herzindagi
What happen if  deregister my UPI ID

UPI Transaction: 31 दिसंबर से पहले इनएक्टिव यूपीआई आईडी से ऐसे कर लें लेनदेन, नहीं तो हो जाएगी बंद

अगर आपने भी अपनी यूपीआई आईडी से एक साल के अंदर कोई लेनदेन नहीं किया है तो 31 दिसंबर से पहले उनके जरिये कोई ट्रांजेक्शन कर लें। जिससे की आपकी यूपीआई आईडी एक्टिव रहे।&nbsp; <div>&nbsp;</div>
Editorial
Updated:- 2023-11-22, 14:25 IST

देश में हर तीसरा व्यक्ति यूपीआई आईडी के माध्यम से पेमेंट कर रहा है। लेकिन अब सभी बैंकों के साथ साथ थर्ड पार्टी ऐप भी कुछ यूपीआई आईडी को बंद करने वाले हैं। इसके बारे में नेशनल पेमेंट्स कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (NPCI) ने बैंकों और पेमेंट से जुड़े थर्ड पार्टी ऐप को निर्देश जारी किया है। निर्देशन में 31 दिसंबर तक इनएक्टिव आईडी को बंद करने का निर्देश दिया गया यानी ऐसी यूपीआई आईडी जिससे काफी समय तक पैसों का लेनदेन नहीं किया गया है। 

How do I deactivate my UPI account

ऐसी यूपीआई आईडी हो जाएंगी बंद

ऐसी यूपीआई आईडी को बंद कर दिया जाना चाहिए, जिनमें एक साल के अंदर कोई भी लेनदेन नहीं हुआ हो। अगर आपने भी अपनी यूपीआई आईडी से एक साल के अंदर कोई लेनदेन नहीं किया है तो 31 दिसंबर से पहले उनके जरिये कोई ट्रांजेक्शन कर लें। जिससे की आपकी यूपीआई आईडी एक्टिव रहे। 

आपकी यूपीआई आईडी को बंद करने से पहले आपको सूचना दी जाएगी। जो मेल या मैसेज के जरिये हो सकता है। ऐसा करने से ट्रांजेक्शन और ज्यादा सुरक्षित हो जाएंगे। साथ ही गलत ट्रांजेक्शन को चिन्हित करके उन्हें भी बंद कर दिया जाएगा। 

सभी पीएसपी बैंक और भुगतान करने वाली थर्ड पार्टी एप पर उन ग्राहकों को वेरिफिकेशन कराना होगा। जिनकी आईडी इनएक्टिव हो गई है। इसमें यूपीआई आईडी और मोबाइल नंबर का वेरिफिकेशन किया जाएगा। 

इसे भी पढ़ें: ऑनलाइन ट्रांजैक्शन करने से पहले ये 5 बातें जरूर रखें ध्यान

यूपीआई आईडी का करें इस्तेमाल

अगर एक साल में कोई भी डेबिट या क्रेडिट ट्रांजैक्शन उस आईडी से नहीं होता है तो नए साल में उस यूपीआई आईडी का इस्तेमाल नहीं किया जा सकता। कई बार लोग अपना मोबाइल नंबर बदल देते हैं, लेकिन यूपीआई आईडी को बदलना भूल जाते हैं। 

यह विडियो भी देखें

deactivate my UPI account

जब आपका नंबर काफी लंबे समय से बंद रहता है तो वह किसी और को दे दिया जाता है। लेकिन वह नंबर आपकी यूपीआई आईडी से जुड़ा ही रहता है। इसलिए इससे गलत ट्रांजेक्शन होने के खतरे ज्यादा बढ़ जाते हैं। इसलिए नए नियम के बाद अब नए साल से इस खतरे का भय भी कम हो जाएगा।

अपने इनएक्टिव यूपीआई अकाउंट को बंद करने से पहले इन तरीकों का पालन करें:

  • यह सुनिश्चित करें कि आपने अकाउंट से जुड़ी सभी पेमेंट सर्विस को कैंसिल कर दिया है।
  • अपने सभी लेनदेन का हिस्ट्री डाउनलोड करें और उसे सुरक्षित रखें।
  • अकाउंट से जुड़े किसी भी मोबाइल नंबर या ईमेल पते को बदल दें।
  • यूपीआई एप्लीकेशन को अपने फोन से डिलीट कर दें।
  • अपने बैंक से संपर्क करें और उन्हें इन्फॉर्म करें कि आप अपनी इंएक्टिव यूपीआई आईडी बंद करना चाहते हैं।
  • अकाउंट बंद होने के बाद, यह सुनिश्चित करें कि आप किसी भी तीसरे पक्ष के साथ अपने यूपीआई आईडी या पासवर्ड शेयर नहीं करते हैं।

इसे भी पढ़ें: स्मार्टफोन से UPI पेमेंट करते हैं तो कुछ इस तरह सुरक्षित रखें अपने पैसे को

follow these tips before closing inactive upi account

अपने यूपीआई आईडी को सुरक्षित रखने के लिए इन तरीकों का पालन करें:

  • अपने यूपीआई पिन को कठिन बनाएं, जिसमें वर्ड के साथ डिजिट और स्पेशल कैरेक्टर भी हो।
  • अपने यूपीआई पिन को किसी के साथ शेयर न करें।
  • सार्वजनिक वाई-फाई नेटवर्क का इस्तेमाल करते समय यूपीआई लेनदेन न करें।
  • केवल वेरिफाइड यूपीआई एप्लीकेशन ही डाउनलोड करें।

अगर आप अपना यूपीआई पिन भूल जाते हैं, तो चिंता न करें। आप अपने बैंक से कांटेक्ट करके इसे रीसेट कर सकते हैं और अपने यूपीआई आईडी को सुरक्षित रख सकते हैं।

अगर आपको हमारी स्टोरी से जुड़े सवाल हैं, तो आप हमें आर्टिकल के ऊपर दिये गए कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे अपने सोशल मीडिया हैंडल पर शेयर करना न भूलें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए हर जिंदगी से जुड़े रहें।

Image credit: Freepik

 

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।