नए घर के बगीचे और बालकनी में पहली बार लगा रहीं प्लांट्स, फॉलो करें ये आसान गार्डनिंग टिप्स

अगर आप नए घर की बालकनी और गार्डन को प्लांट्स से सजाना चाहती हैं तो, इसके लिए आपको कई बातों ध्यान देना जरूरी है। चलिए जानते हैं उन टिप्स के बारे में।

best gardening hacks and ideas

Gardening Tips: अपने घर को हर कोई सजाना चाहता है, ताकि उसका नया घर सुंदर और आकर्षक लगे। इसके लिए अधिकतर लोग अपने घर में डेकोरेशन आइटम व प्लांट्स लगाना पसंद करते हैं। कई लोग प्लांट्स को अपने गार्डन और बालकनी में भी सजाना पसंद करते हैं। ऐसे में गार्डन से जुड़ी हर एक बात का ध्यान रखना बेहद जरूरी होता है ताकि नए घर में गार्डनिंग करते वक्त हम किसी भी गलतियां न करें। अगर आप भी अपने नए घर के गार्डन और बालकनी को सजाना चाहती हैं तो फॉलो करें ये टिप्स।

प्लांट की सजावट करने से पहले ध्यान रखे ये बातें

गार्डनिंग के लिए चुने सही जगह

gardening benefits

घर में गार्डनिंग करते समय सही जगह का चुनाव करना बेहद जरूरी होता है। ऐसी जगह चुनें जहां पर पौधों को 5 से 6 घंटे की धूप आराम से मिल सकें ताकि पौधे आराम से ग्रो कर सकें।

सही मात्रा में ऑर्गेनिक खाद का करें इस्तेमाल

पौधों के सही ग्रोथ के लिए मिट्टी में सही मात्रा में ऑर्गेनिक खाद मिलाएं। इसके साथ समय-समय पर मिट्टी में खाद मिलाएं और पौधों की गुड़ाई करें। कोशिश करें इन प्लांट में घर पर बनी हुई आर्गेनिक खाद का इस्तेमाल करें।

इसे भी पढ़ें- पौधे में लगे रोग की पहचान करने के लिए अपनाएं ये तरीके

गार्डनिंग के लिए इन टूल्स का करें इस्तेमाल

how to growing new plants

गार्डन या बालकनी पर प्लांट लगाते समय प्रूनेर, ट्रोलस, वाटर केन, स्प्रे पंप आदि जैसे टूल्स का इस्तेमाल करें।

पौधों को पॉट में लगाएं

अगर आप नए घर में गार्डनिंग की शुरुआत कर रहे हैं तो प्लास्टिक के बैग यानी ग्रो का इस्तेमाल करें। इसके अलावा अगर आप घर पर छोटे फ्लावर प्लांट लगा रहे रहैं तो प्लास्टिक पॉट या मिट्टी के गमले का इस्तेमाल कर सकती हैं।

हैगिंग पॉट का करें इस्तेमाल

अगर आप अपने घर के दरवाजे या बालकनी पर प्लांट लगाने का सोच रही हैं तो हैगिंग प्लांट का इस्तेमाल करें। यह घर के लुक को आकर्षक और सुंदर बनाता है।

पौधों के लिए सही मिट्टी का करें इस्तेमाल

best garden tips in hindi

पौधों को लगाते समय हार्ड या चिपचिपी मिट्टी का इस्तेमाल करने से बचें। पौधों को लगाने के लिए दोमट या भुरभुरी मिट्टी को बेस्ट माना जाता है। मिट्टी में गोबर की खाद और वर्मी कंपोस्ट मिलाकर इस्तेमाल करें।

इसे भी पढ़ें- Gardening Tips: होम गार्डनिंग शुरू करने के 5 आसान टिप्स

समय-समय पर दें पानी

पौधों को लगाते समय इस बात का खास ख्याल रखें कि पौधों को कब और कितना पानी देना है। क्योंकि कुछ पौधों को कम नमी वहीं कुछ प्लांट को अधिक पानी की जरूरत होती है। ऐसे प्लांट को पानी देते समय मिट्टी की नमी को चेक करके पानी डालें।

सही समय में करें गुड़ाई

how to use compost in plant

मिट्टी की गुड़ाई पौधों की ग्रोथ के लिए फायदेमंद होता है। ऐसे में 10-15 दिन में एक से दो बार गुड़ाई जरूर करें।

अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह के और भी आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से। अपने विचार हमें आर्टिकल के ऊपर कमेंट बॉक्स में जरूर भेजें।

आपकी राय हमारे लिए महत्वपूर्ण है! हमारे इस रीडर सर्वे को भरने के लिए थोड़ा समय जरूर निकालें। इससे हमें आपकी प्राथमिकताओं को बेहतर ढंग से समझने में मदद मिलेगी। यहां क्लिक करें

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP