Akshaya Tritiya 2023: डिजिटल गोल्ड में निवेश करने से आपको मिलेंगे ये फायदे

गोल्ड में निवेश करने के अलग-अलग तरीके होते हैं। डिजिटल गोल्ड में निवेश करने से आपको कई तरह के फायदे होते हैं। इस लेख में हम आपको बताएंगे कि आप किस तरह से डिजिटल गोल्ड में निवेश कर सकती हैं।

 
what are benefits of investing in digital gold in hindi

सोने में निवेश करने के कई सारे तरीके होते हैं। फिजिकल गोल्ड खरीदने के साथ-साथ आप इस बार अक्षय तृतीया पर अन्य तरीकों से भी गोल्ड में निवेश कर सकती हैं। इस लेख में हम आपको बताएंगे कि अगर आप डिजिटल गोल्ड में निवेश करती हैं तो आपको कौन-कौन से फायदे मिलते हैं। तो चलिए जानते हैं।

क्या होता है डिजिटल गोल्ड?

akshaya tritiya  benefits of investing in digital gold

डिजिटल गोल्ड एक प्रकार से गोल्ड में इन्वेस्ट किया जाने वाला बॉन्ड है जो ऑनलाइन खरीदा जा सकता है। इस गोल्ड को खरीदने के बाद ग्राहक के वॉलेट में स्टोर करके रख दिया जाता है। इस गोल्ड को खरीदने के लिए आपको सिर्फ इंटरनेट और एक स्मार्टफोन की आवश्यकता होती है और डिजिटल गोल्ड को खरीदने के बाद आप अपनी मर्जी से सोने को बेच भी सकती हैं।

अगर आप डिजिटल गोल्ड खरीदना चाहती हैं, तो आप ई वॉलेट कंपनियां जैसे गूगल पे, पेटीएम, फोन पे आदि का यूज कर सकती हैं। ई-वॉलेट कंपनियां, डिजिटल गोल्ड बेचने वाली कंपनियों के लिए एक प्लेटफार्म तैयार करती है। इन गोल्ड को खरीद कर आप वॉलेट में स्टोर करके रख सकती हैं।

इसे भी पढ़ें : Investment Options: पैसे की होगी अच्‍छी बचत, महिलाएं यहां कर सकती हैं निवेश

निवेश से क्या फायदे मिलेंगे?

  • डिजिटल सोने को खरीदने का सबसे बड़ा फायदा यह है कि इस सोने को आप असली सोने में भी बदल सकती हैं। डिजिटल गोल्ड को असली सोने में बदलने के लिए आपको कुछ एक्स्ट्रा चार्ज देना होगा।
  • आपको बता दें किफाइनेंस एक्सपर्ट सीए स्वराज जैन के अनुसार निवेश किए हुए डिजिटल गोल्ड को आप सोने की बार या सिक्के में भी बदल सकती हैं। (अक्षय तृतीया के अवसर पर बेटी के लिए इन 4 तरीकों से करें निवेश)डिजिटल गोल्ड में निवेश करने के लिए कोई न्यूनतम मूल्य निर्धारित नहीं होती है। इसमें आप कम से कम रुपये के साथ भी निवेश कर सकती हैं।
  • इसके अलावा, डिजिटल गोल्ड में निवेश करते समय आपको फिजिकल गोल्ड की तरह मिलावट होने का डर नहीं रहता है। आप इसमें बिना किसी परेशानी के निवेश कर सकती हैं और आपको इसकी शुद्धता की पूरी गारंटी होती है।

इसे भी पढ़ें : आपको पता होने चाहिए निवेश से जुड़े इन 6 सवालों के जवाब

  • आपको बता दें कि डिजिटल गोल्ड में फिजिकल गोल्ड (सोने की ज्‍वैलरी) की तरह कोई मेकिंग चार्ज नहीं लगता है। डिजिटल गोल्ड में आपको गोल्ड की सुरक्षा की चिंता नहीं करनी पड़ती है। वहीं, फिजिकल गोल्ड में आपको उसे सुरक्षित जगह रखने की जिम्मेदारी होती है।

आप डिजिटल गोल्ड में निवेश करके ये सभी लाभ पा सकती हैं। अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो, तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

image credit- freepik

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP