गुलाब को फूलों का राजा कहा जाता है। गुलाब अपनी खूबसूरती के साथ-साथ खुशबू से भी मन मोह लेता है। यही वजह है कि थोड़ा बहुत गार्डनिंग का शौक रखने वालों के घर में भी गुलाब का पौधा देखने को मिल जाता है। गुलाब का पौधा लगाना तो आसान है, लेकिन इसकी देखभाल करना मुश्किल होता है।
गुलाब के पौधे में जितने कांटे होते हैं, उतनी ही इसकी पत्तियां नाजुक होती हैं। गुलाब को तापमान के कम या ज्यादा होने से फर्क नहीं पड़ता है। इसलिए यह सर्दियों में भी खिला-खिला रहता है और फूल देता है।
क्या आप चाहती हैं इस सर्दी के मौसम में आपके भी गुलाब के पौधे में भर-भरकर फूल आएं? तो यहां ऐसे टिप्स बताए जा रहे हैं, जो आपके पौधे को सर्दी में हरा-भरा रहने के साथ-साथ फूलों से लदा रहने में भी मदद कर सकते हैं।
इन टिप्स की मदद से सर्दी में फूलों से लदा रहेगा गुलाब का पौधा
हार्ड प्रूनिंग
पौधे की ग्रोथ के लिए हार्ड प्रूनिंग जरूरी होती है। इसे साल में एक बार ही किया जाता है, जिससे पौधे में नई डालियां और पत्तियां आ सकें। अगर आपने अभी तक गुलाब के पौधे की हार्ड प्रूनिंग नहीं की है, तो दिसंबर के पहले हफ्ते में इसे कर लें।
हार्ड प्रूनिंग में पौधे की सभी डालियों को कैंची या कटर की मदद से काट लें। हार्ड प्रूनिंग के बाद पौधे में नई डालियां और पत्तियां आनी शुरू हो जाती हैं। लेकिन, ध्यान रहे कि दिसंबर के पहले हफ्ते के बाद पौधे की हार्ड प्रूनिंग बिल्कुल भी न करें। ऐसा इसलिए, क्योंकि फिर ठंड बढ़ जाती है और पौधा पूरी तरह से ग्रोथ नहीं ले पाता है।
इसे भी पढ़ें: गुलाब के पौधे की जड़ में बस मिलाएं किचन में रखी यह एक चीज, माली ने बता दिया नर्सरी वालों का एक सीक्रेट
मिट्टी की गुड़ाई
हार्ड प्रूनिंग के बाद मिट्टी की गुड़ाई करना बहुत जरूरी होता है। इससे धूप, पानी और खाद का पोषण जड़ों तक सही से पहुंच पाता है। मिट्टी की गुड़ाई के बाद पौधे में खाद डालना फायदेमंद माना जाता है।
खाद बनाने के लिए आप वर्मीकम्पोस्ट, बोन मील और नीम खली लें। यह सभी चीजें आपको किसी भी माली के पास मिल जाएंगी। वर्मीकम्पोस्ट, बोन मील और नीम खली को बराबर मात्रा में लें और अच्छे से मिक्स कर लें। अब इस नेचुरल खाद को गमले में चारों तरफ डाल दें।
फंगस से बचाएं
अगर आप हार्ड प्रूनिंग और मिट्टी की गुड़ाई वाला प्रोसेस कर चुकी हैं और आपके पौधे में छोटी-छोटी पत्तियां आ गई हैं, तो उन्हें फंगस से बचाना जरूरी हो जाता है। नई और ताजी पत्तियों पर कीट और फंगस का हमला ज्यादा होता है। ऐसे में आप नीम के तेल की मदद ले सकती हैं।
गुलाब के पौधे को फंगस और कीट से बचाने के लिए सबसे पहले एक स्प्रे बोतल लें और उसमें पानी भर लें। अब पानी में नीम का तेल डाइल्यूट कर लें। नीम के तेल और पानी के मिक्सचर को स्प्रे बोतल की मदद से पत्तियों और डालियों पर स्प्रे करें। आप नीम के तेल को 15 से 20 दिन में एक बार पौधे पर छिड़क सकती हैं।
इसे भी पढ़ें: पौधे में साल भर आते रहेंगे फूल, बस आपको डालना है 1 ग्लास ये लिक्विड
पर्याप्त धूप
सर्दी के मौसम में पौधों को विकसित होने के लिए पर्याप्त धूप की जरूरत होती है। ऐसे में अपने गुलाब के पौधे को ऐसी जगह रखें, जहां धूप और सूरज की रोशनी कम से कम 6 घंटे के लिए आती हो। धूप और सूरज की रोशनी की कमी की वजह से आपके गुलाब के पौधे की पत्तियां पीली पड़ सकती हैं और वे मुरझा भी सकता है।
पूरे सीजन फूलों से गुलाब के पौधे को लदा रखने के लिए किन टिप्स की मदद ली जा सकती है, यह तो आप समझ ही गई होंगी। अगर आपको हमारी स्टोरी से रिलेटेड कोई सवाल है, तो आप कमेंट बॉक्स में बता सकते हैं।
अगर आपको स्टोरी अच्छी लगी है, तो जरूर शेयर करें। ऐसी ही हैक्स जानने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से।
Image Credit: Meta AI and Freepik
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों