहेज की मांग को लेकर टूटते रहेंगे सपने?

dowry cases in india recent
कभी दहेज की मांग को चलते कभी शादी टूट जाती है...कभी बाराते लौट जाती हैं...कभी बेटियों को जिंदा जला जिया जाता है तो कभी बेटियां खुद इस प्रताड़ना से तंग आकर अपनी जान ले लेती हैं और पीछे छोड़ जाती हैं कई सवाल, वो सवाल जो हर लड़की के मन में कौंधते हैं, लेकिन पूछे नहीं जाते। मैं एक लड़की होने के नाते वो सवाल पूछना चाहती हूं। मैं पूछना चाहती हूं कि आखिर क्यों मेरी शादी के लिए मेरे परिवार को पैसा-गाड़ी और न जाने क्या-क्या देने की जरूरत है? क्यों शादी के दिन मेरे पिता को झुककर सबसे मिलने की जरूरत है? क्यों शादी में क्या दिया जाएगा, कितना खर्चा किया जाएगा, इसे लेकर मेरे परिवार पर दबाव बनाया जाता है? अपनी दुनिया छोड़कर एक नया घर बसाने जा रही लड़की को सम्मान, सुरक्षा और प्यार का वादा मिलना चाहिए या दहेज के तराजू पर तोली जाती जिंदगी?

 

 

यह भी पढ़ें- 'जब बेटी को मारा जा रहा था, तब क्यों नहीं गए पुलिस के पास?', पूर्व आईपीएस किरण बेदी ने उठाए निक्की मर्डर केस पर सवाल...कहा दहेज की भूख का नहीं है कोई अंत

 

आज के वक्त में भी ये मामले सवाल खड़े करते हैं कि आखिर कब तक हमारे देश में बेटियों की खुशियां दहेज की बेड़ियों में बंधी रहेंगी? क्या दहेज की इस भूख का कोई अंत नहीं है? आप इस बारे में क्या सोचते हैं, हमें कमेंट बॉक्स में लिख कर बताएं। अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।
Image Credit: Freepik, Shutterstock

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।