क्या आपको घर का काम करने में लगता है घंटों का समय? ये ट्रिक्स बना सकती हैं आपकी जिंदगी आसान

घर के काम करते-करते कई बार मन में आता है कि ये कभी खत्म होगा भी या नहीं। बता दें कि अगर आप इस दौरान कुछ बातों का ध्यान रखती हैं, तो इन्हें मिनटों में निपटा सकती हैं और अपने लिए ढेर सारा समय बचा सकती हैं।
easy home cleaning hacks

सुबह बिस्तर से उठते ही महिलाएं घर के कामों में लग जाती है। काम करते-करते दिन से दोपहर कब हो जाती है पता ही नहीं चलता है। रोजाना इस काम को करते हुए आधे से ज्यादा समय क्लीनिंग में निकल जात है। फिर चाहे वह कपड़ा धोना, बर्तन मांजना, खाना बनाना या झाड़ू-पोछा लगाना ही क्यों न हो। सफाई करने के बाद इतनी थकान हो जाती है कि कोई दूसरा काम करना मुश्किल हो जाता है। बदलते समय के साथ अब घर की महिलाएं घर के साथ-साथ नौकरी भी करती हैं। अब ऐसे में सब कुछ मैनेज करके चल पाना कभी-कभी मुश्किल हो जाता है। घर के कामकाज का बोझ कई बार तनाव का कारण बन जाता है। क्या आपका भी आधे से ज्यादा समय घर की साफ-सफाई और अन्य कामों में निकल जाता है। इस लेख में आज हम आपको ऐसी कमाल की ट्रिक्स, जो न केवल आपके घर के कामों को आसान बनाएंगे बल्कि आपका समय भी बचाएंगी। इन ट्रिक्स को अपनाकर आप अपने दैनिक कामों को चुटकियों में निपटा पाएंगे।

घर के कामों को मिनटों में निपटाने के तरीके

home cleaning tips

पूरे घर की सफाई एक साथ करने की बजाय किचन, बेडरूम, बाथरूम की डीप क्लीनिंग हफ्ते में एक बार जरूर करें। ऐसा करने से आपको रोजाना होने वाली गंदगी और सफाई के काम से बचा जा सकता है। इसके अलावा आपको वीकेंड पर समय नहीं मिलता है, तो हर दिन 15-20 मिनट का समय निर्धारित करें। जैसे सोमवार को किचन, मंगलवार को बेडरूम क्रम में सफाई। इस तरह आप किसी भी एक जोन पर पूरी तरह से ध्यान केंद्रित कर पाएंगी। इसके साथ ही जब भी आपको कोई ऐसा काम दिखे जिसमें 5 मिनट से कम समय लगता है, उसे तुरंत कर दें। किताब उठाना, गंदा कप धोना या काउंटर पोंछना जैसे छोटे-छोटे काम अगर आप तुरंत कर देते हैं, तो वे बाद में एक बोझ नहीं बनते हैं। इससे आपका घर हमेशा व्यवस्थित रहेगा और आपको एक साथ ढेर सारे काम करने का तनाव नहीं होगा।

कपड़ों को व्यवस्थित करके रखें

easy home cleaning hacks

गर्मी के मौसम में रोजाना कोई न कोई कपड़ा धुलना तो जरूरी ही होता है। अब ऐसे में अगर इन्हें तुरंत समेटकर न रखा जाए तो धीरे-धीरे इनकी संख्या बढ़ जाती है। ढेर में लगे कपड़ों को फोल्ड रखने और अरेंज करने में घंटों का समय लग जाता है। इस समस्या से बचने के लिए रोजाना समय निकाल कपड़ों को ढेर लगाने के बजाय उन्हें फोल्ड करके रख दें।

टेलीविजन या बात करते समय करें ये काम

कई बार मूवी या फोन पर बात करते-करते काम को बीच में छोड़कर आराम करने में लग जाते हैं। आपको बता दें इस बीच आप फोन पर बात करते-करते सब्जी, लहसुन या अन्य चीजों को काटने का काम कर सकती हैं। ऐसे में आपको इसके लिए अलग से समय निकालने की जरूरत नहीं पड़ेगी।

रात के समय धुलें कपड़े

time saving household tricks

कपड़ा धुलने का काम हम घर का पूरा काम करने के बाद करते हैं। अगर आप भी ऐसा करती हैं, तो बता दें कि कपड़ों को दिन में धुलने के बजाय रात में धुलें। ऐसा करने से आप दिन का या वीकेंड का समय बचा सकती हैं। इस दौरान आप आराम या कोई जरूरी काम करें।

इसे भी पढ़ें-बेकिंग सोडा या सिरका नहीं.. स्कूल यूनीफॉर्म पर लगे इंक के दाग को इस एक चीज से करें फटाफट साफ

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

Image Credit- Freepik

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP