त्योहार के सीजन में ऑनलाइन खरीदारी के बीच साइबर जालसाज अब और भी ज्यादा सक्रिय हो जाते हैं। इसलिए मोबाइल या ईमेल पर आने वाले ऑफर के लिंक की पड़ताल करने के बाद ही उसे खोलें। ठग आपको लुभावने ऑफरों से जुड़े लिंक सोशल मीडिया पर शेयर करते हैं, जिन पर क्लिक करने से आपका अकाउंट खाली हो सकता है।
दरअसल, पिछले कुछ समय से इस तरह ठगी होने की शिकायतें पुलिस के पास पहुंची हैं। इनकी जांच कर पुलिस धर पकड़ की कार्रवाई में जुटी है। साइबर पुलिस ने लोगों को सलाह दी है कि ऑनलाइन कस्टमर केयर नंबर पर फोन करते समय भी सावधानी बरतना जरूरी है। क्योंकि कस्टमर केयर बन कर ठगी होने के मामले आए हैं।
धोखाधड़ी के कई मामले कुछ इस तरह सामने आए हैं। ई-वॉलेट से संबंधित धोखाधड़ी, फोन कॉल से जुड़ी धोखाधड़ी, इंटरनेट बैंकिंग धोखाधड़ी, नकली प्रोफाइल के जरिये से होने वाली धोखाधड़ी और अलग अलग तरह के मिसलेनियस हो सकते हैं।
सार्वजनिक वाई-फाई नेटवर्क अक्सर सुरक्षित नहीं होते हैं और हैकर्स आपकी निजी और फाइनेंस से जुड़ी डेटा को चुराने के लिए इस्तेमाल किए जा सकते हैं। इसलिए, सार्वजनिक वाई-फाई पर ई-वॉलेट का यूज करते समय खरीदारी करने से बचना सबसे बेहतर तरीका हो सकता है।
यह विडियो भी देखें
अगर आप सार्वजनिक वाई-फाई पर ई-वॉलेट का इस्तेमाल करते समय खरीदारी करना चाहते हैं, तो यह तय करें कि आप जांच लें कि सुरक्षित वेबसाइट का ही इस्तेमाल कर रहे हैं। वेबसाइट के URL के शुरू में HTTPS होना चाहिए और लॉक आइकन दिखाई देना चाहिए।
ई-वॉलेट आसान और कम समय में पेमेंट करने का मोड है, लेकिन यह अहम है कि आप अपने क्रेडिट को संभाल कर रखें ताकि यह तय हो सके कि आपके ई-वॉलेट खाते को हैक या धोखाधड़ी से बचाया जा सके। अपने क्रेडिट और डेबिट कार्ड को ऐसे रख सकते हैं और अपने ई-वॉलेट खाते से पेमेंट कर सकते हैं।
इसे भी पढ़ें: ऑनलाइन पेमेंट को सुरक्षित बनाने के लिए ये टिप्स जरूर फॉलो करें
मल्टी-फैक्टर ऑथेंटिकेशन (MFA) एक सुरक्षित तरीका है जो आपके ई-वॉलेट खाते को सुरक्षित करने के लिए प्रमाणित करता है। MFA का इस्तेमाल करके, आप यह तय कर सकते हैं कि आपके ई-वॉलेट खाते का पासवर्ड आपके पास एक जगह सुरक्षित हो।
इसे भी पढ़ें: अब बिना इंटरनेट के भी कर सकते हैं UPI पेमेंट, जानें आसान प्रोसेस
अगर आप ऑनलाइन शॉपिंग कर रहे हैं तो वेबसाइट के लिंक डोमेन नाम या ईमेल एड्रेस में स्पेलिंग की गलतियों पर जरूर ध्यान दें। अगर कुछ भी संदिग्ध लगे तो क्लिक ना करें। साथ ही साइबर सेल को भी सूचित कर सकते हैं।
अगर आपको हमारी स्टोरी से जुड़े सवाल हैं, तो आप हमें आर्टिकल के ऊपर दिये गए कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे अपने सोशल मीडिया हैंडल पर शेयर करना न भूलें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए हर जिंदगी से जुड़े रहें।
Image credit: Freepik
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।