Rose Grafting: घर के गार्डन में तरह-तरह के रंग-बिरंगे फूल देखकर सुंदरता तो बढ़ती है। साथ ही, इनको देखकर मन भी प्रसन्न हो जाता है। इन सभी फूलों में अक्सर लोगों को गुलाब का पौधा और उसमें खिलने वाले फूल काफी पसंद होते हैं। एक गुलाब के फूल से पूरे बगीचे की शोभा में चार चांद लग जाते हैं। इस गुलाब के फूल को प्रेम का प्रतीक भी माना गया है। अक्सर लोग बर्थडे, एनिवर्सरी और शादी के अवसर पर गुलाब के फूलों का गुलदस्ता देते हैं।
यदि आप भी अपने घर में गुलाब का पौधा लगाने का सोच रही हैं, लेकिन कई बार कोशिश करने के बाद वो सूख जाता है। तो आज हम आपको इस लेख में गुलाबकी कलम से रोज प्लांट लगाने का आसान सा तरीका बताने जा रहे हैं। आप भी इन स्टेप्स को फॉलो करके आसानी से अपने घर के गार्डन में सुंदर गुलाब के फूल उगा सकती हैं।
गुलाब लगाने का सही समय
वैसे तो गुलाब का पौधा लगाने का सबसे सही समय पतझड़ के बाद और वसंत ऋतु से पहले होता है। दरअसल, इस मौसम में न तो ज्यादा ठंड होती है और न ही ज्यादा गर्मी। ऐसे में पौधे को जड़ पकड़ने में आसानी होती है और वो सूखता नहीं है। इसके अलावा आप सर्दियां शुरू होने से पहले और दिसंबर महीने में भी इसे लगा सकती हैं। यह भी एक उपयुक्त समय होता है।
गुलाब की कलम से पौधा उगाने का तरीका
- यदि आप भी गुलाब की कलम से पौधा उगाना चाहती है, तो आपको नीचे दिए गए इन स्टेप्स को पढ़कर ध्यान से फॉलो करना होगा। तभी आप गमले में रोज प्लांट को लगा पाएंगी।
- गुलाब की कलम लगाने से पहले ये बात सबसे ध्यान देने वाली होती है कि वो एकदम फ्रेश होनी चाहिए।
- इसके अलावा ध्यान रहे आपको किसी साफ कैंची की मदद से गुलाब की कलम निकालनी है।
- अब काटी गई गुलाब की कलम में से करीब 6 से 7 इंच का तना काट लें।
- इसको काटते हुए ध्यान रखना है कि आपको तिरछा यानि नुकीला कट लगाना होगा।
- आपको कलम में दोनों साइड कट लगाना है।
- इसके बाद कलम के ऊपरी सतह को चाकू या ब्लेड की सहायता से छीलें।
- इसके बाद एक गमले में मिट्टी भर लें और उसमें करीब दो इंच की गहराई में इसे लगा दें।
- अब हाथों की मदद से अच्छी तरह साइड से दबा दें। ध्यान रहे मिटटी तने के एकदम पास रहनी चाहिए उसमें गैप नहीं होना चाहिए।
- आखिर में आपको उस मिट्टी में हल्का हल्का पानी डालना होगा।
- आपका गुलाब का पौधा तैयार है। इस तरह आप कलम से गुलाब का पौधा लगा सकती हैं।
इन बातों का रखें ध्यान
- गुलाब के पौधे में रोजाना पानी देने की जरूरत नहीं होती है। सर्दी के मौसम में हफ्ते में एक या दो दिन और गर्मी में तीन से चार दिन पानी डालें।
- मिट्टी अच्छी किस्म की होनी चाहिए। यानि उसमें कोको पीट और गोबर की खाद मिली होनी चाहिए।
- गुलाब का पौधा ऐसी जगह पर रखा होना चाहिए। जहां सुबह की हल्की धूप आती हो।
- समय-समय पर मिटटी की गुड़ाई करके उसमें खाद डालें। इससे पौधा अच्छी तरह बढ़ता है और उसमें कीड़े भी नहीं लगते।
- मिटटी में किसी भी फल और सब्जी के छिलके का पानी जरूर डालें। इससे पौधा सूखता नहीं है।
- यदि आप अपने गुलाब के पौधे को कीटाणु और फंगस से बचाना चाहती हैं, तो मिटटी में हल्दी छिड़कें।
इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही,अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ
Image Credit: Freepik
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों