
Father's Day 2025 History And Significance: पिता को समर्पित किया जाने वाला खास दिन होता है फादर्स डे। इस दिन का इंतजार बच्चों को बेसब्री से रहता है। यह दिन पिता और बच्चों के बीच अटूट बंधन को मजबूत करने के लिए अहम माना जाता है।
पिता के प्रति सम्मान और प्यार व्यक्त करने के लिए हर बच्चे फादर्स डे को बड़े ही धूमधाम से सेलिब्रेट करते हैं। जानकारी के लिए बता दें, फादर्स डे हर साल जून महीने में सेलिब्रेट किया जाता है, जो कि इस साल 15 जून को है, लेकिन क्या आपको पता है, इसे मनाए जाने के पीछे क्या वजह है और कैसे इस दिन की शुरुआत हुई थी। अगर नहीं, तो चलिए आज हम आपको फादर्स डे का इतिहास और महत्व के बारे में विस्तार से बताते हैं।

भारत सहित अन्य कई देशों में फादर्स डे जून के तीसरे रविवार को मनाया जाता है, जबकि स्पेन और पुर्तगाल में अगस्त के महीने में यह खास दिन सेलिब्रेट किया जाता है। वहीं, थाईलैंड में फादर्स डे दिसंबर के महीने में मनाया जाता है। जानकारी के मुताबिक, 1900 के दशक की शुरुआत में फादर्स डे मनाया गया था।
यह सबसे पहले पश्चिम वर्जीनिया के फेयरमोंट में 19 जून 1910 को सेलिब्रेट किया गया था। इसके अलावा, 1907 में मोनोंगाह, पश्चिमी वर्जीनिया में खान दुर्घटना हुई थी और उसमें 210 लोगों की मौत हो गई थी। इन 210 पिता के सम्मान में इस दिन को आयोजित करने का फैसला लिया गया था। फादर्स डे मनाना लग्रेस गोल्डन क्लेटन ने शुरू किया था।
इसे भी पढ़ें- इन खूबसूरत बधाई संदेश के जरिए पिता को दीजिए जन्मदिन की बधाई

मां-पापा के प्रेम और समर्पण को शब्दों में हम बयां नहीं कर सकते हैं। इसलिए पिता के प्यार और बलिदान के महत्व को समझने और उनके प्रति सम्मान व्यक्त करने के लिए एक खास दिन मनाया जाता है। यही विशेष दिन हर साल 'फादर्स डे' के तौर पर मनाया जाता है। इस अवसर पर बच्चे अपने पिता को उपहार देते हैं।
इसे भी पढ़ें- पिता को करवाना है स्पेशल फील, तो भारत की इन 3 जगहों पर ले जाएं घुमाने
इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही,अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ
आपकी राय हमारे लिए महत्वपूर्ण है! हमारे इस रीडर सर्वे को भरने के लिए थोड़ा समय जरूर निकालें। इससे हमें आपकी प्राथमिकताओं को बेहतर ढंग से समझने में मदद मिलेगी। यहां क्लिक करें
Image credit- Herzindagi
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।