herzindagi
fathers day special gift

Father's Day 2024 Gift Ideas: इस फादर्स डे पापा को दे सकती हैं अपने हाथों से बने ये गिफ्ट आइटम

Best Gifts For Father: फादर्स डे पर अपने डैड को खुश करने के लिए अगर आप भी कुछ गिफ्ट देने की सोच रही हैं, तो यहां से आइडिया ले सकते हैं।
Editorial
Updated:- 2024-06-12, 15:51 IST

Father's Day Customise Gift Ideas: बच्चों की परवरिश में मां के साथ-साथ पिता की भी अहम भूमिका होती है। खासकर बेटियों के लिए तो पापा ही उनके असली हीरो होते हैं। पिता से हमारा इस कदर जुड़ाव होता है कि उस फिलिंग को शब्दों में बयां करना बहुत मुश्किल होता है, लेकिन साल में एक ऐसा दिन आता है, जब हम पिता के साथ अपनी फीलिंग्‍स और प्‍यार जाहिर कर सकते हैं। वह दिन है- फादर्स डे, जो हर साल जून के तीसरे रविवार को मनाया जाता है। 

इस साल, फादर्स डे 16 जून को है। पापा का हर बच्चे के जीवन में एक अलग ही रोल होता है। हमारे लिए एक पिता ही ऐसे इंसान होते हैं, जो बिना कुछ मांगे ही अपने बच्चे की हर जरूरत का ख्याल रखते हैं। ऐसे में, फादर्स डे का दिन हमारे लिए उन्हें तोहफे देने और प्यार जताने का बेहद खास दिन होता है। अगर आप भी इस साल अपने पापा को अपने हाथों से बना गिफ्ट देना चाहती हैं, तो यहां से आइडिया ले सकती हैं।

फोटो फ्रेम बनाकर पापा को करें गिफ्ट

father's day customised gift ideas in hindi

अपने डैड की पसंदीदा तस्वीरों चुनकर, उन्हें एक सुंदर फोटो फ्रेम में सजाकर आप गिफ्ट कर सकती हैं। इसके लिए आप फ्रेम को रंगों, ग्लिटर या अन्य सजावटी वस्तुओं से सजा सकते हैं। इसके अलावा, आप फ्रेम के पीछे एक विशेष संदेश भी लिख सकते हैं। यकीनन यह तोहफा आपके पापा को स्पेशल फील करा सकता है।

इसे भी पढ़ें- Fathers Day Gift Ideas: खास मौके के लिए पापा को तोहफे में दिए जा सकते हैं ये उपहार

पापा की पेंटिंग या स्केच

father daughter sketch

अपने पापा को फादर्स डे के दिन आप पेंटिंग या स्केच बनाकर दे सकते हैं। पापा के साथ अपने बचपन की तस्वीरें बनाकर उन्हें सरप्राइज दे सकते हैं। इस पर कुछ पापा के कर्तव्य और उनके प्रेम से संबंधित कोट्स भी लिख सकते हैं। आप चाहें तो इसे फ्रेम भी करवा सकते हैं।

इसे भी पढ़ें- पिता को करवाना है स्पेशल फील, तो भारत की इन 3 जगहों पर ले जाएं घुमाने

फोटो कोलाज भी है अच्छा ऑप्शन

fathers day customised photo collage gift

बाजारों में बिकने वाले गिफ्ट्स तो सभी देते हैं। पर, आप पापा को स्पेशल फील कराने के लिए उन्हें अगर तोहफे में पुरानी तस्वीरों का कोलाज बनाकर देते हैं, तो यकिनन उन्हें बेहद पसंद आएगा। पापा के साथ की मस्ती भरी मूमेंट वाली तस्वीरों को कोलाज बनाकर देना आपके डैड के लिए बेहद खास हो सकता है।

इसे भी पढ़ें- हर साल इस दिन मनाया जाता फादर्स डे, क्यों और कैसे हुई थी इसकी शुरुआत? जानिए महत्व

 

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही,अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ

आपकी राय हमारे लिए महत्वपूर्ण है! हमारे इस रीडर सर्वे को भरने के लिए थोड़ा समय जरूर निकालें। इससे हमें आपकी प्राथमिकताओं को बेहतर ढंग से समझने में मदद मिलेगी। यहां क्लिक करें

Image credit- Amazon, Freepik

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।